मोबाइल से फ्री Voice वीडियो कालिंग कैसे करे
मैंने अपनी पहली पोस्ट में बताया था कि Internet से मोबाइल पर फ्री कॉल कैसे करे सकते है .अगर आप किसी भी देश में फ्री में कॉल करना चाहते है तो वो पोस्ट पढ़ सकते है .और आज की पोस्ट में मैं आपको वीडियो कालिंग के बताउंगा की कैसे आप वीडियो कॉल कर सकते है .
Video Call करने के हमारे पास 2 तरीक़े है.एक तरीका बिलकुल सिंपल है जिसकी मदद से हम किसी के मोबाइल पर सीधी वीडियो कॉल कर सकते है इसके लिए हमारे पास 3G ya 4g इन्टरनेट होना चाहिए और वीडियो कॉल पैक भी क्योंकि वीडियो कॉल की सर्विस नेटवर्क प्रोवाइडर देता है
इसमें आपके पैसे भी लग सकते है लेकिन मैं आपको दूसरा तरीका बताऊंगा जिस से आप फ्री वीडियो कॉल कर सकते है .
मोबाइल से फ्री Voice वीडियो कालिंग कैसे करे
How to make free voice video calling from mobile in Hindi – इसके लिए आपके पास इंटरनेट होना चाहिए और कुछ सिंपल से स्टेप्स और करने है .जिस से आप किसी के नंबर पर वीडियो कॉल कर सकते है .
- सबसे पहले आपको निचे दी गई अप्प्स में से अपने मोबाइल में एक अप्प्स इनस्टॉल करनी पड़ेगी
- Viber , WeChat ,Skype , LINE , Facebook Messenger इन सभी अप्प्स में से Viber मोबाइल के लिए बढ़िया और स्काइप कंप्यूटर के लिए लेकिन दूसरी अप्प्स भी बहुत बढ़िया है.
- मैं अपने लिए Viber और Skype स्तेमाल करता हूं लेकिन विबर पर अकाउंट हम अपने मोबाइल से बना सकते है लेकिन Skype के लिए हमें अकाउंट बनाने के लिए ईमेल की जरूरत पड़ती है .
- तो आप अपने मोबाइल Viber इनस्टॉल कर लीजिए और ओपन करे
- अब Continue पर क्लिक कर और फिर अपना मोबाइल नंबर डाल कर Continue पर क्लिक करे .
- अब आपके नंबर पर वेरिफिकेशन कोड आएगा
- जैसे ही आपका नंबर वेरीफाई होगा आपका Viber शुरू हो जायेगा .
- अब जिस जिस ने Viber इनस्टॉल किया हुआ है वो आपके Viber अप्प के कांटेक्ट में दिखायेगा .
- और जिस जिस का अकाउंट Viber पर है उसे आप वौइस् और वीडियो कॉल कर सकते है .
क्या आप जानते है ये Youtube Google Funny Search Trick
Phone का Password भूल जाये तो क्या करे
Best 5 Video Calling App
हर कोई आजकल अपने परिवार के पास रहना चाहता है. आज इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी impossible नहीं है. आपकी कोई भी प्रॉब्लम हो आप Google पर सर्च करे तो आपको उसके 100 से ज्यादा solution मिल जाएंगे. इस आर्टिकल में हम आपको पांच सबसे बढ़िया
और सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन से के बारे में बताएंगे जिसके इस्तेमाल से आप किसी को भी और कहीं पर भी वीडियो कॉल कर सकते हैं. यह सब simple एप्लीकेशन है. जिसका इस्तेमाल आप बिना परेशानी के कर सकते हैं.
Google Duo
इस app की मदद से आप किसी को भी वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं लेकिन जिसको आप कॉल करना चाहते हैं. उनके पास भी यह एप्लीकेशन इनस्टॉल होनी बहुत जरुरी है. यह app एक्टिव इंटरनेट से ही चलती हैं तो इस ऐप से किसी को कॉल करने से पहले आप अपना इंटरनेट जरूर ओपन कर ले.
Just Talk
यह भी बहुत अच्छी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप किसी को भी HD वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसे वॉइस मैसेज, टेक्स्ट और वॉइस कॉल भी कर सकते हैं. इसके अलावा इस के साथ आप इसमें वीडियो कॉलिंग को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं.
Viber
यह बहुत ही पुरानी एप्लीकेशन है इसको सबसे पहले मैंने java मोबाइल में इस्तेमाल करना शुरु किया था. जिससे मैं दूसरे देश में कॉल करता था .लेकिन उस समय 2G इंटरनेट पैक्स की वजह से ज्यादा बढ़िया कॉलिंग नहीं होती थी. लेकिन अब इसमें काफी बदलाव किया गया जिससे आप किसी कम डेटा के खर्च पर भी वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. इसके साथ इसमें वॉइस कॉलिंग और टेक्स्ट मैसेज के भी ऑप्शन दिए गए हैं.
IMO
यह भी बहुत अच्छी एप्लीकेशन है इसमें आपको अपने फोन नंबर के द्वारा इसको ऊपर ID बनानी पड़ती है और जिनको आपको करना चाहते हैं उनके पास भी यह एप्लीकेशन और उसका नंबर इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन होने चाहिए. उसके बाद में आपके पास 2G, 3G या 4G नेटवर्क आप बिना परेशानी के किसी को भी कॉल कर सकते.
Whats App
इस एप्लीकेशन के बारे में सब जानते हैं और और दुनिया में इस एप्लीकेशन से बहुत से यूजर है. इसके सभी बढ़िया बात यह है आपको इस एप्लीकेशन में कोई ad नहीं आती है.
इस एप्लीकेशन में हाल ही में नया फ्यूचर ऐड किया गया था जिसमें आप किसी भी WhatsApp यूजर को कभी भी वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस एप्लीकेशन की मदद से वॉइस कॉलिंग और टैक्स मैसेज भी कर सकते हैं.
निष्कर्ष
मैंने Viber का Suggestion इसलिए दिया क्योंकि आप इसे कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में से इस्तेमाल कर सकते हैं. और यह आपको कॉलिंग क्वालिटी बहुत अच्छी देता है. Facebook और Whatsapp मैंने इसलिए suggest किया क्योंकि आज के टाइम में ये दोनों बहुत पॉपुलर और आपके लगभग सारे फ्रेंड इन दोनों में से एक app को जरूर इस्तेमाल करते होंगे.
इस पोस्ट में आपको वीडियो कॉल video calling download वीडियो कॉल करना है वीडियो कॉल कैसे की जाती है video calling apps वीडियो कालिंग एप्प डाउनलोड फ्री विडियो कालिंग वीडियो कॉल कैसे करें के बारे में बताया गया है
अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.
Samne wale ke pass bhi hona chaie kya wo app
ha
aesa aap kaom sa hi jisme achi qwaliti ki video dikhe
aor whatsp me video call kese hoti hi mere me nahi hi ye
aesa aap kaom sa hi jisme achi qwaliti ki video dikhe
aor whatsp me video call kese hoti hi mere me nahi hi ye
viber ,skype