मसूड़ों में सूजन दर्द और जलन के कारण लक्षण व होम्योपैथिक दवा Causes, symptoms and homeopathic medicine for swelling, pain and burning sensation in gums.
अगर हमारे दांतों में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जाती है तो इससे हमें बहुत ज्यादा परेशानी होती है क्योंकि किसी भी प्रकार की दांतो से संबंधित बीमारी उत्पन्न होने पर हमें खाने पीने में समस्या आती है जिसके कारण हमें बेचैनी घबराहट दर्द और इसके अलावा भी बहुत सारी चीजों का सामना करना पड़ता है
इसी तरह से कई बार हमारी मसूड़ों में सूजन जलन और रक्त स्त्राव की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है यह बीमारी कोई आम बीमारी नहीं होती बल्कि यह हमारे मुंह में किसी बड़ी बीमारी का कारण हो सकती है तो आज इस ब्लॉग में हम आपको मसूड़ों में जलन, दर्द और रक्त स्राव के कारण लक्षण और इसके होम्योपैथिक उपचार के बारे में बताने वाले हैं
मसूड़ों में सूजन दर्द और रक्त स्त्राव Swelling pain and bleeding in Gums in Hindi
कई बार हमारे मसूड़ों में सूजन दर्द और जलन की समस्या उत्पन्न होने लगती है इस समस्या को हल्के में लेना काफी खतरनाक होता है क्योंकि यह हमारे मसूड़ों में पीरियडोंटल बीमारी के कारण उत्पन्न होती है अगर हमारे दातों में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तब हमारे मुंह का स्वाद बिगड़ जाता है और हमें खाने पीने में भी परेशानी होती है
और लंबे समय तक इस समस्या के मुंह में रहने पर यह हमारे दांतो की जड़ों को कमजोर करती है और इससे हमारे दांत भी गिर सकते हैं और धीरे-धीरे यह समस्या किसी बड़ी बीमारी में बदल जाती है अगर आपके मुंह में बार-बार मसूड़ों की सूजन जलन और रक्तस्त्राव जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है
तब आपको तुरंत इसका उपचार करवाना चाहिए अगर आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप होम्योपैथिक दवाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं काफी सारी ऐसी होम्योपैथिक दवाई आती है जो कि आपको मुंह की जो कि आपको मसूड़ों की सूजन जलन और दर्द से राहत दिलाने में मदद करती है
मसूड़ों में सूजन दर्द और जलन के कारण
Causes of swollen gums pain and burning sensation in Hindi – बहुत सारे लोगों का ऐसा मानना है कि मसूड़ों में सूजन जलन व दर्द अपने आप होता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता मसूड़ों में जलन दर्द और सूजन के पीछे हमारी दैनिक दिनचर्या और काफी सारी गलत आदतें हो सकती है जैसे
- मसूड़ों में इन्फेक्शन होना
- लंबे समय तक तंबाकू पान गुटके आदि का सेवन करना
- रोगी की उम्र का बढ़ना
- रोगी का दूषित चीजों का सेवन करना
- ज्यादा मिर्च मसालेदार भोजन का सेवन करना
- ज्यादा तले भुने हुए खाद्य पदार्थ जैसे कुरकुरे चिप्स आदि का सेवन करना
- ज्यादा गर्म व ठंडे खाद्य पदार्थों का खाना
- रोगी को मधुमेह की समस्या होना
- लंबे समय तक दांतो की सफाई न करना
- ब्रश करने की आदत न होना
- रोगी के मसूड़ों में किसी चीज का अटक जाना
- रोगी का अपने दांतो में किसी तार,पीन, ब्लेड आदि का मारना
- रोगी के मसूड़ों पर चोट लगना
- रोगी का अपने दांतो के ऊपर ज्यादा दबाव डालना
- अपने दांतो से किसी प्रकार की कठोर चीज को पकड़ना या चबाना
- दूषित पानी का सेवन करना
- ज्यादा मीठी चीजों का सेवन करना
इसके अलावा भी आपके मसूड़ों में सूजन जलन व दर्द होने के पीछे काफी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं
मसूड़े में जलन दर्द व सूजन के लक्षण Symptoms of gum burning, pain and swelling in Hindi
जब भी हमारे शरीर में किसी प्रकार की बीमारी उत्पन्न होती है तब इससे पहले हमें उस बीमारी की कोई ना कोई लक्षण जरूर दिखाई देते हैं इसी तरह से जब भी आप के मसूड़ों में दर्द, जलन व सूजन की समस्या उत्पन्न होती है तो आपको काफी सारे अलग-अलग लक्षण दिखाई दे सकते हैं जैसे
- शुरुआती समय में रोगी की मसूड़ों में हल्का दर्द होना
- रोगी के मसूड़ों में जलन महसूस होना
- किसी भी प्रकार का ठंडा या गर्म खाने पर दांतों में झनझनाहट होना
- रोगी के दांतो में भोजन का जमा होना
- रोगी के दांतों में पीलापन आना
- रोगी के मसूड़ों से दुर्गंध आना
- मुंह में हल्की सूजन महसूस होना
- धीरे-धीरे रोगी के मसूड़ों में ज्यादा सूजन होना
- रोगी के मसूड़ों का रंग हल्का बैंगनी व लाल होना
- रोगी के दातों का हिलना
- काफी समय निकलने के बाद रोगी के दांत झड़ना शुरू होना
- रोगी की रोगी के दांतो की जड़ों में कीड़ा लगना
- रोगी के दांत सड़ना
- रोगी के मसूड़ों से रक्त स्त्राव होना
- रोगी के मसूड़ों से पीप निकलना
इसके अलावा भी अगर आप के मसूड़ों में सूजन जलन व दर्द की समस्या है तो आपको काफी सारे और अलग-अलग लक्षण दिखाई दे सकते हैं
मसूड़ों में जलन, दर्द व सूजन की होम्योपैथिक दवा
Homeopathic medicine for burning sensation, pain and swelling in gums in Hindi – अगर आप के मसूड़ों में बार बार सूजन जलन व दर्द की समस्या उत्पन्न हो रही है तब आप इस समस्या को होम्योपैथिक दवाओं के जरिए ठीक कर सकते हैं बहुत सारी ऐसी होम्योपैथिक दवाएं आती है जो कि आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है जैसे
-
मर्क सोल (Merc Sol)
अगर आप के मसूड़ों में दर्द सूजन व जलन की समस्या है तब आप होम्योपैथिक दवा मर्क सोल (Merc Sol) का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके मुंह में होने वाले किसी भी प्रकार के इंफेक्शन और सूजन जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है
2. एल्यूमेन (alumen)
कई बार आपके मसूड़ों में दर्द व सूजन में होती लेकिन आपके मसूड़ों की जड़ ढीली हो जाती है जिसकी वजह से आपके दांत हीलने लगते हैं और इसी वजह से आपको काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और आपको खाने पीने में परेशानी आती है ऐसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप होम्योपैथिक दवा एल्यूमेन (alumen) का इस्तेमाल कर सकते हैं
3. क्रियोसोटम (kreosotum)
अगर आप के मसूड़ों में दर्द सूजन, जलन, मसूड़ों में खून आना, दुर्गंध आना और मसूड़ों में सड़न होना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है तब आप होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल करते हैं यह दवा आपको मुंह मसूड़ों में संबंधित काफी सारी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है
4. फास्फोरस (phosphorus)
कई बार आपकी मसूड़ों से अपने आप खून बहने लगता है और इनके कारण आपको दर्द भी हो सकता है ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आप होम्योपैथिक दवा फास्फोरस (phosphorus) का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपकी मसूड़ों की सूजन को कम करने में मदद करती है और दर्द से भी राहत दिलाती है
5. सिलिकिया (Silicea)
अगर आप के मसूड़ों में सूजन दर्द और जलन की समस्या उत्पन्न होने के कारण मुंह का स्वाद बिगड़ गया है और खाने पीने में परेशानी आ रही है तब आप होम्योपैथिक दवा सिलिकिया (Silicea) का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको मसूड़ों से संबंधित कई अलग-अलग समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है
इनके अलावा भी काफी सारी ऐसी और होम्योपैथिक दवाएं आती है जो कि आपको मसूड़ों में दर्द जलन और खून बहने की समस्या से छुटकारा दिलाने का काम करती है लेकिन इनमें से किसी भी प्रकार की दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताए गए मसूड़ों में जलन, दर्द व सूजन की समस्या के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.