इन्टरनेट के बारे में 30 रोचक तथ्य हिंदी में
इस बढ़ती हुई जिंदगी में हमारे साथ एक चीज और बढ़ रही है वह चीज इतनी तेजी से बढ़ रही है कि उसका कोई अंदाजा भी नहीं लगाया जा रहा था जो कि कुछ समय पहले बस थोड़ी बहुत ही जानी जाती थी आज के समय में बहुत ज्यादा पड़ने लगी है जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं इंटरनेट की और इंटरनेट आज के समय में इतना ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैकि इसके बिना लोग 1 मिनट भी नहीं रह सकते
और चीन में तो इंटरनेट की लत ऐसे लोगों को कैंप में ले जाया जाता है लोगों को इंटरनेट की इतनी ज्यादा लत लग चुकी है कि वह अपना हर काम इंटरनेट पर ही करते हैं लोगों के पास इंटरनेट के ऊपर काम करने का बहुत बड़ा कारण यह है कि अपने काम को एक जगह पर बैठकर ही कर सकते हैं इंटरनेट एक ऐसी सेवा हैजो कि सूचना के आदान प्रदान करती है.
अगर हम इंटरनेट पर किसी भी तरह की जानकारी लेना चाहते हैं तो हम ले सकते हैं इंटरनेट हमें वह सारी जानकारी दुनिया में कहीं पर भी हो इकट्ठी कर कर हमें एक जगह पर दिखा देता है आज के समय में इंटरनेट पर जानकारी है लेकिन अगर हम इंटरनेट का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो इंटरनेट का हमारे लिए जीवन में बहुत ही फायदा है
और यदि हम इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करते हैं तो हमारे लिए नुकसान भी हो सकता है इंटरनेट वैसे तो हमारे फायदे के लिए ही बनाया गया है सबसे पहले इंटरनेट की पहली वेबसाइट 6 अगस्त 1991 में लॉन्च हुई थी और इंटरनेट का सबसे पहले आविष्कार 1969 में डी डी डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस द्वारा किया गया था
और उसके बाद 1979 में इंटरनेट का पहला नेटवर्क ब्रिटिश डाकघर में बनाया गया हम इन्टरनेट पर अनगिनत वेबसाइट को ओपन करते है . या गूगल में सर्च करके हमारे काम की वेबसाइट को देख है और अपना काम करते है . लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा की जो वेबसाइट हम इस्तेमाल करते है
या गूगल सर्च से हमारे सामने आती है वो पुरे इन्टरनेट की सिर्फ 5% बाकि की 95% वेबसाइट ऐसी है जिन्हें हम नार्मल ब्राउज़र से ओपन नहीं कर सकते या इन्टरनेट पर सर्च करके भी नहीं देख सकते है. इंटरनेट का इस्तेमाल हम सभी अपने फायदे के लिए ही करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इंटरनेट के बारे में कुछ रोचक तथ्य भी हैं
जो कि आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है तो आज हम को आप को इस पोस्ट में इंटरनेट से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी और रोचक तथ्य बताएंगे यह जानकारी आपके लिए बहुत ही आवश्यक है क्योंकि कई बार आपको इन जानकारी की आवश्यकता पड़ती है
तो नीचे हमारे द्वारा बताई गई इस जानकारी को आप अच्छी तरह से पढ़ें और यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो शेयर करना ना भूले यदि आपका जानकारी के बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.
इन्टरनेट के बारे में 30 रोचक तथ्य हिंदी में
♦ इंटरनेट पर पहला रजिस्टड डोमेन नाम symbolics.com है.
♦ इंटरनेट पर पहली वेबसाइट 6 अगस्त 1991 को शुरू हुई और उस वेबसाइट का नाम “info.cern.ch” था
♦ विश्व की कुल 730 करोड़ जनसंख्या में से करीब 40% लोग यानि कि करीब 300 करोड़ लोग इंटरनेट का उपयोग करते है।
♦ इंटरनेट पर 800 मिलियन से भी ज्यादा वेबसाइट है और उनमे से 360 मिलियन से भी ज्यादा ब्लॉग है.
♦ भारत की कुल 125 करोड़ जनसंख्या में से करीब 25 करोड़ (20%) लोग इंटरनेट का उपयोग करते है।
♦ इंटरनेट पर 5000 से भी ज्यादा New domain हर घंटे और 45 मिलियन हर साल रजिस्टर होते है
♦ चीन में इंटरनेट की बुरी लत से परेशान लोगों का इलाज किया जाता है। इसे मानसिक बीमारी के तौर पर लिया जाता है।
♦ दुनियाभर में हर दिन 30 हजार वेबसाइटें हैक होती हैं।
♦ मॉउंट एवरेस्ट पर हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा देने की तैयारी की जा रही है।
♦ इंटरनेट पर भारी ट्रैफिक इंसानों द्वारा नहीं है, बल्कि इंटरनेट ट्रैफिक का बड़ा हिस्सा गूगल जैसी कंपनियां इस्तेमाल करती हैं।
♦ शोधकर्ता इंटरनेट की लत को मानसिक बीमारी के तौर पर मान्यता देने की सोच रहे हैं।
♦ ब्रिटेन की 9 मिलियन वयस्क आबादी ने कभी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया।
♦ फिलिपींस में दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में सबसे धीमा इंटरनेट चलता है। यहां महज 3.54 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट उपलब्ध है।
♦ 1991 से पहले एक भी वेबसाइट नहीं थी जबकि इंटरनेट पर आज करीब 100 करोड़ से भी ज्यादा वेबसाइट्स रजिस्टर्ड है और इनकी संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है।
♦ इन्टरनेट पर प्रत्येक सेकंड में करीब 24,00,000 ई मेल भेजे जाते है।
♦ व्हाट्स एप पर प्रत्येक सेकंड में करीब 2,50,000 मेसेज भेजे जाते है।
♦ एक सेकंड में यूटयूब पर करीब 1,00,000 विडियो देखे जाते है।
♦ यूट्यूब पर पहला वीडियो “Me at Zoo ” के नाम से 23 अप्रैल 2005 को जावेद करीम के द्वारा अपलोड किया गया था जावेद करीम जिसने Youtube बनया था
♦ यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा गया वीडियो है “गंगनम स्टाइल” जिसको अभी तक 2,573,367,187 से भी ज्यादा बार देखा गया है.ये एक म्यूजिक वीडियो है
♦ यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा गया दूसरा वीडियो है Charlie bit my finger – again . ये बिना म्यूजिक वाला वीडियो है
♦ प्रत्येक सेकंड में गूगल पर करीब 60, 000 से भी ज्यादा सर्च किये जाते है।
♦ फेसबुक पर हर सेकंड में करीब 50,000 से भी ज्यादा लाइक किये जाते है।
♦ 2005 में फेसबुक पर 5.5 मिलियन यूजर हो गए थे
♦ ट्विटर पर प्रत्येक सेकंड में करीब 10,000 ट्विट किये जाते है।
♦ प्रत्येक सेकंड में इन्स्टाग्राम पर करीब 2000 फोटो अपलोड किये जाते है।
♦ प्रत्येक सेकंड में करीब 1900 स्काइप कॉल किये जाते है।
♦ इंटरनेट पर पहला ईमेल 1971 को रे टॉमलिंसन ने भेजा था..
♦ हर मिनट 204 मिलियन ई-मेल भेजे जाते हैं।
♦ सभी ई-मेल संदेशों में 70 फीसदी संदेश स्पैम होते हैं।
♦ इंटरनेट पर 37% से भी ज्यादा पोर्न वेबसाइट है.
यह भी देखे
- एंड्राइड फ़ोन से 3D कार्टून एनीमेशन वीडियो कैसे बनाए
- एंड्राइड फ़ोन से फोटो पर फ्रेम कैसे लगाये
- एंड्राइड फ़ोन के Keyboard को बढ़िया कैसे बनाये
आज हमने आपको इस पोस्ट में इंटरनेट से संबंधित कुछ बहुत ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी इसके अंदर बताइए इसमें होने आपको इंटरनेट से जुड़ी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया जो कि इंटरनेट के लिए बोसी फायदा किया है
और इंटरनेट को आगे बढ़ाने में उसकी बहुत ज्यादा हेल्प की है इंटरनेट अकेले कुछ नहीं कर सकता था और इंटरनेट को आगे बढ़ाने के लिए बहुत से लोगों ने साथ दिया और इंटरनेट का आविष्कार कब हुआ इंटरनेट क्या चीज है
और इस तरह की कुछ जानकारी आज हमने आपको इस पोस्ट में दी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आप को इसके बारे में कुछ सवाल है सो जाओ पूछना हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं और यदि आपके पास भी इंटरनेट से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी है तो हमारे साथ शेयर जरुर करें
sir 95% browser ko open kaise karenge sir bahut dikat hota hai