Bihar Daroga Model Set in Hindi

Bihar Daroga Model Set in Hindi

Central Selection Board of Constable Bihar Daroga की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है ताकि वह इस परीक्षा की तैयारी सबसे अच्छी कर सके तो जो उम्मीदवार Central Selection Board of Constable Bihar Daroga की तैयारी कर रहा है.

उसके लिए हमारी इस पोस्ट में Central Selection Board of Constable Bihar Daroga परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जिन्हें आप ध्यानपूर्वक पढ़ें यह प्रशन पहले भी Central Selection Board of Constable Bihar Daroga की काफी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं.  bihar police daroga previous year question paper, bihar daroga question bank, bihar daroga previous year question pdf, bihar daroga previous year question paper, bihar daroga question, bihar daroga question bank pdf,

Bihar Daroga Model Set in Hindi

उपभोक्ता कानून, 1986 क्यों अपनाया गया?
(A) उपभोक्ताओं को बेईमानी से बचाने के लिए
(b) उपभोक्ताओं को सुरक्षा अधिकार प्राप्त कराने के लिए
(c) ग्राहकों की शिकायतों का सरल, द्रुत और कम खर्च में निपटारा करने के लिए
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

उपर्युक्त सभी

‘शैशव’ शब्द कौन-सा संज्ञा पद है?
(A) भाववाचक
(b) जातिवाचक
(c) व्यक्तिवाचक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

भाववाचक

हीराकुंड नदी परियोजना किस नदी पर
(A) महानदी
(b) दामोदर नदी
(c) गंगा नदी
(d) कोसी नदी

Answer

महानदी

निम्नलिखित में से कौन बायोमास ऊर्जा का उदाहरण नहीं है?
(A) लकड़ी
(b) गोबर
(c) परमाणु ऊर्जा
(d) कोयला

Answer

परमाणु ऊर्जा

कर्क रेखा निम्नलिखित में से किस राज्य से नहीं गुजरती है?
(A) राजस्थान
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) त्रिपुरा

Answer

ओडिशा

KWH (किलोवॉट आवर) किसकी इकाई है?
(A) त्वरण
(b) वेग
(c) शक्ति
(d) ऊर्जा

Answer

ऊर्जा

भारत में प्रथम रेल टर्मिनल कौन है?
(A) बांद्रा टर्मिनल
(b) बोरीबंदर
(c) छत्रपति शिवाजी टर्मिनल
(d) ठाणे रेलवे स्टेशन

Answer

छत्रपति शिवाजी टर्मिनल

लार्वा की कुछ परिवर्तनों के जरिये वयस्क में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(A) वृद्धि
(b) कायान्तरण
(c) (A) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

कायान्तरण

अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार के सन्दर्भ में डंपिंग का क्या अर्थ है?
(A) माल को केवल सस्ती कीमतों पर पुनः आयात करने के लिए निर्यात करना
(b) अवर गुणवत्ता के सामानों का निर्यात करना
(c) उत्पादन की वास्तविक लागत से कम या उसके घरेलू बाजार के मूल्य के नीचे की कीमतों पर निर्यात करना
(d) कर भुगतान किए बिना निर्यात करना

Answer

उत्पादन की वास्तविक लागत से कम या उसके घरेलू बाजार के मूल्य के नीचे की कीमतों पर निर्यात करना

बौद्ध धर्म के संस्थापक कौन थे?
(A) महावीर
(b) गुरुनानक
(c) गौतम बुद्ध
(d) कबीर

Answer

गौतम बुद्ध

“Mala Looks Pretty.” Give the correct Antonym of the word ‘Pretty’ as used in the above sentence.
(A) Sine
(b) Rough
(c) Ugly
(d) Tough

Answer

Ugly

भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार का कौन सा संगठन है?
(A) केन्द्रीय सतर्कता आयोग
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) नौकरशाही
(d) केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)

Answer

केन्द्रीय सतर्कता आयोग

परमाणु ऊर्जा प्राप्त करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) कॉपर
(b) यूरेनियम
(c) कोयला
(d) बॉक्साइट

Answer

यूरेनियम

वनों के वितरण को दिखाने वाला मानचित्र कौन सा है?
(A) प्रयोगात्मक
(b) राजनैतिक
(c) थिमैटिक
(d) भौतिक परीक्षा आधारित)

Answer

थिमैटिक

आर्यभट्ट एक महान थे।
(A) राजनीतिज्ञ
(b) खगोलशास्त्री एवं गणितज्ञ
(c) प्रशासक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

खगोलशास्त्री एवं गणितज्ञ

यदि M/2 = 6, तो M= ?
(A) 14
(b) 17
(c) 15
(d) 16

Answer

16

अधिकरण’ कारक के चिह्न हैं
(A) से
(b) का, के, की
(c) में, पै, पर
(d) को, के लिए

Answer

में, पै, पर

यदि किसी तत्व की परमाणु संख्या 16 और द्रव्यमान संख्या 32 हो, तो न्यूट्रॉनों की संख्या कितनी होगी?
(A) 48
(b) 32
(c) 16
(d) 8

Answer

16

Fill in the blank: He travels
(A) by
(b) with
(c) at
(d) on

Answer

by

निम्न में से कौन सा शून्य को नहीं दर्शाता car.
(A) 2/0
(b) 1×0
(c) 0x0
(d) (10-10)/2

Answer

2/0

पढ़ना’ शब्द किस प्रकार की क्रिया है?
(A) सकर्मक
(b) द्विकर्मक
(c) अकर्मक
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

सकर्मक

भारत में रबड़ का उत्पादन करने वाला अग्रणी राज्य है
(A) जम्मू एवं कश्मीर
(b) बिहार
(c) केरल
(d) राजस्थान

Answer

केरल

परमाणु के केन्द्र के चारों ओर इलेक्ट्रॉन बिना ऊर्जा खोए वृत्ताकार पथ पर घूमता है।” यह किसने कहा?
(A) बोहर
(b) चैडविक
(c) रोंट्जन
(d) रदरफोर्ड

Answer

बोहर

(a + b) + (a-b) का मान होगा
(A) 2a2 – 2b2
(b) 2(a-b)
(c) 2(a + b)
(d) 2a + 2b

Answer

समीकरण V = u + at क्या जानकारी देता
(A) वेग स्थिति (Position) का एक फंक्शन है
(b) वेग समय का एक फंक्शन है
(c) वेग स्थिति एवं समय का एक फंक्शन
(d) स्थिति समय का एक फंक्शन है।

Answer

वेग समय का एक फंक्शन है

“राजनीति कभी धर्म से अलग नहीं हो सकती।” यह किसने कहा था?
(A) नेहरू
(b) जाकिर हुसैन
(c) महात्मा गाँधी
(d) इन्दिरा गाँधी

Answer

महात्मा गाँधी

लोकतंत्र का सबसे बुनियादी परिणाम है
(A) नागरिकों के प्रति जवाबदेही
(b) महत्वपूर्ण निर्णय लेना
(c) शक्तिशाली शासन
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

नागरिकों के प्रति जवाबदेही

भारतीय अर्थव्यवस्था में परिवहन का सर्वप्रमुख साधन कौन है?
(A) राजमार्ग
(b) जलमार्ग
(c) रेलवे
(d) एयरवेज

Answer

राजमार्ग

पयोधि’ शब्द निम्न में किसका पर्यायवाची है?
(A) वारि
(b) समुद्र
(c) दूध
(d) अमृत

Answer

समुद्र

निम्न में से सही कथन है
(A) तेल पानी में मिल जाता है
(b) स्टोन पानी में घुलनशील है
(c) पत्थर पारदर्शी और कांच अपारदर्शी है
(d) चीनी पानी में घुलनशील है।

Answer

चीनी पानी में घुलनशील है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं
(A) फ्रांस, रूस, जापान, चीन और भारत
(b) श्रीलंका, बांग्लादेश, फ्रांस, चीन और जापान
(c) भारत, पाकिस्तान, चीन, अमेरिका और श्रीलंका
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, यूके, फ्रांस और चीन

Answer

संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, यूके, फ्रांस और चीन

GST लागू करने वाला पहला राज्य कौन
(A) महाराष्ट्र
(b) असम
(c) दिल्ली
(d) तमिलनाडु

Answer

असम

संस्कृत के जो शब्द मूल रूप से हिन्दी में प्रयोग किए जाते हैं, उन्हें कहते हैं
(A) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

तत्सम

हिन्दी साहित्य का सबसे प्रसिद्ध उपन्यासकार किसे माना जाता है?
(A) महादेवी वर्मा
(b) दिनकर
(c) सुभद्राकुमारी चौहान
(d) मुंशी प्रेमचंद

Answer

मुंशी प्रेमचंद

अगर घनाभाकार डिब्बे की लम्बाई 2ab, चौड़ाई 3ac और ऊँचाई 2ac है, तो उसका आयतन क्या होगा? ।
(A) 12a bc2
(b) 12a bc
(c) 12a bc
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

12a bc2

दास कैपिटल’ पुस्तक का लेखक कौन
(A) रूसो
(b) कार्ल मार्क्स
(c) गुटेनबर्ग
(d) टॉल्सटॉय

Answer

कार्ल मार्क्स

अमरबेल किसका उदाहरण है?
(A) स्वपोषक
(b) परपोषक
(c) परजीवी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

ब्रिटिश शासन के दौरान भारतीय हस्तशिल्पों के क्षय का प्रमुख कारण रहा
(A) कम कीमत वाली मशीनों का विकास
(b) भेदभावपूर्ण टैरिफ नीति
(c) दोनों (A) और (b)
(d) न तो (A) और न (b)

Answer

दोनों (A) और (b)

वसीय पदार्थ ज्यादा खाने से क्या होता है?
(A) मोटापा
(b) कमजोरी
(c) वजन में कमी
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

मोटापा

शिक्षा का अधिकार अधिनियम कब लागू हुआ?
(A) 2005 ई.
(b) 4 अगस्त, 2009
(c) 2004 ई.
(d) 1990 ई.

Answer

4 अगस्त, 2009

तीन ओर से घिरे भू–भाग को क्या कहा जाता है?
(A) तट
(b) द्वीप
(c) प्रायद्वीप
(d) इनमें से कोई नहीं सॉल्व्ड पेपर-22-10-2017 |

Answer

प्रायद्वीप

निम्नलिखित में से कौन-सी किसानों के लिए कल्याणकारी योजना नहीं है?
(A) किसान क्रेडिट कार्ड योजना
(b) एस.एच.जी. बैंक लिंकेज कार्यक्रम
(c) राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना
(d) कर्मचारी रेफरल योजना

Answer

कर्मचारी रेफरल योजना

वह गुण, जिस कारण कोई पदार्थ वायुमंडल से नमी सोख लेता है, कहलाता है
(A) निर्जलीकरण
(b) प्रस्वेदन
(c) निथारना
(d) आसवन

Answer

प्रस्वेदन

Change the noun ‘Application’ into its verb form:
(A) Applicant
(b) Appliance
(c) Applicable
(d) Apply

Answer

Apply

Find the suitable adjective of the given word: AFFECTION
(A) Affectionate
(b) Affect
(c) Affectionately
(d) Affecting

Answer

Affectionate

वृद्धि का सही विलोम है
(A) अति वृद्धि
(b) अवृद्धि
(c) अल्पवृद्धि
(d) क्षय

Answer

क्षय

Fill in the blanks with suitable Gerund: I am averse to .
(A) drink
(b) drank
(c) be drunk
(d) drinking

Answer

drinking

Fill in the blanks with right infinitive: It is not easy all people.
(A) please
(b) pleasing
(c) to be pleased
(d) to please

Answer

to please

निम्न में से कौन-सी एक अधातु है?
(A) Co
(b) Fe
(c) F
(d) Na

Answer

F

‘त’ का उच्चारण होता है
(A) कंठ से
(b) दाँत से
(c) तालू से
(d) मूर्धा से

Answer

दाँत से

भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन
(A) वेस्टर्न घाट
(b) अरावली
(c) हिमालय
(d) सतपुड़ा

Answer

अरावली

किसान कॉल सेंटर का शुभारंभ कब हुआ था?
(A) जुलाई, 2000
(b) मार्च, 2002
(c) मार्च, 2004
(d) 21 जनवरी, 2004

Answer

21 जनवरी, 2004

हिमालय के सबसे दक्षिणी भाग को क्या कहा जाता है?
(A) शिवालिक
(b) हिमाद्री
(c) हिमालय
(d) त्रिकूट

Answer

शिवालिक

एक आदर्श ईंधन वह है, जो
(A) सस्ता हो
(b) कम प्रदूषण फैलाने वाला हो
(c) उच्च ऊष्मीय मान वाला हो
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

उपर्युक्त सभी

हिन्दी भाषा में व्यंजनों की कुल संख्या
(A) 35
(b) 33
(c) 45
(d) 55

Answer

33

बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजनाएँ आधुनिक भारत के मंदिर हैं।” यह किसने कहा था?
(A) महात्मा गाँधी
(b) इंदिरा गाँधी
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

पंडित जवाहरलाल नेहरू

पौधे प्रकाश संश्लेषण के दौरान कौन सी गैस मुक्त करते हैं?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन
(c) मिथेन
(d) ऑक्सीजन

Answer

ऑक्सीजन

एग्रोस्टॉलॉजी (Agrostology) के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है?
(A) कृषि विज्ञान
(b) पादप
(c) घास
(d) निमेटोड्स

Answer

घास

पानी को रोगाणु मुक्त करने के लिए किस रसायन का उपयोग किया जाता है?
(A) क्लोरीन
(b) ओजोन
(c) कैल्सियम ऑक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

क्लोरीन

यीस्ट (Yeast) के द्वारा शर्करा का एल्कोहल में परिवर्तन कहलाता है
(A) किण्वन
(b) पाश्च्यूरीकरण
(c) अल्कोहलियम
(d) उपर्युक्त सभी

Answer

किण्वन

दक्षिण-पश्चिम मानसून में हवा किस ओर बहती है?
(A) भूमि से समुद्र की ओर
(b) समुद्र से भूमि की ओर
(c) कभी भूमि से समुद्र की ओर, कभी समुद्र से भूमि की ओर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

समुद्र से भूमि की ओर

मानव खोपड़ी में हड्डियों की संख्या कितनी होती है?
(A) 16
(b) 20
(c) 29
(d) 22

Answer

29

9.8 किग्रा. को ग्राम में बदलें
(A) 98000 ग्राम
(b) 9800 ग्राम
(c) 980 ग्राम
(d) 0.98 ग्राम

Answer

9800 ग्राम

प्रतिरोध का SI मात्रक होता है
(A) कैण्डेला
(b) हेनरी
(c) वोल्ट
(d) ओम

Answer

ओम

भरपेट’ में कौन – सा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(b) द्विगु
(c) द्वन्द्व
(d) बहुव्रीहि

Answer

अव्ययीभाव

निम्नलिखित में से कौन – सा देश गंगा को साफ करने में अहम भूमिका निभा रहा है?
(A) जर्मनी
(b) जापान
(c) दक्षिण कोरिया
(d) ब्रिटेन

Answer

जर्मनी

कवि’ शब्द का स्त्रीलिंग रूप है
(A) कवित्री
(b) कवियत्री
(c) कवयित्री
(d) कवितृ

Answer

कवयित्री

पोलियो और चेचक रोग होता है
(A) जीवाणुओं के संक्रमण के कारण
(b) प्रोटोजोअन संक्रमण के कारण
(c) एलर्जी के कारण
(d) विषाणुओं (वायरस) के संक्रमण के कारण

Answer

विषाणुओं (वायरस) के संक्रमण के कारण

क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है
(A) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश

Answer

राजस्थान

पौधों में जल का परिवहन होता है
(A) जाइलम द्वारा
(b) फ्लोएम द्वारा
(c) तना द्वारा
(d) पुष्पों के द्वारा

Answer

जाइलम द्वारा

Find the correct Adverb form of ‘Affection’.
(A) Affectionate
(b) Affect
(c) Affectionately
(d) Affluent

Answer

Affectionately

मीथेन (CH ) में किस प्रकार का बंध (Bond) है?
(A) एकल
(b) डबल
(c) ट्रिपल
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

एकल

Central Selection Board of Constable Bihar Daroga परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में bihar daroga previous year question book, bihar daroga practice set, bihar daroga pt previous year question paper pdf in hindi, bihar daroga pt previous year question paper pdf, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top