Jio 4G पर Server Not Found DNS Error को कैसे ठीक करे

Jio 4G पर Server Not Found DNS Error को कैसे ठीक करे

Jio 4g फ्री अनलिमिटेड इन्टरनेट तो सभी को मिला है लेकिन इसी के साथ कुछ दिक्कत भी आ रही है . कई जगह पर इसकी स्पीड बहुत ही कम कंही पर कुछ वेबसाइट ओपन नहीं हो रही और ऐसी ही कुछ दिक्कत हमें भी हुई और दुसरो को भी हो रही तो आज की पोस्ट सभी के लिए फयेद्मंद होगी जिसके कंप्यूटर में ये वेबसाइट ओपन नहीं हो रही .

यूजर  ज्यादा होने के कारन jio के network में DNS एरर आ रहा है .और ये कोई ज्यादा एरर नहीं आप इसके कुछ ही सेकंड में सही कर सकते है इसके लिए नीचे कुछ स्टेप दिय गए है इन्हें फॉलो करे और इस एरर को दूर करे.

इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर के Control पैनल में जाना और Control Panel > Network and sharing Center में जाये यंहा आपको Leftside bar में Change Adpter Setting पर क्लिक करना है .

Adapter Setting में आपको अपने इन्टरनेट Conection मिलेगा जैसे मेरा Wifi से कनेक्ट है तो आप उस पर राईट  क्लिक करे . और Properties पर क्लिक करे .

अब इंटरनेट प्रोटोकॉल Version 4 or IPv4 को सेलेक्ट करे और Properties पर क्लिक करे.

यंहा पर  “Use the Following DNS Server Address” को सेलेक्ट करे

DNS टेब को सेलेक्ट करे और DNS लिस्ट में  208.67.222.222 और 208.67.220.220 भरे  और  ओके पर क्लिक .

इस से आपका DNS ERROR हट जायेगा लेकिन ये trick हर समय काम नहीं करती . अगर आपके कंप्यूटर में trick काम करे तो नीचे कमेंट करके हमे बताए .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top