डेंगू बुखार क्या है इसके घरेलू उपाय
डेंगू एक बुखार है यह बुखार वायरस से संक्रमित मच्छर के काटने के कारण होने वाली बीमारी है डेंगू बुखार मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है इन मच्छरों के शरीर पर चीते जैसी धारियां होती हैं ये मच्छर दिन में, खासकर सुबह काटते हैं और यह दुनिया के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में प्रचलित है
और यह बुखार बहुत ज्यादा खतरनाक है क्योकि इस बुखार में किसी की जान भी जा सकती है और इस बुखार को इसे ‘ब्रेकबोन’ बुखार भी कहा जाता है क्योकि इस बुखार में हड्डियों में बहुत ज्यादा दर्द होता है डेंगू बुखार एक ऐसा बुखार है जिसको एंटीबायोटिक दवाओं से ठीक नहीं किया जा सकता है क्योकि डेंगू बुखार वायरस के कारण होती है |
इसलिए यह ज्यादा खतरनाक है यह रोग सभी देशो में नही पाया जाता है यह रोग 100 से अधिक देशों में यह रोग पाया जाता है और उत्तर और दक्षिण अमेरिका, दक्षिण-पूर्व एशिया और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में तो बहुत ज्यादा लोगो में पाया जाता है और आज की बात करे तो यह बीमारी हर साल लगभग 45 करोड़ इस रोग से प्रभावित होते है
और पीछे कुछ समय में भारत में यह बीमारी बहुत ज्यादा पाई गयी है और बहुत से लोगो की जान ले चुकी है आज हम यंहा आपको बतायेंगे की डेंगू किस कारण से होता है और इसके क्या क्या लक्षण हो सकते है
डेंगू बुखार के लक्षण – Dengue Fever Symptoms in Hindi
यदि किसी को डेंगू हो जाये तो बहुत से लक्षण दिखाई देने लगते है जैसेः-
- अचानक तेज़ बुखार चढ़ जाता है और बुखार इतना ज्यादा हो जाता है की 104 डिग्री तक भी हो सकता है|
- बहुत ज्यादा ठंड लगती है |
- बहुत ज्यादा सिरदर्द होता है |
- उल्टी आती रहती है कुछ खाते ही बहार आ जाता है |
- .मांसपेशियों में बहुत ज्यादा दर्द होता है |
- त्वचा का लाल हो जाता है और साथ ही बहुत जलन होती है |
डेंगू बुखार के कारण – Dengue Fever Causes in Hindi
डेंगू एक संक्रामक रोग है जो एडीज नामक मच्छर के काटने से फैलता है। हालांकि ये मरीज को छूने, उसके पास बैठने या उसके साथ खाना-खाने से नहीं फैलता है और डेंगू बारिश के मौसम में या इसके बाद के महीनों में फैलता है
सामान्यत: जुलाई से अक्टूबर तक इसके फैलने की सबसे अधिक संभावना रहती है क्योंकि बरसात के मौसम के बाद मच्छरों की तादाद बढ़ जाती है।
- डेंगू होने का सबसे बड़ा कारण एडीज नामक मच्छर है |
- यदि किसी डेंगू रोगी मच्छर काट ले और वही मच्छर किसी दुसरे को कटेगा तो उसको भी डेंगू हो सकता है|
- एडीस ईजिप्टी (Aedes aegypti) प्रजाति जो कि डेंगू संचरण का प्रमुख कारण है। मच्छर की यह प्रजातियां स्थिर जल में पनपती हैं और आमतौर पर दिन के दौरान काटती हैं।
एक व्यक्ति के संक्रमित होने के बाद वायरस 2-7 दिनों के लिए रक्त में फैलता है और उस दौरान अगर इस व्यक्ति को मच्छर काटता है तो वह मच्छर भी संक्रमित हो जाता है और दूसरे लोगों को काटकर संक्रमित कर देता है।
- यदि अच्छे से खुद को साफ़ न रखे और ऐसे ही पड़े रहे और अपने रूम की अच्छे से सफाई न करे तो यह बीमारी हो सकती है |
डेंगू बुखार से बचाव – Prevention of Dengue Fever in Hindi
डेंगू से बचने का सबसे अच्छा इलाज अपने आप से लेकर अपने आस पास की सभी जगह को साफ़ रखे और अपने आस पास कंही भी पानी को इक्कठा न होने दे |
- अपने आप को साफ़ सुथरा रखे और कपड़ो को अच्छे से धो के पहने |
- अपने घर की अच्छे से सफाई रखे और कंही भी मच्छर न होने दे |
- अपने बिस्तर को अच्छे से साफ़ रखे उनमे मच्छर न रहने दे |
- अपने घर आस पास कंही भी पानी इक्कठा न होने दे |
डेंगू में क्या खायें – Food for Dengue Patient in Hindi
डेंगू बुखार में संतरे का जूस पीये – यदि डेंगू हुआ है तो पाचन शक्ति बहुत कमजोर हो जाती है इसलिए पाचन शक्ति को अच्छा करने के लिए संतरे का जूस पीये और संक्रमण को दूर करने में बेहद असरकारी होते हैं. डेंगू में संतरे खाये, संतरे का जूस पीये आदि आप किसी भी तरह संतरे का सेवन कर सकते हैं. संतरे हर तरह से डेंगू बुखार को मिटाने में आपकी मदद करेंगे.
डेंगू बुखार का इलाज – Dengue Fever Treatment in Hindi
डेंगू बुखार का समय से इलाज करवाना चाहिए क्योकि थोड़ी सी भी देरी हो जाये तो जान भी जा सकती है इसलिए लगे की बुखार है तो उसी टाइम डॉक्टर को दिखाना चाहिए और दूसरी बात डेंगू बुखार एक वायरस से होती है इसलिए इसके लिए कोई भी एंटीबायोटिक्स नहीं है इसलिए इसका इलाज सिर्फ इसके लक्षण और संकेतों को ठीक करने पर ध्यान में रख के किया जा सकता है |
- यदि डेंगू ही जाये तो ज्यादा से ज्यादा पानी पिने की कोशिश करे क्योकि सभी डॉक्टर डेंगू में ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह देते है जिस बुखार के दौरान यदि शरीर में पानी की कमी आ जाये तो वह पूरी की जा सके|
- यदि निचे दिए लक्षण में कुछ भी दिखाई देने लग जाये तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए |
- यदि हाथ-पैरों के सिरों में ठंड महसूस होने लागे
- आंसू कम आना या बिलकुल ना आना
- यदि शरीर में सुस्ती आ जाती है या स्वस्थ्य अस्त-व्यस्त रहने लगता है
- यदि मुंह और होंठ सूखे रहने लग जाये |
- पेशाब की मात्रा में कमी हो जाये और ज्यादा प्यास लगने लगे |
यदि बुखार ज्यादा है तो एक पैरासिटामोल (Paracetamol) लेकर बुखार को कम कर सकते है |
यदि डेंगू हुआ है तो कई घरेलू और प्राकृतिक चीजें दवाई का काम करती हैं, जैसे पपीते के पत्ते, कीवी आदि। ऐसे कई घरेलू और प्राकृतिक खाद्य पदार्थ हैं क्योकि बुखार में जो प्लेट कम होती है ये चीजे उनको पूरा करने का काम करते है |
हमने इस पोस्ट में डेंगू क्या है डेंगू बुखार में क्या खाना चाहिए डेंगू बुखार के लक्षण डेंगू बुखार के उपचार डेंगू कैसे फैलता है डेंगू मच्छर कब काटता है डेंगू कितने दिन में ठीक होता है डेंगू में क्या खाएं
dengue fever treatment in hindi at home dengue in hindi pdf types of dengue in hindi dengue ka upchar in hindi dengue ke lakshan hindi me dengue in hindi से सबंधित जानकारी दी है इसके बारे में कोई भी सवाल या सुझाव होतो कमेंट करे और इस ब्लॉग को शेयर जरूर करे|