पशु आहार मेकिंग बिजनेस प्लान Animal Feed Making Business Plan
हर आदमी पैसे कमाने के लिए शहर की ओर भागता है किंतु ग्रामीण इलाकों में भी इतनी अपॉर्चुनिटी हैं जिनसे आप लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। लोग कहते हैं पैसे नहीं है जबकि वह किसी भी आईडिया पर काम नहीं करते जिसकी वजह से पैसा कमाना मुश्किल हो रहा है। पैसे बहुत है आइडिया की कमी है।
हर जगह अपॉर्चुनिटी का भंडार भर देखने वाली आंखें चाहिए आप ग्रामीण क्षेत्रों में भी रहकर अच्छी खासी लाखों करोड़ों रुपए की कमाई कर सकते हैं। यदि आप बिजनेसमैन की तरह हर एक सोचने लग जाएंगे तो हर चीज में आपको संभावनाएं दिखेंगे।
यदि आप ग्रामीण छात्र क्षेत्र में रह रहे हैं और सहित जाने की सोच रहे हैं तो आप गलत सोच रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र में रहकर भी पैसे बहुत कमाए जा सकते हैं। जिसका उपाय आज हम आपको बताएंगे अपने इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर पशु आहार मेकिंग बिजनेस प्लान खोल कर लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं।
बिजनेस प्लान की सारी जानकारी जानने के लिए बने रहे हमारे साथ चलिए शुरू करते हैं.
क्या है पशु आहार मेकिंग बिजनेस प्लान
What is animal feed making business plan? in Hindi – पशु आहार शब्द में ही आप छुपा हुआ है पशुओं के लिए पौष्टिक आहार बनाने का काम यह एक बिजनेस प्लान की तरह है यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे हैं और शहर में जाकर कम आने की सोच रहे हैं तो आप जल्दबाजी कर रहे हैं।
आप गांव में ही रह कर लाखों रुपए का बिजनेस शुरू कर सकते हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में पशु के लिए उनका भोजन तैयार करके आप अच्छा खासा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में पशु पाले जाते हैं जिससे कि उनके घर में दूध की समस्या ना हो पशुओं को अच्छी खुराक देने से पशु अच्छी तरह से दूध देते हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों की यही आवश्यकता है कि उनके पशुओं को अच्छा सा राशन मिल सके जिससे उनके पशु दूध ज्यादा दे सकें। आप इस समस्या का समाधान करके अच्छा खासा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। पशु आहार मेकिंग बिजनेस जिसे करने में आपको बहुत ज्यादा निवेश भी करने की जरूरत नहीं है। और आप आसानी से इस बिजनेस को करके अपने लिए आय का स्रोत बना सकते हैं ।
आधार कार्ड फ्रेंचाइजी बिजनेस प्लान
कैसे शुरू करें पशु आहार मेंकिग बिजनेस प्लान
How to start animal feeding business plan in Hindi – किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसमें कितना खर्चा आएगा उसके खरीददार कितने हैं। कितना निवेश होगा कितना काटा हुआ कितना मुनाफा होगा
सारी बातों का बिजनेस प्लान आपको पहले बनाना चाहिए। जिससे कि बिजनेस करने में कोई दिक्कत ना आए पशु आहार मेकिंग बिजनेस करने के लिए आपको क्या जरूरत पड़ेगा संसाधन मशीनरी रो मटेरियल सारी जानकारी आपकी बिजनेस प्लान में होनी आवश्यक होती है।
पशु आहार मेकिंग बिजनेस शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण बातें
Important points to start animal feed making business in Hindi – यदि आप पशु आहार मेकिंग बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान देना होगा जैसे आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पर्याप्त जमीन होनी चाहिए।
जहां पर आप अपना हम बिजनेस स्टार्ट करेंगे उसके लिए आपको जमीन की आवश्यकता पड़ेगी।
जमीन में आपका बिल्डिंग बनाना जरूरी होगा क्योंकि उसमें आपको रॉ मैटेरियल रखना पड़ेगा।
गोदाम रखना पड़ेगा मशीनरी रखनी पड़ेगी बिजली पानी की व्यवस्था होनी बेहद आवश्यक है ।
वहां आने जाने के लिए रास्ता होना आवश्यक है।
बिजनेस का रजिस्ट्रेशन लाइसेंस होना भी होना आवश्यक होता है। तभी आप बिजनेस को अच्छे लेवल पर बिना रुकावट आगे कर पाएंगे।
बिजनेस सेटअप Business setup
यदि आपकी निजी जगह है तो बहुत अच्छी बात है वहां आप बिल्डिंग बना कर बिजनेस शुरू कर सकते हैं। लेकिन आपके पास खुद की जमीन नहीं है तो आपकी राय पर भी बिल्डिंग लेकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बिल्डिंग में रॉ मैटेरियल रखने का कमरा होगा एक मशीनरी के लिए कमरा होगा।
एक छोटा सा ऑफिस आपको अपने लिए बिजनेस कर रखना पड़ेगा बिजनेस करने के लिए लाइट की जरूरत पड़ती है। लाइट ना होने की वजह से बिजनेस ना रुके इसके लिए आपको जनरेटर की भी आवश्यकता पड़ेगी जिससे कि जब लाइट ना रहे तो आप जनरेटर से भी काम कर पाए।
पशु आहार बिजनेस के लिए सामग्री
Ingredients for Animal Feed Business in Hindi – बिजनेस शुरू करने के लिए आपको रो मटेरियल की जरूरत पड़ेगी उसमें आपके पास
- गेहूं का चोकर
- चावल का चोकर
- ग्राउंडनट एक्सटेंशन
- सोयाबीन
- खांड
- कैल्शियम कार्बोनेट
- सोया ऑयल्ड केक
- मस्टर्ड केक
- विटामिन मिक्स मिनरल मिक्स
की जरूरत आपको रा मटेरियल के तौर पर जरूरत पड़ेगी।
पॉल्यूशन टेस्टिंग सेंटर बिजनेस प्लान
बिजनेस में यूज होने वाली मशीनरी
Machinery used in business in Hindi – बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास सारे जरूरी मशीनरी होने चाहिए जिनमें से आपके पास
- मिक्सर मशीन,
- ग्राइंडर मशीन
- मशीन लैबोरेट्री इक्विपमेंट
- पलवा राइजर मशीन
- पेलेटाइजिंग मशीन
आदि की आवश्यकता पड़ेगी आपके पास मशीनरी के तौर पर यह मशीन भी आपके पास होनी चाहिए बिजनेस करने के लिए आवश्यक है।
कितना आएगा खर्च
How much will it cost in Hindi – निवेश की बात करें तो यह आपके बिजनेस लेवल के ऊपर है आप कितना खर्च करना चाहते हैं। बिजनेस का लेवल कितना होना होगा यह आपके बजट के ऊपर निर्भर करता है फिर भी यदि आप बिजनेस शुरू करने वाले हैं तो इसके लिए आपको तीन से ₹400000 का बजट रखना अनिवार्य होता है। Animal Feed Making Business
इसमें बिजनेस में लगने वाली मशीनरी रॉ मैटेरियल बिजनेस सेटअप का खर्च शामिल है। इसके लिए आप सरकार से लोन भी प्राप्त कर सकते हैं सरकार ऐसे कामों के लिए लोन भी देती है मुद्रा लोन के तहत आप सरकार से बिजनेस लोन भी ले सकते हैं।
कैसे होगी कमाई
How to earn money in Hindi – एक बार बिजनेस स्टार्ट होने के बाद आपको कमाई के बारे में ज्यादा से ज्यादा सोचना पड़ता है कमाई आपकी ग्रामीण क्षेत्रों में जिनके पास पशु गाय भैंस बकरी घोड़ा या अन्य कोई भी पशु जो पालने का शौक रखते हैं। उनसे जाकर आपको अपने बिजनेस के बारे में बात करनी पड़ेगी
ग्रामीण क्षेत्रों में दूध की डेरी भी खुली होती हैं वहां पर जाकर आपको अपने बिजनेस की बात करनी पड़ेगी। आप किस रेट में अपना प्रोडक्ट भेज रहे हैं सब कुछ ग्राहकों से बताना पड़ेगा।
अपना विजिटिंग कार्ड बनवाना पड़ेगा तथा अपने स्टोर में आपको अपने बिजनेस रिलेटेड बोर्ड भी लगवाना पड़ेगा। Animal Feed Making Business
सोशल मीडिया पर भी आप अपने बिजनेस की मार्केटिंग कर सकते हैं ऐड चला सकते हैं। इससे आपके क्षेत्र में रह रहे लोगों को भी आपके बिजनेस के बारे में पता चलेगा और आप की बिक्री के चांसेस बढ़ेंगे।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पशु आहार मेकिंग बिजनेस प्लान को पढ़कर आर्टिकल में दी गई सारी जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आपको या जानकारी अच्छी लगी तो आप भी ऐसे बिजनेस में हाथ आजमा सकते हैं।
बाकी यदि आपको आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने यार दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि उन्हें भी बिजनेस प्लान की जानकारी हो सके। और यदि आपकी कोई भी समस्या है प्रश्न डाउट है इस आर्टिकल से संबंधित उसे अपने कमेंट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं। Animal Feed Making Business