कंप्यूटर की Top 10 Shortcut Keys
अगर आप कम्यूटर के काम को जल्दी करना चाहते है तो आप जितनी ज्यादा हो सके Shortcut Keys का इस्तेमाल कर.क्यूंकि अगर आप Shortcut Keys का इस्तेमाल करेंगे तो आपका माउस का इस्तेमाल कम हो जायेगा और आप का काम जल्दी बन जायेगा
तो कोसिस करे की आप ज्यादा से ज्यादा कीबोर्ड का ही इस्तेमाल करे .अब आपको मैं जो Keys बताऊंगा वो आपके काम की स्पीड को दुगुना कर देगी लेकिन उसके लिए आपको भी प्रैक्टिस करनी पड़ेगी ,ज्यादा से ज्यादा इन Keys का इस्तेमाल करके
1. Copy : ” Ctrl + c “
- कोई भी वर्ड, लाइन , फाइल को कॉपी करने के लिए इस Keys का इस्तेमाल कर.
- जैसे आपने कुछ भी टाइप किया उस में कोई लाइन आपको बार लिखनी पड़ रही है तो
- उस लाइन या वर्ड को सेलेक्ट करे और “Ctrl + C ” दबाए को कॉपी हो जायेगा
2. Cut : ” Ctrl + x “
- कोई भी लाइन, वर्ड, फाइल को कट करने के लिए इस कीय का इस्तेमाल करे
- जैसेआपने कोई लाइन लिख दी लेकिन वो लाइन कंही और लिखनी थी तो
- उस लाइन को सेलेक्ट करे और “Ctrl + X” दबाए वो लाइन कट ह आ जायेगी
3. Paste : “Ctrl + v “
- जैसे आपने ऊपर दो Short Key का इस्तेमाल किया है कॉपी और कट
- अब जो लाइन कॉपी या कट की है वो लाइन जंहा आपको रखनी है वंहा क्लिक करे
- अब ” Crtl + V ” दबाए वो इन वंहा आ जायेगी
4. Undo : “Ctrl + z “
- इस Keys को इस्तेमाल वंहा किया जाता है जंहा आपने कुछ गलती से डिलीट कर दिया हो या गलत कर दिया
- तो उसको एक स्टेप पीछे करने के लिए इस Keys इस्तेमाल किया जाता है
- अगर आप टाइप कर रहे हो तो आप “Backspace” Keys से उसे डिलीट कर सकते
- लेकिन अगर आप कोई फोटो एडिट कर रहे है और वो गलत हो गई तब इसका इस्तेमाल करते है
- Computer में Partition कैसे बनाये
5. Redo : “Ctrl + Z”
- अब आपको Undo or Redo की कीय एक जैसी ही दिख रही है
- लेकिन अगर Ctrl+z दबाओगे तो Undo भी होगा और Redo भी सिर्फ एक बार Undo होगा और एक बार Redo
- अगर आपको एक से ज्यादा बार अनडू करना है तो वो उस सॉफ्टवेर पर निर्भर करता है
- की कौन सी कीय से आप एक से ज्यादा बार Undo Redo कर सकते हो
6. Save : “Ctrl + S”
- इसका इस्तेमाल कोई भी फाइल को सेव करने के लिए किया जाता
- ये कीय सभी जगह सिर्फ सेव का काम करेगी चाहे कोई भी सॉफ्टवेर हो या Window Work हो
7. Find : “Ctrl + F”
- अगर आपने कुछ भी ढूंढ़ना हो सिर्फ डॉक्यूमेंट में या फोल्डर में तब इस Keys का इस्तेमाल करे
8. Desktop : “Window Key +D”
- अगर आपने अपने कंप्यूटर में कई प्रोग्राम चला रखे है
- तो सीधा डेस्कटॉप पे आने के लिए”Window key + D” का इस्तेमाल करे
- सारे प्रोग्राम Minimize हो जायेंगे और आप सीधे खली डेस्कटॉप पर आ जाओगे
9. Print : “Ctrl + P”
- कोई डॉक्यूमेंट या फोटो का प्रिंटआउट लेने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है
10. Switch : “Ctrl + Alt +TAB “
- अगर आपने बहुत सारे प्रोग्राम चला रखे है और तो आपको बार बार सभी को मिनीमाइज करके देखने की जरूर नहीं है
- बस “Ctrl +Alt+TAB” दबाइये आपको सरे प्रोग्राम दिखाई देंह्गे तब दबा कर आप उन में से किसी पर भी जा सकते .
यह भी देखे
- कंप्यूटर के कंट्रोल पैनल की बेसिक जानकारी
- कंप्यूटर में फोल्डर का कलर कैसे बदले
- Window 10 में Automatic Update बंद कैसे करे
इस पोस्ट में आपको all shortcut keys shortcut keys of computer a to z shortcut keys for excel shortcut keys in ms word computer shortcut keys pdf 50 shortcut keys computer computer shortcut keys list 30 shortcut keys in computer के बारे में बताया गया है
अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.
computerr ke bareme
Hindi typing all code
Es Jankari se hame bhut aacha laga
Hindi me rupya ka symbal kon sa key hai.
Computer code
Hindi typing code capital letters ABCDEFGHIJKLMNOP KI TARAH CHAHIYE