कंप्यूटर की Input Output डिवाइस कौन सी है
हमारे कंप्यूटर में बहुत सारी डिवाइस लगा सकते है. जिनमे से कौन सी इनपुट की तरह काम करती है और कौन सी आउटपुट डिवाइस का काम करता है. लेकिन कुछ डिवाइस ऐसे भी है जो इनपुट और आउटपुट दोनों का काम करता है .आज हा इस पोस्ट में उन सभी देवीचे की बात करेंगे जो इनपुट का काम करती और आउटपुट का काम करती है .
इनपुट डिवाइस वो होती है , जिस से कुछ डाटा कंप्यूटर में जाता है . जैसे कीबोर्ड , कुछ टाइप करते है तो वो डाटा भी कंप्यूटर में जाता है तो ये इनपुट डिवाइस है . और आउटपुट जैसे हैडफ़ोन हम कुछ म्यूजिक सुनते है तो कंप्यूटर से हैडफ़ोन में साउंडआएगी तो ये आउटपुट डिवाइस हुई.
कंप्यूटर की Input Output डिवाइस कौन सी है
Which is the Input Output device of computer? in Hindi आपसे कभी ना कभी यह सवाल पूछा जाता होगा कि कंप्यूटर की इनपुट डिवाइस कौन सी है या कंप्यूटर की आउटपुट डिवाइस कौन सी है
या कोई ऐसी डिवाइस हो जो इनपुट का भी काम करें और आउटपुट का भी काम करें तो इसके लिए आपको सबसे पहले जानना होगा कि आखिर इनपुट डिवाइस कौन सी होती है और यह इनपुट क्यों होती है और आउटपुट डिवाइस कौन सी होती है और यह आउटपुट डिवाइस क्यों होती है.
What Is Computer | Computer Information In Hindi
Input Device क्या होती है
जब हम कंप्यूटर के अंदर जिस डिवाइस की मदद से सिगनल या Data भेजते हैं उस डिवाइस को हम इनपुट डिवाइस कहते हैं क्योंकि वह कंप्यूटर के अंदर Signal भेज रही है इसलिए वह इनपुट डिवाइस है. जैसे
Trackballs – ट्रैकबॉल
ट्रैकबॉल कंप्यूटर हार्डवेयर का इनपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर स्क्रीन पर एक तरह से कर्सर ( Cursor) का कार्य है. ये एक प्लास्टिक के बक्से में एक बॉल की तरह दिखाई देने वाला यंत्र है. जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर स्क्रीन पर पॉइंट करने के लिए किया जाता है इसका इस्तेमाल आप अपने हाथ की ऊँगली या फिर अंगूठे से आसानी से कर सकते हो.
इसके अंदर लगा डिटेक्टर आपके द्वारा डाले गये निर्देश को पढता है और उसी आधार पर काम करता है. माउस की तरह आपको ट्रैकबॉल को नही हिलाना पड़ता बल्कि आपको सिर्फ इसकी बॉल पर अपने हाथ की ऊँगली को फेरना पड़ता है.
Barcode reader – बारकोड रीडर
एक बार कोड रीडर कंप्यूटर हार्डवेयर का वो इनपुट डिवाइस है कोड रीडर का इस्तेमाल उन जानकारियों को पढ़ना होता है जिनको बार कोड में दिया जाता है और इन्हें प्राइस स्कैनर भी कहा जाता है बार कोड रीडर एक इनपुट डिवाइस है। बार कोड विभिन्न चौड़ाई की काली पट्टियां होती है
और उसकी चौड़ाई और दो पट्टियों के बीच की दूरी के हिसाब से उनमे सूचनाएं रहती हैँ इन सूचनाओ को बार कोड रीडर की की सहायता से कंप्यूटर में डालकर उत्पाद , वस्तु का प्रकार आदि का पता लगाया जाता है।
Joystick – जॉयस्टिक
Gamepad – गेमपैड वीडियो गेम्स खेलने के इस्तेमाल में आने वाला इनपुट डिवाइस (Input Device) है इसका इस्तेमाल कंप्यूटर पर खेल खेलने के लिये किया जाता है और वैसे तो कंप्यूटर के सारे खेल की-बोर्ड द्वारा खेले जा सकते है परन्तु कुछ खेल स्पीड खेले जाते है उन खेलो में अच्छे कण्ट्रोल के लिए जॉयस्टिक का प्रयोग किया जाता है |
Keyboard – कीबोर्ड
कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है। कीबोर्ड का प्रयोग कंप्यूटर में डाटा डालने के लिए किया जाता है की-बोर्ड को टेक्स्ट तथा कैरेक्टर इनपुट करने के लिये डिजाइन किया गया हैं कम्प्युटर Keyboard की बनावट भी एक Typewriter के Keyboard की तरह ही होती है. इसमें भी वही सब keys होती है
जो एक Typewriter में होती है. इसके अलावा कम्प्युटर Keyboard में कुछ अतिरिक्त keys भी होती है. वर्तमान समय में जिन Keyboard का use किया जाता है, वे अधिकतर ‘QWERTY’ होते है
इसमें लगभग 108 Keys होती हैं| की-बोर्ड में कई प्रकार की कुंजियाँ (Keys) होती है जैसे- अक्षर (Alphabet), नंबर (Number), चिन्ह (Symbol), फंक्शन की (Function Key), एर्रो की (Arrow Key) व कुछ विशेष प्रकार की Keys भी होती हैं|
MIDI keyboard – मिडी कीबोर्ड
एक मिडी कीबोर्ड भी एक इनपुट डिवाइस है एक पियानो-शैली वाला उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस कीबोर्ड है यह एक पियानो-शैली वाला कीबोर्ड है जिसका प्रयोग MIDI सिग्नल या कमांड को यूएसबी या मिडी केबल पर भेजने के लिए किया जाता है
Mouse (pointing device) – माउस (पॉइंटिंग डिवाइस)
माउस एक इनपुट डिवाइस है जिसे प्वाइंटिंग डिवाइस के नाम से भी जाना जाता है एक माउस में 2 या 3 बटन हो सकते हैं। जिन्हें दायां बयां तथा मध्य बटन कहा जाता है और माउस की सहायता से हम की-बोर्ड का प्रयोग किये बिना अपने कंप्यूटर को नियंत्रित कर सकता है माउस को हिलाने पर स्क्रीन पर Pointer Move करता है
माउस के नीचे एक रबर का बाल लगा होता है जब किसी माउस पैड पर माउस को घुमाया जाता है या हिलाया जाता है तो यह रबर का बॉल घूमता है तथा उसकी गति और दिशा मॉनीटर पर माउस पॉइंटर की गति और दिशा में परिवर्तित हो जाती है
Scanner – स्कैनर
स्कैनर कंप्यूटर सिस्टम में एक इनपुट डिवाइस होता है | स्कैनर एक ऐसा डिवाइस है जिसके द्वारा हम पेपर, मैगज़ीन या किसी भी फिजिकल फॉर्मेट से इमेज को कंप्यूटर के फाइल के फॉर्म में बदलते हैं और स्कैनर मुख्य लाभ यह है कि User को सूचना टाइप नहीं करनी पड़ती हैं
अपने स्कैनर को आप कंप्यूटर से USB, Firewire, Parallel और SCSI से जोड़ सकते हो. स्कैनर कई प्रकार के मिलते है और इनका इस्तेमाल ब्लैक और वाइट या फिर रंगीन डाटा को स्कैन करने के लिए किया जाता है|
Webcam – वेबकैम
वेबकैम एक हार्डवेयर इनपुट डिवाइस है ज्यादातर लैपटॉप में वेबकैम साथ में लगा हुआ आता है या आप इसे किसी केबल के साथ कंप्यूटर के USB पोर्ट से जोड़ सकते हो इसका इस्तेमाल ज्यादातर इन्टरनेट की मदद से विडियो पर बात करने के लिए किया जाता है
और वेबकैम आपको इन्टरनेट के जरिये किसी व्यक्ति की पिक्चर या फिर विडियो से जुड़ने की सुविधा देता है जिसे विडियो चैटिंग भी कहते है.
Touchpads – टचपैड
टचपेड कंप्यूटर हार्डवेयर का एक इनपुट डिवाइस है इसको कई नाम से जाना जाता है जैसे ; Glide Pad, Glide Point, Pressure Sensitive Tablet और Track pad भी कहा जाता है लैपटॉप में इन्हें माउस की जगह इस्तेमाल किया जाता है और ये लैपटॉप में कर्सर ( Cursor ) को हिलाने के लिए और चिन्हित करने के लिए इस्तेमाल किये जाते है.
टचपेड को आप अपने हाथो की ऊँगली से आसानी से कर इस्तेमाल कर सकते हो. जिस दिशा में आप अपने हाथ की ऊँगली को हिलाते हो, उसी दिशा में टचपेड कर्सर को हिलाता है और जिस तरह सभी माउस में 2 बटन होते है उसी तरह से टचपेड में भी 2 बटन दिए होते है, पहला लेफ्ट क्लिक और दूसरा राईट क्लिक.
इनका इस्तेमाल बिलकुल माउस में दिए बटन की तरह ही किया जाता है. इसके अलावा कुछ टचपेड में आपको ऊपर नीचे जाने के लिए स्क्रॉल ( Scroll ) का आप्शन भी दिया होता है जो माउस में दिए स्क्रॉल चक्र की तरह कार्य करता है.
Pen Input – पेन इनपुट
पेन कंप्यूटर हार्डवेयर में इनपुट डिवाइस है पेन इस्तेमाल कंप्यूटर में जानकारी डालने के लिए किया जाता है वैसे लाइट पेन (Light Pen) का प्रयोग कंप्यूटर स्क्रीन पर कोई चित्र या ग्राफिक्स बनाने में किया जाता है इनके इस्तेमाल के लिए आपके कंप्यूटर में एक खास ऑपरेटिंग सिस्टम का होना जरूरी है, जो हैण्डराइटिंग( Handwriting ) को समझता हो.
इस सॉफ्टवेर के होने पर ही आप अपने कंप्यूटर या टेबलेट पर टाइप करने की जगह कुछ लिख सकते हो. ये हाथ में पकड़ कर इस्तेमाल किये जाने वाले यन्त्र होते है. जो पेन के आकर के होते है
Electronic Whiteboard – इलेक्ट्रॉनिक व्हाईटबोर्ड
एक इंटरैक्टिव व्हाईटबोर्ड (आईडब्ल्यूबी) एक बड़ी इंटरैक्टिव डिस्प्ले है यह एक प्रकार का स्टैंडअलोन टचस्क्रीन कंप्यूटर होता है जो बहुत से काम में इस्तेमाल किया जाता है जैसे बहुत बड़ी क्लासेज में या बिज़नस मीटिंग हॉल में या प्रसारण स्टूडियो में इस्तेमाल किया जाता है एक प्रोजेक्टर से कंप्यूटर को कण्ट्रोल करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.
- Video Capture Hardware – वीडियो कैप्चर हार्डवेयर
- Microphone – माइक्रोफोन
- Graphics Tablets – ग्राफिक्स गोलियाँ
- Digital camera – डिजिटल कैमरा
Input /Output Device क्या होती है
जो डिवाइस कंप्यूटर से सिग्नल लेती हुई है और कंप्यूटर को सिग्नल देती भी है उस डिवाइस को हम इनपुट और आउटपुट डिवाइस कहते हैं क्योंकि उस डिवाइस की मदद से हम कंप्यूटर में डाटा लेवी रहे हैं वह डाटा को वापस Send भी कर रहे हैं
- All In One Printer
- Pendrive
- FAX
- Modems
- Network cards
- Touch Screen
Output Device क्या होती है
जब कोई डिवाइस कंप्यूटर से सिग्नल बाहर भेजती है तो उस डिवाइस को हम आउटपुट डिवाइस कहते हैं इस तरह की बहुत सारी डिवाइस हैं जैसे कि स्पीकर यह साउंड सिग्नल को कंप्यूटर से बाहर भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसलिए यह कंप्यूटर की एक आउटपुट डिवाइस है
इसी तरह प्रिंटर जब हम कोई भी डॉक्यूमेंट या फोटो को प्रिंट करना चाहते हैं तो उसके लिए हमें कंप्यूटर से प्रिंटर में सिग्नल भेजना पड़ता है और तब हमें प्रिंटआउट मिलता है तो प्रिंटर भी एक आउटपुट डिवाइस है.
- Monitor (LED, LCD, CRT etc)
- Printers (all types)
- Plotters
- Projector
- LCD Projection Panels
- Computer Output Microfilm (COM)
- Speaker(s)
- Head Phone
- Visual Display Unit
- Microfiche
इस पोस्ट में आपको input device kya hai, output device kya hai, output kya hai, output device explain in hindi, definition of input and output device in hindi इनपुट और आउटपुट डिवाइस के 10 उदाहरण इनपुट डिवाइस के उदाहरण आउटपुट डिवाइस के प्रकार आउटपुट डिवाइस परिभाषा
आउटपुट डिवाइस के नाम output devices in hindi इनपुट एंड आउटपुट डिवाइस आउटपुट डिवाइस सूची के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें
very nice
very nice
Good job
Hmm this is very easy & good posting
Pointig device ke nam
Pointig device ke nam
Thankd
Thankd
NICE.
NICE.
Output device
Output device
The first step is usually to conduct searching and restrict over
a few good computer repair Brisbane companies. Boys toys originates to mean something that makes boys happy that they’ll buy, swap share look at enjoy admire exhibit etc.
For better field management practices farmers require
information to become regular and exact within the field.
The first step is usually to conduct searching and restrict over
a few good computer repair Brisbane companies. Boys toys originates to mean something that makes boys happy that they’ll buy, swap share look at enjoy admire exhibit etc.
For better field management practices farmers require
information to become regular and exact within the field.
2-Reduced Power Consumption – CRT style monitors are energy hogs when compared to the LCD monitors that undertake only 1U (1.
Install – Aware’s unique Web – Aware Installation technology can be
used to isolate application runtimes through the main setup
program, while still providing a self contained installer that work well without mandating an Internet
connection. The software unlocking solution works well with 2G i – Phones nevertheless the
negative thing is, since it is programmed, are many bugs.
2-Reduced Power Consumption – CRT style monitors are energy hogs when compared to the LCD monitors that undertake only 1U (1.
Install – Aware’s unique Web – Aware Installation technology can be
used to isolate application runtimes through the main setup
program, while still providing a self contained installer that work well without mandating an Internet
connection. The software unlocking solution works well with 2G i – Phones nevertheless the
negative thing is, since it is programmed, are many bugs.
Bahut achha bhai
Vry good line
अईटपुट नडवाआस (Output Device) हाडथवेयर (Hardware) का एक ऄवयव ऄथवा कंप्यूटर का मुख्य भ नतक भाग है नजसे छुअ जा सकता है, यह सूचना के क्रकसी भी भाग तथा सूचना के क्रकसी भी प्रकार जैसे ध्वनन (Sound), डाटा (Data), मेमोरी (Memory), अकृनतयााँ (Layout) आत्याक्रद को प्रदर्मशत कर सकता हैं| “वे ईपकरण नजनके द्वारा कंप्यूटर से प्राप्त पररणामों को प्राप्त क्रकया जाता है अईटपुट नडवाआसेज कहलाते हैं| ”
अईटपुट नडवाआस (Output Device) हाडथवेयर (Hardware) का एक ऄवयव ऄथवा कंप्यूटर का मुख्य भ नतक भाग है नजसे छुअ जा सकता है, यह सूचना के क्रकसी भी भाग तथा सूचना के क्रकसी भी प्रकार जैसे ध्वनन (Sound), डाटा (Data), मेमोरी (Memory), अकृनतयााँ (Layout) आत्याक्रद को प्रदर्मशत कर सकता हैं| “वे ईपकरण नजनके द्वारा कंप्यूटर से प्राप्त पररणामों को प्राप्त क्रकया जाता है अईटपुट नडवाआसेज कहलाते हैं| ”
Parmanand
Parmanand
Very nice
Very nice
Good NOWLEDGE
Good NOWLEDGE
Great work sir mujhe jo knowledge chahiye thi bo aap ke blog se mil gya thnks ❤❤??
Great work sir mujhe jo knowledge chahiye thi bo aap ke blog se mil gya thnks ❤❤??
Very nice feeling so good for answer …. Thanks 🫂