Hike Indian Messenging App का अविष्कार किसने किया
इस से पहले हमने बताया था की Telegram App का अविष्कार किसने किया आज हम बतायंगे की Hike का अविष्कार कब और किसने किया .सबसे पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि Hike मैसेंजर एप्प एक भारतीय मैसेजिंग ऐप है जैसे आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं
या टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं या कोई भी ऐसी मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं वैसा ही काम hike के साथ में भी आप कर सकते हैं.Hike Messenger में आपको जो फीचर मिलते हैं वह शायद ही आपको किसी और ऐप में देखने को मिले जी हां Hike Messenger ऐप में आपको WhatsApp टेलीग्राम से भी ज्यादा फीचर मिलते हैं
अगर आपने अभी तक Hike Messenger ऐप का इस्तेमाल नहीं किया तो मैं आपको सलाह देता हूं कि आप एक बार Hike मैसेंजर का इस्तेमाल जरुर करें और अगर आप पहले से ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके बारे में दूसरों को भी बताएं कि इसमें आपको क्या क्या फीचर मिलते हैं.
इस ऐप का आविष्कार 2012 में हुआ था और इसे लॉन्च 12 दिसंबर 2012 में कैविन भारती मित्तल ने किया गया था जो कि एक यूनिक डेट ( 12-12-2012) है और यह तारिक दोबारा कभी देखने को नहीं मिलेगी.जैसी अनोखी तारीख को यह लॉन्च होगी वैसे ही अनोखे इसके फीचर है
आपको इस में हिंदी भाषा में हरियाणवी में पंजाबी में और इंग्लिश में स्टीकर मिलते हैं जो की बहुत ही फनी होते हैं और इन्हीं खास फीचर की वजह से देखते ही देखते फरवरी 2014 तक इसके 15 मिलियन यूजर हो गए.अगले कुछ महीनों में Hike ने free text messaging , chat themes, Sickers, hidden Chat
जैसे फीचर लॉन्च किए.और कुछ ही महीनों में अगस्त 2014 तक इसके 35 मिलियन यूजर हो गए थे.और इसकी ठीक 1 साल बाद अक्टूबर 2015 में हाईक के सीईओ ने बताया कि उनके Hike मैसेंजर के यूजर 70 मिलियन हो गए हैं यानी कि 1 साल में दोगुने यूजर हो गए थे और 4 जनवरी 2016 तक Hike ने 100 मिलियन यूजर का आंकड़ा पार कर लिया था.
Hike के Features
App Themes – इसमें आपको तरह-तरह की 11 कलरफुल थीम मिलती है जो भी कलर आपका फेवरेट हो वही कलर आप अपनी टीम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं .
Timeline – इसमें आपको टाइमलाइन का ऑप्शन मिलता है जहां पर आप अपने विशेष मेमोरी को लंबे समय के लिए सेव करके रख सकते हैं .
Blue Packets – ब्लू पैकेट के मदद से आप किसी के पास Funny तरीके से पैसे भेज सकते हैं
Text to stickers – अपनी chat expressions को funny stickers में भेज सकते है .
Hidden Mode: यह फीचर शायद ही आपको किसी ऐप में मिलेगा अगर आप किसी से अपनी चैट छुपाना चाहते हैं तो इस फीचर की मदद से आप किसी की भी चैट हाइड कर सकते हैं वह किसी को नहीं दिखेगी और जब भी आप उसे ऊपर Open करोगे तो आपसे भी पासवर्ड पूछा जाएगा तो यह फीचर मुझे सबसे बढ़िया लगता है
Hike Wallet – Hike ने यह फीचर अभी ही इस ऐप में लगाया है इसकी मदद से आप Hike Wallet में अपने पैसे रख सकते हैं अगर आप किसी के पास पैसे भेजना चाहो तो भेज सकते हैं.
Bank to Bank Instant Money Transfer via UPI
Payments – आप अपने किसी भी दोस्त के फोन नंबर पर पैसे भेज सकते हैं जैसे हम किसी भी दूसरी ऐप से भेजते हैं जैसे कि Paytm ,Frecharge और Mobikwik
Recharge :- इससे आप प्रीपेड और पोस्टपेड किसी भी तरह का बिल Pay कर सकते हैं
Stories – आपने WhatsApp पर स्टेटस का नया फीचर देखा होगा या इंस्टाग्राम पर भी आपने यह फीचर देखा होगा यही फीचर अब Hike पर भी आपको देखने को मिलता है
Video Calls – इससे आप किसी के भी पास वीडियो कॉल कर सकते हैं
Group Chats -यह फीचर आपको सभी ऐप में मिल जाता है लेकिन हाईक की सबसे मजेदार बात यह है कि आप अपने ग्रुप में 1000 मेंबर तक ऐड कर सकते हैं
Magic Selfie -अगर आप अपनी फोटो को अच्छा बनाने के लिए किसी एंड्रॉयड ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस ऐप में वह भी इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इसमें ही आपको मैजिक सेल्फी का फीचर मिलता है जिससे आप अपनी फोटो को बहुत ही बढ़िया बना सकते हैं
Live Filters: अगर आप इंस्ट्राग्राम की तरह अपने फोटो पर फिल्टर इफेक्ट लगाना चाहते हैं तो आपको इसमें वह फीचर भी मिलेगा
Chat Themes: अगर आप अपने दोस्तों के साथ में अलग अलग तरह की थीम लगाना चाहते हैं जैसे कि किसी के साथ आप फनी थीम इस्तेमाल करना चाहते हैं किसी के साथ आप रोमांटिक थीम इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसमें आप अलग अलग तरह की थीम अलग अलग फ्रेंड के साथ में इस्तेमाल कर सकते हैं
10000+ FREE STICKERS: जैसा कि मैंने पहले बताया था इसमें आपको बहुत सारे स्टीकर मिलेंगे और आपको अपनी भाषा में ही स्टीकर देखने को मिलेंगे अगर आप पंजाबी हैं तो आपको पंजाबी में STICKER मिलेंगे अगर आप हरियाणवी है
तो आपको हरियाणवी में स्टीकर मिलेंगे अगर आपकी कोई और भाषा है तो आपको उसमें भी स्टिकर मिलेंगे यह इसका सबसे बढ़िया और सब से अलग पिक्चर है जो कि आपको किसी और एप में नहीं मिलेगा
Multimedia Messaging – यह फीचर आपको सभी मैसेंजर में मिल जाता है और इसमें भी यह फीचर आपको मिलेगा अगर आप
Hike Offline: अगर आप किसी के पास मैसेज भेज रहे हैं और उसका इंटरनेट ऑन नहीं है तो उसके पास मैसेज नहीं चाहता लेकिन Hike मैसेंजर में ऐसा नहीं है अगर आपने किसी के पास मैसेज भेजा है और उसका इंटरनेट ऑन नहीं है तुम Hike Messenger उसके डायरेक्ट फोन नंबर पर वह मैसेज सेंड कर देगा
Share Documents & Files: अगर आप किसी के पास डॉक्यूमेंट भेजते हैं तो आप hike का इस्तेमाल करके भी उनके पास डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं जैसे PDF, ZIP, Word, PowerPoint, Excel, APKs, MP3s और भी कई फॉर्मेट Hike सपोर्ट करता है.
इतनी फीचर आपको कभी भी किसी भी ऐप में नहीं मिलेंगे ना ही पहले मिले हैं और ना ही कभी फ्यूचर में ऐसी कोई ऐप बनेगी जिसमें यह सब फीचर आपको मिल सके तो Hike एक ऐसी भारतीय ऐप है जिसमें आपको इतने सारे पिक्चर मिलते हैं तो अगर आप किसी भारतीय ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें सपोर्ट करने के लिए आप Hike Messenger ऐप को इस्तेमाल करें।
तो आपको पता चल गया कि Hike Messenger ऐप एक भारतीय ऐप है और इसका अविष्कार 12 दिसंबर 2012 को हुआ था अगर इसके अलावा आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछे और अगर आपको hike के बारे में ऐसा कोई फीचर पता है जो हमने यहां पर नहीं बताया तो वह कमेंट करके हमें जरुर बताएं