Corel Draw में Effects टूल का इस्तेमाल कैसे करे
Corel Draw Vector ग्राफिक editor है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह की वेक्टर फाइल बना सकते हैं और यह सॉफ्टवेयर ज्यादातर लोगों बनाने के लिए या कार्ड बनाने के लिए क्या कार्टून वगैरह बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और यह सॉफ्टवेयर Vector base है मतलब इसमें जो आप फोटो बनाओगे उसका साइज़ आप कितना भी बड़ा कर सकते हैं
और कितना भी छोटा कर सकते हैं इसमें फोटोशॉप की तरह उसकी क्वालिटी कम नहीं होगी photoshop में अगर आप एक बार फोटो को छोटा कर दो और उसको दोबारा Re-Size करके बड़ा करो तो उसकी क्वालिटी है वह बिल्कुल कम हो जाती है
लेकिन इसमें क्वालिटी की पर कोई असर नहीं पड़ता और इसमें आप एक बहुत ही बढ़िया क्वालिटी की फोटो बना सकते हैं क्या लोगो या पोस्टर बना सकते हैं. Corel Draw में effect का इस्तेमाल object को अच्छा बनाने के लिए किया जाता है , या Cartoon ,Logo, Card वेगरा में effect लगाने के लिए उसे 3D बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है .
इसमें जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले effect है वो ये 6 इफेक्ट्स है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है , इसके अलावा कलर भरने वाला टूल का भी बहुत इस्तेमाल किया जाता है .
1. Drop Shadow का क्या काम है
किसी भी object या Text की Shadow बनाने के लिए इस टूल का इस्तेमाल किया जाता है
♦ सबसे पहले Drop Shadow टूल पर क्लिक कीजिये और जिस object की Shadow बनाने है.उस पर क्लिक करके माउस से Drag करे .जिस तरफ Drag करेंगे उसी तरफ शैडो बन जाएगी.
♦ फिर आपको 2 पॉइंट दिखाई देंगे जिस से आप शैडो का कलर बदल सकते है.
♦ और Shadow को कितना Blur या fade करना है उस का बटन ऊपर है.
♦ Blue के पास ही opacity का ऑप्शन है जिस से आप Shadow की opacity कम या ज्यादा कर सकते है .
2. Contour टूल का क्या काम है
♦ Contour टूल का इस्तेमाल किसी भी object के बहार की तरफ़ (आउटसाइड) या अंदर की तरफ (इनसाइड) वही object बनाना है , और एक Fix Gap के बाद में बनाना हो
♦ मानलो आपको 10 बॉक्स बनाने है और हर बॉक्स के बिच में 1 cm का फासला होना चाहिए तो Contour टूल से आप बड़ी आसानी से बना सकते है .
इस टूल के 8 ऑप्शन है जो मैने दिखाए है ये इस टूल के ऑप्शन है , अब मैं आपको एक एक कर बताता हु क्या काम करता है ये टूल और इसके ऑप्शन.सबसे पहले कोई object बनाइए और अब कंटूर टूल सेलेक्ट कर और अब object पर क्लिक करे ,object पर क्लिक करते ही ये 8 ऑप्शन आपको दिख जायँगे
- अगर object की कॉपी object के सेण्टर से शुरू करनी हो तो इस पर क्लिक करे
- अगर कॉपी अंदर की तरफ करनी है तो इस ऑप्शन पर क्लिक करे
- अगर कॉपी बहार की तरफ़ करनी हो तो इस ऑप्शन पर क्लिक करे
- कितनी कॉपी करनी है वो यंहा भरे
- हर कॉपी के बिच में कितना फ़सल या गैप होना चाइये वो भरे
- जो सबसे बाहर वाली कॉपी है उस Object का कलर सेलेक्ट करते है
- इस से जो सबसे अंदर वाला Object है उसका कलर सेलेक्ट होगा
- इस ऑप्शन से आप Object के बीच में जो फासला है वो कम या ज्यादा कर सकते है .Object के कर्सर को आगे या पीछे की तरफ ले जाने से Object के बीच का फासला कम और ज्यादा हो जायेगा .
3. Blend टूल का क्या काम है
Blend टूल भी Object की कॉपी करता है लेकिन ये अंदर या बाहर नहीं करता .2 Object के बिच में Object बनाता है.
4. Distort
- Object को इस शेप में बदलेगा जो आपने सोची भी नहीं होगी
5. Envelop
- Object की Shape आप manual बदल सकते है , ये Shape Edit Tool के जैसे काम करता है.
6. Extrude
- किसी भी object को 3d बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है .
- इस टूल को सेलेक्ट करके किसी भी object पर क्लिक करके Drag करने से वो 3d बन जायेगा
- 3d बनते ही object पर आपको एक कर्सर मिएगा इस से आप object को और ज्यादा 3d बना सकते है
- ये object के एंगल को जो 3 दिखाई दे रहा है इस पकड़ कर जैसे घुमाओगे वैसे ही object बदलेगा
- इस से आप object का कलर बदल सकते है , इस से आप object में 2 कलर भर सकते है
- ये ऑप्शन object पर लाइट Effects के लिए इस्तेमाल होता है , इस से आप किसी भी एंगल से object पर लाइट लगा सकते है .
Effects टूल का ये Basic इस्तेमाल है , इस से ज्यादा इस्तेमाल आप जो ऊपर ऑप्शन में Effects है वंहा से और ज्यादा Effects लगा सकते है .
Yeh Bhi Dekhe
- फोटोशॉप से कपड़ो का रंग कैसे बदल
- फोटोशॉप में हिंदी कैसे टाइप करे
- फोटोशॉप में फोटो का बैकग्राउंड कैसे बदले
इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर