लैपटॉप खरीदने से पहले क्या क्या देखना चाहिए

लैपटॉप खरीदने से पहले क्या क्या देखना चाहिए

लैपटॉप खरीदने से पहले उसमें आपको कुछ नहीं देखना ,सबसे पहले आप ये देखो कि आपको लैपटॉप किस काम के लिए चाहिए. क्योंकि हर लैपटॉप काम के हिसाब से खरीदना चाहिए , अगर आप काम सिर्फ इंटरनेट चलाना म्यूजिक सुनना या मूवी देखना ही है

तो आपको ज्यादा महंगा लैपटॉप लेने की जरूरत नहीं आप 2 GB RAM और 500 GB हार्ड डिस्क लैपटॉप से काम चला सकते है . यंहा पर हम कुछ 2GB RAM और 500 हार्ड डिस्क वाले लैपटॉप Suggest करेंगे जो आप ऑनलाइन कम प्राइस में खरीद सकते है.

 

Asus A555LA-XX2384D

Asus A555LA-XX2384D  में आपको 64-bit का  DOS Operating System मिलता है .इस लैपटॉप में आपको 15.6 Inches (39.62 cm) की HD LED Asus Splendid Video Intelligent Technology Display LED मिलती जिसका Resolution1366 x 768 Pixels है .Processor की बात करे तो इसमें आपको 2.0 Ghz Speed का Intel Core i3-5005U (5th Gen) Processor मिलता है

इसमें आपको 1 TB की इंटरनल स्टोरेज मिलतीजिसमे आप अपनी सभी फाइल ,म्यूजिक ,फोटो और विडियो सेव कर सकते है .इस हार्ड डिस्क की स्पीड 5400 RPM है और ये SATA हार्ड ड्राइव है. RAM की बात करे तो इसमें आपको 4 GB DDR3 RAM मिलती .जो  1600 Mhz की स्पीड पर काम करती है .

कनेक्टिविटी पोर्ट की बात करे तो इसमें आपको  2 USB 3.0 slots, 1 USB 2.0 slots, SD Card Reader, Headphone Jack और  Microphone Jack मिलता है .जिस से आप कोई एक्सटर्नल Device को लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते है . और इसमें Li-Po की 2 Cell की बैटरी मिलती है .

Price Rs. 27,900 Buy here

2. Acer Celeron Dual Core

Acer 14 (UN.768SI.001)  में आपको 64-bit का  DOS Operating System मिलता है .इस लैपटॉप में आपको 14 Inches (35.56 cm) की HD LED Backlit Display LED मिलती जिसका Resolution1366 x 768 Pixels है

.Processor की बात करे तो इसमें आपको 1.6 Ghz Speed का Intel Celeron Dual Core N3050 Processor मिलता है . इसमें आपको 500 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलतीजिसमे आप अपनी सभी फाइल ,म्यूजिक ,फोटो और विडियो सेव कर सकते है .

इस हार्ड डिस्क की स्पीड 5400 RPM है और ये SATA हार्ड ड्राइव है. RAM की बात करे तो इसमें आपको 2 GB DDR3 RAM मिलती .जो  1600 Mhz की स्पीड पर काम करती है .

कनेक्टिविटी पोर्ट की बात करे तो इसमें आपको  1 USB 3.0 slots, 1 USB 2.0 slots, SD Card Reader, Headphone Jack और  Microphone Jack मिलता है .जिस से आप कोई एक्सटर्नल Device को लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते है . और इसमें Li-Ion की 2 Cell की बैटरी मिलती है .

Price Rs. 15,990 Buy here

3. HP APU Quad Core E2 6th Gen

HP 15-bg003au (Z1D90PA)  में आपको 64-bit का  DOS Operating System मिलता है .इस लैपटॉप में आपको 15.6 Inches (39.62 cm) की HD LED Backlit Brightview Widescreen LED मिलती जिसका Resolution1366 x 768 Pixels है .Processor की बात करे तो इसमें आपको 1.8 Ghz Speed का AMD Quad-Core E2-7110 Processor मिलता है

इसमें आपको 500 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलतीजिसमे आप अपनी सभी फाइल ,म्यूजिक ,फोटो और विडियो सेव कर सकते है .इस हार्ड डिस्क की स्पीड 5400 RPM है और ये SATA हार्ड ड्राइव है.अगर ये RAM आपके लिए कम पड़ती है या आप अपने लैपटॉप की रमा बढ़ाना चाहते है तो आप इसे 8 GB तक और बढ़ा सकते है .

कनेक्टिविटी पोर्ट की बात करे तो इसमें आपको  1 USB 3.0 slots, 2 USB 2.0 slots, SD Card Reader, Headphone Jack और  Microphone Jack मिलता है .जिस से आप कोई एक्सटर्नल Device को लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते है . और इसमें Li-Ion की 4 Cell की बैटरी मिलती है .

Price Rs. 19,990 Buy here

4. Lenovo Ideapad 100 80MJ00A9IN 

Lenovo 100-15IBY (80MJ00A9IN)  में आपको 64-bit का  DOS Operating System मिलता है .इस लैपटॉप में आपको 15.6 Inches (39.62 cm) की HD WLED Backlit TN Glare Flat eDP Display LED मिलती जिसका Resolution1366 x 768 Pixels है .Processor की बात करे तो इसमें आपको 2.1 Ghz Speed का Intel Celeron Dual-Core N2840 Processor मिलता है

इसमें आपको 500 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलतीजिसमे आप अपनी सभी फाइल ,म्यूजिक ,फोटो और विडियो सेव कर सकते है .इस हार्ड डिस्क की स्पीड 5400 RPM है और ये SATA हार्ड ड्राइव है. RAM की बात करे

तो इसमें आपको 4 GB DDR3 RAM मिलती .जो  1600 Mhz की स्पीड पर काम करती है .अगर ये RAM आपके लिए कम पड़ती है या आप अपने लैपटॉप की रमा बढ़ाना चाहते है तो आप इसे 8 GB तक और बढ़ा सकते है .

कनेक्टिविटी पोर्ट की बात करे तो इसमें आपको  2 USB 3.0 slots, 1 USB 2.0 slots, SD Card Reader, Headphone Jack और  Microphone Jack मिलता है .जिस से आप कोई एक्सटर्नल Device को लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते है . और इसमें Li-Ion की 3 Cell की बैटरी मिलती है .

Price Rs. 20,425 Buy here

5. Acer Aspire ES1-533 NX.GFTSI.022 

Acer ES1-533 (NX.GFTSI.022)  में आपको 64-bit का  Linux Operating System मिलता है .इस लैपटॉप में आपको 15.6 Inches (39.62 cm) की HD LED Backlit Display LED मिलती जिसका Resolution1366 x 768 Pixels है .Processor की बात करे तो इसमें आपको 1.1 Ghz Speed का Intel Pentium Quad Core N4200 Processor मिलता है

इसमें आपको 1 TB की इंटरनल स्टोरेज मिलतीजिसमे आप अपनी सभी फाइल ,म्यूजिक ,फोटो और विडियो सेव कर सकते है .इस हार्ड डिस्क की स्पीड 5400 RPM है और ये SATA हार्ड ड्राइव है. RAM की बात करे

तो इसमें आपको 4 GB DDR3 RAM मिलती .जो  1600 Mhz की स्पीड पर काम करती है .अगर ये RAM आपके लिए कम पड़ती है या आप अपने लैपटॉप की रमा बढ़ाना चाहते है तो आप इसे 8 GB तक और बढ़ा सकते है .

कनेक्टिविटी पोर्ट की बात करे तो इसमें आपको  1 USB 3.0 slots, 1 USB 2.0 slots, SD Card Reader, Headphone Jack और  Microphone Jack मिलता है .जिस से आप कोई एक्सटर्नल Device को लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते है . और इसमें Li-Ion की 3 Cell की बैटरी मिलती है .

Price Rs. 23,990 Buy here

6. Dell Inspiron 15 3551 

Dell 15 3551 (35402500IBU)  में आपको 64-bit का  DOS Operating System मिलता है .इस लैपटॉप में आपको 15.6 Inches (39.62 cm) की HD LED Display LED मिलती जिसका Resolution1366 x 768 Pixels है .Processor की बात करे तो इसमें आपको 2.1 Ghz Speed का Intel Pentium Quad-Core N3540 Processor मिलता है

इसमें आपको 500 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलतीजिसमे आप अपनी सभी फाइल ,म्यूजिक ,फोटो और विडियो सेव कर सकते है .इस हार्ड डिस्क की स्पीड 5400 RPM है और ये SATA हार्ड ड्राइव है. RAM की बात करे

तो इसमें आपको 2 GB DDR3 RAM मिलती .जो  1600 Mhz की स्पीड पर काम करती है .अगर ये RAM आपके लिए कम पड़ती है या आप अपने लैपटॉप की रमा बढ़ाना चाहते है तो आप इसे 4 GB तक और बढ़ा सकते है .

कनेक्टिविटी पोर्ट की बात करे तो इसमें आपको  1 USB 3.0 slots, 2 USB 2.0 slots, SD Card Reader, Headphone Jack और  Microphone Jack मिलता है .जिस से आप कोई एक्सटर्नल Device को लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते है . और इसमें Li-Ion की 4 Cell Cell की बैटरी मिलती है .

Price Rs. 23,000 Buy here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top