MA BA BSC MSC Bcom Mcom Btech Mtech का रिजल्ट कैसे देखे
Exam चाहे b.a. हो या m.a. एग्जाम तो दोनों में ही होते हैं और रिजल्ट भी दोनों का ही आता है लेकिन बहुत बार हमें पता नहीं चलता कि हम रिजल्ट कैसे देखें या कौन सी वेबसाइट है जहां से हम अपना रिजल्ट देख सकते हैं यह दिक्कत सिर्फ b.a. या m.a. में ही नहीं दूसरी Study में भी है
और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि इंटरनेट पर आज बहुत सारी वेबसाइट बन गई है जो आपको सिर्फ आपके रिजल्ट के बारे जानकारी में देती है लेकिन ओरिजिनल रिजल्ट नहीं दिखाती तो इसी कारण स्टूडेंट आसानी से रिजल्ट नहीं देख पाता लेकिन आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कैसे आप आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
ऑनलाइन MA BA BSC MSC Bcom Mcom Btech Mtech. का रिजल्ट देखने के लिए आपके पास कुछ आसान से तरीके हैं जैसे कि आप सीधे अपने कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर उसका रिजल्ट सर्च कर सकते हैं या आप अपने या फिर आप अपने कॉलेज का नाम और जिस साल का रिजल्ट देखना है. वह सभी गूगल में सर्च कर दीजिए
तो आपको उस से संबंधित सारे रिजल्ट मिल जाएंगे और उसमें से आपको उप वेबसाइट देखनी होगी जिस पर रिजल्ट मिलने के ज्यादा संभावना है रिजल्ट मिलने की ज्यादा संभावना है.
किसी Board का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखें
MA BA BSC MSC Bcom Mcom Btech Mtech का रिजल्ट कैसे देखे
How to check MA BA BSC MSC Bcom Mcom Btech Mtech result? in Hindi – मैं यहां आपको किसी एक कॉलेज के रिजल्ट के बारे में बताऊंगा जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि कैसे आप दूसरे कॉलेज का रिजल्ट भी देख सकते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट का पता होना जरूरी है
जैसे कि अगर हम बात करें Kurukshetra University की तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.kuk.ac.in है इस वेबसाइट पर आपको कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से संबंधित सारी जानकारी नोटिस समय-समय पर मिलते रहते हैं अगर आपको कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए
तो आप इस वेबसाइट से बड़ी आसानी से ले सकते हैं तो इसी तरह आप इस वेबसाइट से रिजल्ट की जानकारी भी ले सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले जाना है कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर.
इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाते ही आपको Left Side (⇐ )और रिजल्ट का ऑप्शन दिखेगा जैसा कि ऊपर फोटो में दिखाया गया है रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने सभी रिजल्ट आ जाएंगे जो रिजल्ट Available होंगे वही रिजल्ट यहां पर दिखायेगा बाकी रिजल्ट आपको यहां पर देखने को नहीं मिलेंगे.
जिस भी स्तर का रिजल्ट आपको देखना है उस पर क्लिक करे क्लिक करते ही वो रिजल्ट डाउनलोड हो जायेगा .इस तरह आप किसी भी कॉलेज का रिजल्ट देख सकते हैं .नीचे आपको कुछ collage और विश्वविद्यालयों के नाम दिए गए हैं
जिन पर क्लिक करके आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं इसके अलावा आपको किसी कॉलेज के बारे में पता है उसकी वेबसाइट के बारे में पता है तो आप नीचे कमेंट में उसका पता बता सकते हैं.
- MDSU
- RCUB
- L N Mithila University Result
- CSJM Kanpur University Result
- Rajasthan University
- RRBMU
- MGSU
अगर आपको आपके कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट का नहीं पता तो आप Google में अपने कॉलेज का नाम और b.a. और जिस भी सेमेस्टर का रिजल्ट देखना है वह कंप्लीट सर्च कर दीजिए जैसे
“mdu ba result 5th sem 2017”
जैसा कि ऊपर फोटो में आप देख सकते हैं सबसे पहले ही MDU की ऑफिशियल वेबसाइट आ गई है तो आपको Google सर्च के रिजल्ट में यह देखना है कि कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है
जो भी आपको लगे कि यह ऑफिशियल है आपको उसी वेबसाइट पर क्लिक करना है नहीं तो अगर आप दूसरी वेबसाइट पर जाओगे तो आपको वहां पर कोई रिजल्ट नहीं मिलेगा और आपका समय भी बर्बाद हो जाएगा.
इसी तरह हम कोई और उदहारण ले ले है जैसे
“mgkvp result ba 2017”
जैसा कि आप इस फोटो में भी देख सकते हैं कॉलेज के नाम के साथ में b.a. नाम लिखकर सर्च करने से भी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट सबसे ऊपर दिखाई दे रही है तो आपको कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर क्लिक करना है और आगे आपको सभी रिजल्ट की लिस्ट मिल जाएगी वहां से आपको जो भी रिजल्ट देखना है वह रिजल्ट आप देख सकते हैं.
अगर आप किसी भी कॉलेज का विश्वविद्यालय का रिजल्ट देखना चाहते हैं और वह नहीं मिला वह नीचे कमेंट करके हमें बताएं हम आपको पुलिस का रिजल्ट देखने में आपकी मदद करेंगे.