टॉन्सिल की समस्या को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक दवा , home remedy for tonsils,ayurvedic treatment for recurrent tonsillitis,remedies for tonsillitis,home remedies for tonsil stones,tonsil stones in throat
जब भी बारिश या ठंड का मौसम आता है. तब हमें काफी सारी अलग-अलग प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन समस्याओं में हल्की बुखार व सर्दी जुखाम होना आम बात है. लेकिन कई बार यही सर्दी जुखाम हमें ऐसी समस्या देता है. जिससे हमें काफी दिक्कत होने लगती है.
कई बार बारिश या ठंड मौसम में गले में खराश जलन जैसी समस्या उत्पन्न होने लगती है. जिसको टॉन्सिल कहा जाता है. यह समस्या काफी खतरनाक होती है. और इससे रोगी को बोलने, खाने पीने और निगलने में दिक्कत भी होती है.
तो आज इस ब्लॉग में हम आपको टॉन्सिल क्या होता है. टॉन्सिल के कारण लक्षण और इसकी आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताने वाले हैं.
दिल का दौरा पड़ने के कारण लक्षण बचाव व उपचार
टॉन्सिल क्या होता है
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं. इस बीमारी के नाम के बारे में नहीं पता है. लेकिन लगभग ज्यादातर लोग इसी समस्या से परेशान रहते हैं. क्योंकि हमारे गले में कई मांसपेशियां होती है. और इन मांसपेशियों में कई बार इंफेक्शन आ जाता है. जिनके कारण हमारे गले की यह मांसपेशियां दर्द करने लगती है.
या इनमें सूजन और जलन होने लगती है. और इसी समस्या को टॉन्सिल्स कहा जाता है. इस समस्या के उत्पन्न होने पर हमें खाने-पीने और निकलने में भी दिक्कत होने लगती है. अगर यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है. तो इससे रोगी को बोलने में भी परेशानी होती है.
यह समस्या ज्यादातर 15 वर्ष की आयु के कम बच्चों में देखने को मिलती है. अगर आपको इस प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है. तब आप इस समस्या को घरेलू आयुर्वेदिक उपचार या आयुर्वेदिक दवाओं के जरिए भी ठीक कर सकते हैं.
टॉन्सिल्स के कारण
वैसे तो इस समस्या के उत्पन्न होने के पीछे बदलते हुए मौसम को ही माना गया है. क्योंकि कई बार यह समस्या ज्यादा ठंड या बारिश के मौसम में उत्पन्न होती है. लेकिन इसके अलावा भी काफी सारे ऐसी और कांड होते हैं. जिनके जरिए आपको यह समस्या हो सकती है. जैसे
- रोगी को वायरल इनफेक्शन जैसे जुखाम की समस्या होना
- रोगी का ज्यादा ठंडी चीजों का सेवन करना
- रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होना
- रोगी का अचानक से किसी ठंडे मौसम में चले जाना
- रोगी के गले में पहले ही किसी प्रकार की बीमारी होना
- रोगी का धूप से आते ही अचानक ठंडे पानी का पीना
- किसी गर्म चीज का सेवन करने के बाद अचानक से ठंडी वस्तु खाना
- ज्यादा बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि का सेवन करना
- रोगी के गले पर चोट लगना
- रोगी का ज्यादा मिर्च मसालेदार भोजन का सेवन करना
- रोगी का ज्यादा कठोर भोजन का सेवन करना
- रोगी का ज्यादा अंग्रेजी दवाओं का सेवन करना
इसके अलावा भी काफी सारे ऐसी और कारण होते हैं. जो कि टॉन्सिल्स की समस्या का कारण बनते हैं. लेकिन ज्यादातर यह समस्या ठंडी चीजों के सेवन या ठंडे मौसम में चले जाने के कारण होता है.
टॉन्सिल के लक्षण
यह एक ऐसी खतरनाक समस्या है. जिसकी शुरुआती समय में ही आपको इस समस्या के अपने गले में काफी सारे अलग-अलग लक्षण दिखाई देने लगते हैं. इसलिए जब भी आपको इस समस्या का कोई छोटे से छोटा लक्षण दिखाई देता है. तब आपको तुरंत इसका उपचार करना चाहिए.
- रोगी के गले में तेज दर्द होना
- रोगी को खाते पीते समय दर्द होना
- रोगी को निगलने में परेशानी होना
- रोगी के गले में लंबे समय तक खराश रहना
- रोगी को जुखाम की समस्या रहना
- रोगी के सलाइवा को निगलने में दिक्कत आना
- रोगी को लंबे समय तक सर दर्द की समस्या रहना
- रोगी की गर्दन में अकड़न आना
- रोगी को हल्का बुखार रहना
- रोगी के गले में जलन होना
- रोगी के गले और कानों के आसपास तेज दर्द होना
- रोगी का गला अंदर से छिल जाना
- रोगी को गर्म वस्तुएं खाने पर राहत महसूस होना
इसके अलावा भी समस्या उत्पन्न होने पर आपके गले में काफी सारे और इसके अलग-अलग लक्षण दिखाई दे सकते हैं. लेकिन इस समस्या में मुख्य रूप से यही लक्षण ज्यादा दिखाई देते हैं.
आंतों की कमजोरी के लिए आयुर्वेदिक दवा
टॉन्सिल की समस्या को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक दवा
अगर आप की गली में टॉन्सिल्स की समस्या उत्पन्न हो गई है. तब आप इस समस्या को आयुर्वेदिक दवाओं के जरिए भी ठीक कर सकते हैं. बहुत सारी ऐसी आयुर्वेदिक दवाएं आती है. जो कि आप को इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.
-
Baidyanath (Jhansi) Khadiradi Bati
अगर आप को गले में दर्द जलन, सूजन या निगलने में परेशानी हो रही है. तब आप ऐसी स्थिति में Baidyanath (Jhansi) Khadiradi Bati का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह गले के काफी सारे रोगों को ठीक करने में मदद करती है.
इसको काफी सारी अलग-अलग प्रकार की जड़ी बूटियों के द्वारा तैयार किया गया है. और इसका आपके शरीर के ऊपर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता
2. Basic Ayurveda Guduchi Ghana Vati
गले में टॉन्सिल्स की समस्या उत्पन्न होने के बाद में आप इस समस्या को Basic Ayurveda Guduchi Ghana Vati के जरिए भी ठीक कर सकते हैं. यह आपके गले में होने वाली काफी सारी प्रॉब्लम को दूर करती है.
इससे आपके अंदर इम्यूनिटी भी बढ़ती है. इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपके गले में होने वाली जलन इन्फेक्शन और दर्द को कम करती है
3. Baidyanath (Noida) Kafkuthar Ras Tablet
कई बार गले में टॉन्सिल्स की समस्या उत्पन्न होने पर तेज दर्द, निगलने में परेशानी और गले में सूजन जैसी समस्या उत्पन्न होती है. ऐसी स्थिति में आप Baidyanath (Noida) Kafkuthar Ras Tablet का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह आपके गले में इन्फेक्शन को दूर करती है. और आप के गले को दर्द से छुटकारा दिलाती है. इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपको कुछ ही समय में टॉन्सिल की समस्या से छुटकारा दिला देती है
4. Nature & Nurture Laooq Sapistan Khayar Shambari
गले में टॉन्सिल के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की समस्या को ठीक करने के लिए आप इस Nature & Nurture Laooq Sapistan Khayar Shambari का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी आपको टॉन्सिल की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है. और यह नेचुरल चीजों से बनाई गई है.
5. Swadeshi Ayurved Rock Salt
अगर आपको बार-बार गले में परेशानी हो रही है. तब आप ऐसी स्थिति में Swadeshi Ayurved Rock Salt का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक प्रकार का नमक ही होता है. जो कि आपके गले की किसी भी प्रकार की समस्या को ठीक करने में मदद करता है.
किसका आपके शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता यह आपके ब्लड प्रेशर को नॉर्मल बनाने में मदद करता है. और इससे आपकी हड्डी भी मजबूत होती है.
इसके अलावा भी आपके गले में टॉन्सिल्स की समस्या उत्पन्न होने पर आप काफी सारी घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. जिनमें अदरक लोंग इलाइची तुलसी जैसी चीजें शामिल हैं.
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई टॉन्सिल्स की समस्या के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारी आप पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.
टॉन्सिल की समस्या को जड़ से खत्म करने की आयुर्वेदिक दवा , home remedies for tonsils,best medicines for tonsils,ayurvedic treatment for tonsillitis,ayurvdic remedies for tonsillitis,tonsil best medicine,