सफेद बालों को काला करने का होम्योपैथिक दवा
आज के समय में हर इंसान खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहता है जिसके लिए नए नए कपड़े जूते और काफी सारे दूसरी चीजों का इस्तेमाल करते हैं आज के आधुनिक समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कि अपने बालों को ऊपर भी काफी सारे पैसे खर्च करते हैं और नए नए हेयर स्टाइल भी करवाते हैं क्योंकि जब भी सामने वाला हमें देखता है तब उसकी नजर सबसे पहले हमारे बालों के ऊपर ही जाती है लेकिन काफी सारे लोग ऐसे होते हैं.
जिनके सिर के बाल सफेद हो जाते हैं वह लोग अपनी इस समस्या से काफी परेशान होते हैं क्योंकि सफेद बाल होना कोई आम बात नहीं होती और आज के समय में यह समस्या हर छोटे-बड़े इंसान में देखने को मिल रही है तो आज इस ब्लॉग में हम आपको सफेद बाल होने के कारण, लक्षण व इसके होम्योपैथिक उपचार बताने वाले हैं.
सफेद बालों की समस्या
आपने बहुत सारे लोगों को देखा हुआ कि उनके सिर पर अचानक से ही सफेद बाल होने लगते हैं और आप में से भी बहुत सारे लोग ऐसी ही होंगे जिनके सिर पर सफेद बाल हो चुके हैं लेकिन कई लोगों में यह समस्या अचानक से इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि वह इस समस्या को लेकर काफी परेशानी में रहने लगते हैं.
क्योंकि काफी सारे लोगों को कम एज में ही सफेद बाल हो जाते हैं जिसके बाद वे लोग काफी सारी अलग-अलग प्रकार की दवाइयों का सेवन करते हैं लेकिन फिर भी उनके बाल काले नहीं होते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो यह बाल रोके नहीं जा सकते या इनको काला नहीं किया जा सकता.
अगर आप अपने दैनिक जीवन की कुछ चीजों के ऊपर कंट्रोल करते हैं और नियमित रूप से दवाइयां लेते हैं तो आप इस समस्या से छुटकारा भी पा सकते हैं हालांकि इस समस्या को ठीक करने के लिए आपको लंबा समय लग सकता है और इसके लिए आपको पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं.
भूख कम लगने के कारण लक्षण भूख बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा
सफेद बाल होने के कारण
आज के समय में तेजी से बदलते हुए खानपान और दैनिक जीवन के कारण लोगों में सफेद बाल होने की समस्या तेजी से फैल रही है यह समस्या हमें हर दूसरे या तीसरे इंसान में देखने को मिल रही है और कई इंसान ऐसे होते हैं जिनको बहुत ही कम एज में पूरे बाल सफेद हो जाते हैं लेकिन किसी भी इंसान के बालों का सफेद होना कोई आम बात नहीं होती है इसके पीछे काफी सारे अलग-अलग कारण भी होते हैं जैसे
- आपके शरीर में प्रोटीन की कमी होना सफेद बाल होने के पीछे आपके अंदर आनुवंशिक कारण भी हो सकते हैं
- आपके शरीर में विटामिन B12 की कमी होना
- थायराइड की कमी होने पर भी आपमें सफेद बाल की समस्या हो सकती है
- लगातार तनाव या ज्यादा चिंता में रहना भी सफेद बालों का कारण बनता है
- लगातार बीड़ी सिगरेट और नशीली चीजों का सेवन करना
- पौष्टिक आहार का सेवन ना करना
- ज्यादा तली भुनी हुई और मसालेदार चीजों का सेवन करना
- लगातार दूषित वातावरण में रहना
- अपनी दैनिक दिनचर्या में बदलाव लाना
- अपने बालों को साफ सुथरा न रखना
- दूषित चीजों का सेवन करना
इसके अलावा भी किसी इंसान केक कम एज में सफेद बाल होने के पीछे काफी सारी और अलग कारण हो सकते हैं
सफेद बाल होने के लक्षण
जैसा कि आप सभी जानते हैं सफेद बाल होना एक ऐसी समस्या है जिसके हमें शुरुआत से लक्षण ही दिखाई देते हैं इस समस्या के उत्पन्न होने से पहले हमारे शरीर में इतनी ज्यादा लग समय नहीं दिखाई देते हैं इसलिए इस समस्या को पहचानना बहुत ही आसान है लेकिन फिर भी सफेद बाल होने की समस्या से पहले हमें कुछ साधारण से लक्षण दिखाई देते हैं जैसे
- बालों में कमजोरी आना
- बालों का पतला हो जाना
- बालों का रुखा हो जाना
- बालों में लगातार डैंड्रफ की समस्या उत्पन्न होना
- बालों की जड़ों में तेज खुजली चलना
- रोगी के बाल लगातार झड़ना
- शुरुआत में रोगी के बाल आधे सफेद होना
- अचानक से रोगी के बालों में ज्यादा बाल सफेद हो जाना
- रोगी के सिर में किसी एक जगह पर काफी सारे बाल सफेद होना
सफेद बालों का होम्योपैथिक उपचार
अगर आपके अंदर सफेद बालों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है तो इस समस्या को रोकने के लिए आप तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जा सकते हैं जहां पर पहले आपके बालों के टेस्ट किए जाते हैं और फिर उसी के हिसाब से आपको दवाइयां दी जाती है लेकिन अगर आप अपने सफेद बालों का उपचार होम्योपैथिक दवाओं से करना चाहते हैं तो होम्योपैथिक की काफी सारी ऐसी दवाइयां आती है जिससे आपके सफेद बालों की समस्या को ठीक किया जा सकता है और इस को नियंत्रण में किया जा सकता है.
1. लाइकोपोडियम
अगर किसी इंसान के सिर के बाल सफेद हो रहे हैं तो उस इंसान को लाइकोपोडियम दवा का सेवन करना चाहिए यह दवा खासतौर पर सफेद बालों को काला करने के लिए तैयार की गई है इस दवा का नियमित रूप से सेवन करने पर यह आपके बालों को काला करने और बालों को मजबूत करने में मदद करती है और यह दवा खासतौर पर उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है जिनके बाल कम एज में ही सफेद हो जाते हैं.
2. थायरॉइडिनम 200 (Thyroidinum 200)
अगर आपके बाल अचानक से अभी सफेद होना शुरू हुए हैं तो आपको होम्योपैथिक थायरॉइडिनम 200 (Thyroidinum 200) दवा का सेवन करना चाहिए यह दवा आपके बालों को काला करने में मदद करती है इसका नियमित रूप से सेवन करने पर यह आपको काफी अच्छा रिजल्ट देती है.
3. जाबोरण्डी (Jaborandi)
जाबोरण्डी (Jaborandi) काफी अच्छी होम्योपैथिक दवा है जो कि आपके बालों को काला करने में फायदेमंद साबित हो सकती है इस दवा से आपको अपने बालों में मालिश करनी होती है जिससे कुछ समय में ही आपके बालों में इस दवा का रिजल्ट आने लगता है.
4. फाॅस्फोरिकम 200 (Acid Phosphoricum)
काकी सारे लोग ऐसे होते हैं जो कि अलग-अलग प्रकार की दवाइयों का इस्तेमाल करके अपने बालों को काला करने की कोशिश करते हैं लेकिन एक बार तो उनके बाल काले हो जाते हैं और कुछ समय बाद फिर से उनके बाल सफेद हो जाते हैं इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको होम्योपैथिक दवा फास्फोरिकम 200 का सेवन करना चाहिए यह दवा आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है और इससे आपके बाल हमेशा के लिए काले हो जाते हैं.
5. नेट्रम म्योर (natrum mure)
यदि किसी इंसान की कम एज में बाल सफेद हो जाते हैं तो होम्योपैथिक डॉक्टर सबसे पहले होम्योपैथिक दवा नेट्रम म्योर (natrum mure) का ही इस्तेमाल करते हैं जिससे यह दवा आपके बालों को जल्दी से काला करने में मदद करती है यह दवा सफेद बालों के ऊपर काफी प्रभाव कारी मानी गई है इसके अलावा भी होम्योपैथिक की काफी सारी ऐसी और दवाई आती है जो कि आप के सफेद बालों की अलग-अलग कंडीशन के हिसाब से काम करती है.
लेकिन इनमें से किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे होम्योपैथिक स्पेशलिस्ट डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए बिना किसी सलाह के यह दवाइयां आपके लिए घातक भी साबित हो सकती है.
लंबाई बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक दवा
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई सफेद बालों को काला करने के होम्योपैथिक उपचार के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.
homeopathic medicine for gray hair,gray hair medicine in homeopathy,premature gray hairs best homeopathic medicine,premature gray hair,grey hair homeopathic medicine,homeopathic medicine of grey hair,