मप्र पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर MP Police Constable Model Paper
किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्नपत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप Madhya Pradesh Police Constable की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको MP Police Constable Madhya Pradesh Police Constable का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.
mp police constable previous year paper 2022 mp police constable previous year paper book mp police constable previous year paper hindi mp police constable previous year paper pdf download in hindi mp police constable question paper
मप्र पुलिस कांस्टेबल मॉडल पेपर MP Police Constable Model Paper
फिल्म ‘काय पो छे’ किस पुस्तक पर आधारित
(A) ओलिम्पस
(B) 3 मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ
(C) द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स
(D) वन अमेजिंग थिंग
Answer
3 मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ
कौन से शहर में बीना रिफायनरी है जिसे भारत ओमान तेल रिफाइनरी भी जाना जाता है, जो ओमान ऑयल कॉर्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉर्प के बीच एक संयुक्त उद्यम है?
(A) सतना
(B) उज्जैन
(C) चंदेरी
(D) सागर
Answer
सागर
किस संवैधानिक संशोधन ने भारत में पंचायती राज की स्थापना की है?
(A) 22वाँ संशोधन
(B) 75वाँ संशोधन
(C) 65वाँ संशोधन
(D) 73वाँ संशोधन
Answer
73वाँ संशोधन
हिंडोला महल और जहाज महल दोनों में स्थित हैं
(A) मांडू
(B) भोजपुर
(C) रीवा
(D) राजगढ़
Answer
मांडू
अशोक निम्न से संबंधित थे
(A) गुप्त वंश
(B) मौर्य वंश
(C) कुषाण वंश
(D) शक वंश
Answer
मौर्य वंश
स्वामी विवेकानन्द ने 1903 में, यहाँ आयोजित विश्व धर्मों के सम्मेलन में भाग लिया था
(A) लंदन
(B) न्यूयॉर्क
(C) टोक्यो
(D) शिकागो
Answer
शिकागो
करेरा अभयारण्य इस साल में स्थापित हुआ था?
(A) 1988
(B) 1981
(C) 2000
(D) 1991
Answer
1981
देश में कितने उच्च न्यायालय संचालित हैं?
(A) 29
(B) 24
(C) 27
(D) 22
Answer
24
वित्त आयोग को हर इतने वर्षों में नियुक्त किया जाता है
(A) 5 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 4 वर्ष
Answer
5 वर्ष
100 प्रतिशत प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाला पहला भारतीय राज्य …………. है
(A) गुजरात
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) दिल्ली
Answer
केरल
शब्द ‘चाईनामैन’ इससे संबंधित है
(A) फुटबॉल
(B) तैराकी
(C) क्रिकेट
(D) टेनिस
Answer
क्रिकेट
महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?
(A) देवेन्द्र फडनवीस
(B) विलासराव देशमुख
(C) शरद पवार
(D) बाल ठाकरे
Answer
देवेन्द्र फडनवीस
वर्तमान में वस्त्र के संघीय मंत्री कौन हैं?
(A) राधा मोहन सिंह
(B) स्मृति ईरानी
(C) मेनका गाँधी
(D) सुषमा स्वराज
Answer
स्मृति ईरानी
भारत का कैबिनेट सचिव कौन है?
(A) श्यामला गोपीनाथ
(B) प्रदीप कुमार सिन्हा
(C) एस.जयशंकर
(D) आर के दत्ता
Answer
प्रदीप कुमार सिन्हा
विज्ञान और प्रौद्योगिकी के केन्द्रीय मंत्री कौन
(A) हरसिमरत कौर बादल
(B) नरेन्द्र तोमर
(C) उमा भारती
(D) हर्षवर्धन
Answer
हर्षवर्धन
कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस ………. को मनाया जाता है
(A) 25 अप्रैल
(B) 30 जनवरी
(C) 1 दिसम्बर
(D) 3 जुलाई
Answer
30 जनवरी
मध्य प्रदेश में गाय अभयारण्य निम्न स्थान पर स्थित है
(A) पचमा (सिहोर)
(B) सलरिया (अगर)
(C) मैंगलिया (इन्दौर)
(D) बंडोल (सिओनी)
Answer
सलरिया (अगर)
…………. भारत की प्रथम समर्पित अंतरिक्ष वैधशाला है जिसका प्रक्षेपण 2015 में किया गया था
(A) कार्टोसेट 2007
(B) सरल 2013
(C) एस्ट्रोसैट 2015
(D) कल्पना-1 2002
Answer
एस्ट्रोसैट 2015
किस योजना का उद्देश्य गाँवों को गंदगी तथा कीचड़ से मुक्त करना तथा स्वच्छ वातावरण का निर्माण करना है?
(A) लाडली लक्ष्मी योजना
(B) मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना
(C) नंदीशाला योजना
(D) पंच परमेश्वर योजना
Answer
पंच परमेश्वर योजना
किस भारतीय ने 2017 ऑस्ट्रेलियन सुपर शृंखला बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता जीती थी?
(A) नंदा गोपाल
(B) पी वी सिंधु
(C) किदंबी श्रीकांत
(D) साईं प्रणीत
Answer
किदंबी श्रीकांत
यदि paper को wood कहा जाता है, wood को straw कहा जाता है, straw को grass कहा जाता है, grass को rubber कहा जाता है और rubber को cloth कहा जाता है, तो टायर किस चीज का बना होता है?
(A) Cloth
(B) Grass
(C) Rubber
(D) इनमें से किसी चीज से नहीं
Answer
Cloth
लुप्त संख्या चुनकर शृंखला को पूरा कीजिए 3,6, 5, 20, 7, 42, 9, .
(A) 66
(B) 54
(C) 72
(D) 60
Answer
72
लुप्त संख्या चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए 12, 32, …………….., 152, 312
(A) 74
(B) 75
(C) 70
(D) 72
Answer
72
लुप्त संख्या चुनकर शृंखला को पूरा कीजिए21, 25, 33, 49,…….
(A) 80
(B) 75
(C) 81
(D) 72
Answer
81
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित हैं। गलत संयोजन पहचानिए 4,9, 19,40,79
(A) 4
(B) 40
(C) 9
(D) 79
Answer
40
एक विषम ज्ञात कीजिए 115, 100, 90, 70, 45, 15
(A) 100
(B) 90
(C) 45
(D) 70
Answer
100
लुप्त अक्षर/अक्षरों को चुनकर श्रृंखला को पूरा कीजिए aab….. a ….. bb…. a.
(A) a, b, b
(B) a, b, a
(C) b, a, b
(D) b, a,a
Answer
b, a,a
A, B से लम्बा है जोकि कि C से छोटा है। D, E से लम्बा है लेकिन B से छोटा है। C, A से छोटा है। सबसे लम्बा कौन है?
(A) E
(B) C
(C) A
(D) D
Answer
A
नीचे दी गई श्रृंखला में, संख्याओं का एक क्रम उपस्थित हैं। गलत संयोजन पहचानिए 325, 259, 202, 160, 127, 105, 94
(A) 202
(B) 94
(C) 127
(D) 259
Answer
202
अंकों 0, 1,2,3,5 से 5 अंक वाली ऐसी कितनी संख्याएँ निर्मित हो सकती हैं जो 2 से भाज्य हैं?
(A) 42
(B) 24
(C) 72
(D) 60
Answer
42
एक खास कोड भाषा में, mg gat goz mpq का 372f Interated Rural Development Programme, tyho rng fem का अर्थ Improved Rural Economy 7411 mes rds tyho chat 37ef Urban Economy vitalisation होता है। इस कोड भाषा में Improved के लिए किस शब्द का इस्तेमाल किया गया है?
(A) goz
(B) rng
(C) tyho
(D) fem
Answer
fem
यदि TANGENT को NATGTNE से कोडित किया जाता है, तो MUSTARD को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) SUMTPRA
(B) SUMTDRA
(C) DRATMUS
(D) MUSTDRA
Answer
SUMTDRA
यदि MONKEY को YEKNOM से कोडित किया जाता है, तो REMEDY को कैसे कोडित किया जायेगा?
(A) RDEMEY
(B) YEDEMR
(C) YDEMER
(D) YREMED
Answer
YDEMER
MP Police Constable परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में mp police constable 2022 paper pdf download, mp police constable book pdf download, mp police constable exam paper, mp police constable exam paper 2022 pdf download, mp police constable exam paper pdf download, mp police constable exam preparation, mp police constable gk pdf download, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.