Android Phone से अपने कंप्यूटर को कंट्रोल कैसे करे

Android Phone से अपने कंप्यूटर को कंट्रोल कैसे करे

हम अपने कंप्यूटर की मदद से किसी भी दूसरे कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं वह भी इंटरनेट की मदद से और एक सॉफ्टवेयर की मदद से फिर चाहे वो कंप्यूटर दुनिया में कहीं पर हो हम उसे बड़ी ही आसानी से घर बैठे इन्टरनेट की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं और उस कंप्यूटर पर कोई भी काम कर सकते हैं

इसके बारे में मैंने पहले एक पोस्ट में बताया है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने एंड्रॉयड फोन की मदद से अपने कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको एक आप की जरूरत पड़ेगी

जो कि आपको अपने फोन में इंस्टॉल करनी पड़ेगी और फिर आप बिना किसी तार के अपने कंप्यूटर से अपने फोन को कनेक्ट करके और अपने फोन को वायरलेस कीबोर्ड माउस बनाकर अपने कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी नीचे स्टेप वाइज दी गई है आप इन स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में “Unified Remote” अप्प डाउनलोड एंड इनस्टॉल कीजिये
  • अब आप अपने कंप्यूटर में”www.unifiedremote.com/download” पर जाईये वंहा आपको ग्रीनकलर का बटन है जिस पर लिखा है “लेटेस्ट सर्वर” उस पर क्लिक करके सॉफ्टवेयर डाउनलोड कीजिये .
  • अब इनस्टॉल कीजिये लेकिन इंस्टॉलिंग करते समय तो ऑप्शन को ठीक करे
  • सबसे पहले ” Window Service” को ठीक करके Next करे
  • फिर “Enable jostick Simulation” पर टिक करके सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करे
  • अब अपने फ़ोन और लैपटॉप को एक ही Wifi से कनेक्ट करे , ये बहुत जरुरी है की आपका फ़ोन और लैपटॉप एक ही Wifi से कनेक्ट होने चाहिए .
  • अब अपने मोबाइल में सॉफ्टवेर को ओपन करे , गूगल लोग इन को स्किप कर दे
  • अब आप  “i’ve Intstalled The Sever” पर क्लिक करे
  • आपको अपने कंप्यूटर का नाम दिखेगा उस पर क्लिक कीजिये
  • अब आपके सामने कुछ आप्शन आएंगे .
  1. सबसे पहले है “Basic Control” जिस से आप अपने फ़ोन को Wireless keyboard mouse की तरह इस्तेमाल कर सकते है
  2. फिर है फाइल मैनेजर जिस से आप अपने कंप्यूटर की फाइल को कंट्रोल कर सकते है या मांगे कर सकते है
  3. फिर keyboard की तरह इस्तेमाल करने का ऑप्शन है
  4. फिर आपको मीडिया कंट्रोल पैनल मिलता है जिस से आप वीडियो ऑडियो मूवी को कंट्रोल कर सकते है कंप्यूटर की वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकते है
  5. फिर हाई पावर कण्ट्रोल जिस से आप अपने कंप्यूटर को Shutdown , Restart , Sleep  मोड में कर सकते है

तो ऐसे आप अपने फोन को वायरलेस कीबोर्ड माउस बनाकर अपने कंप्यूटर पर बड़ी आसानी से काम कर सकते हैं इसके बारे में कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट करें और अगर जानकारी पसंद आए तो शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top