एलर्जी के लिए पतंजलि की यह 5 कारगार दवाईयां
जब भी मौसम में बदलाव आता है. तब हमें काफी सारी छोटी-बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. क्योंकि बहुत सारी ऐसी बीमारियां होती है. जो कि बदलते मौसम के साथ तेजी से फैलती है. और कई बार हम इन सभी समस्याओं का शिकार हो जाते हैं. इसी तरह से कई बार हमें एलर्जी की समस्या का भी सामना करना पड़ता है.
एलर्जी एक ऐसी समस्या है. जो कि किसी भी इंसान में उत्पन्न हो सकती है. और एक बार उत्पन्न होने के बाद जल्दी से पीछा भी नहीं छोड़ती आपमें से भी बहुत सारे लोग इस समस्या से जूझ रहे होंगे तो आज इस ब्लॉग में हम आपको एलर्जी क्या होती है. एलर्जी कितने प्रकार की होती है. और एलर्जी की पतंजलि दवाई के बारे में बताने वाले हैं.
खांसी के कारण लक्षण व इसकी आयुर्वेदिक दवा
एलर्जी क्या होती है What is allergy In Hindi
एलर्जी ऐसी आम समस्या है. जो कि हर इंसान में किसी न किसी रूप में जरूर पाई जाती है. ज्यादातर लोगों में एलर्जी खांसी जुखाम छींक और अस्थमा के रूप में पाई जाती है. इसके अलावा भी हमारी त्वचा के ऊपर काफी सारी अलग-अलग तरह की एलर्जी देखने को मिलती है.
बहुत सारी एलर्जी ऐसी होती है. जो कि हमें इतनी ज्यादा परेशानी नहीं देती लेकिन काफी सारी एलर्जी में में बहुत अलग अलग तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अगर हम शुरुआती समय में एलर्जी को अनदेखा कर देते हैं.
तो यह हमारी सबसे बड़ी गलती होती है. क्योंकि एलर्जी जल्दी से अपने आप आसानी से पीछा नहीं छोड़ती अगर आप एलर्जी से पीछा छुड़ाना चाहते हैं. तो आपको इस समस्या की शुरुआत से ही इसका उपचार करना होगा.
अगर आप एलर्जी की परेशानी का पतंजलि दवाइयों के जरिए छुटकारा पाना चाहते हैं. तो पतंजलि की काफी सारी ऐसी दवाई आती है. जो कि आपको अलग अलग तरह की एलर्जी से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.
एलर्जी होने के कारण What can be caused by allergies?
एलर्जी एक ऐसी समस्या है. जो कि हमारे शरीर में काफी सारे कारणों से हो सकती है. क्योंकि हम अपने दैनिक जीवन में काफी सारी ऐसी गतिविधियां करते हैं.
जो कि हमारे शरीर में एलर्जी का कारण बनती है. इसके अलावा भी हमारे खान-पान के कारण हमें एलर्जी हो सकती है. इसलिए एलर्जी की समस्या के कारणों को जानना आपके लिए बहुत जरूरी है.
- अचानक से मौसम में बदलाव आना
- बार बार अलग-अलग मौसम में जाना
- ज्यादा मिर्च मसालेदार भोजन का सेवन करना
- लंबे समय तक अंग्रेजी दवाओं का सेवन करना
- ज्यादा उत्तेजक खाद्य पदार्थों का सेवन करना
- दूषित वातावरण में रहना
- धूल मिट्टी और फैक्ट्री आदि में काम करना
- ज्यादा तले भुने हुए भोजन का सेवन करना
- बीड़ी सिगरेट तंबाकू जैसी नशीली चीजों का सेवन करना
- पूरा दिन खाली बैठे रहना
- त्वचा के ऊपर अलग-अलग प्रकार के केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना
- ज्यादा मिर्च से बने हुए प्रोडक्ट का सेवन करना
- किसी खास प्रकार की एलर्जी वाली चीज के संपर्क में आना
- लंबे समय तक धूप में काम करना
इसके अलावा भी हमारे शरीर में त्वचा या दूसरी एलर्जी होने की काफी सारे और कारण हो सकते हैं
एलर्जी के लक्षण What are the allergy symptoms?
जब भी हमें किसी प्रकार की एलर्जी होती है. तब हमें उस एलर्जी के लक्षण जरूर दिखाई देते हैं. लेकिन यह लक्षण हमारी एलर्जी के ऊपर ज्यादा निर्भर करते हैं. क्योंकि एलर्जी काफी सारी तरह की होती है. त्वचा एलर्जी अस्थमा एलर्जी ब्लड एलर्जी आदि
- बार बार छींक आना लगातार
- नाक से पानी बहना बार बार जुकाम खांसी आदि की समस्या होना
- त्वचा के ऊपर तेज खुजली आना
- त्वचा के ऊपर लालिमा में जलन होना
- आंख नाक में जलन होना
- रोगी की आंखों से पानी बहना
- रोगी की आंखों के आसपास तेज खुजली होना
- रोगी को सांस लेने में परेशानी होना
- रोगी की छाती में कफ जमा होना
- धूप छांव में काम करते समय जलन व खुजली होना
- त्वचा के ऊपर सफेद वह भूरे रंग के धब्बे बनना
- चेहरे और गर्दन के आसपास फुंसियां होना
- खुजली करने पर त्वचा से पीप निकलना
इसके अलावा भी जब हमारे शरीर में किसी तरह की एलर्जी होती है. तब हमें कई और लक्षण दिखाई दे सकते हैं.
एंडोरा मास खाने के फायदे और नुकसान
एलर्जी की पतंजलि दवाई Patanjali Medicine for Allergy
कई बार हमें एलर्जी होने पर हम ज्यादा अंग्रेजी दवाओं का सेवन कर लेते हैं. और अंग्रेजी दवाओं के सेवन से हमें एलर्जी कम होने की बजाय ज्यादा बढ़ जाती है. पिछली बहुत सारे लोग एलर्जी में अंग्रेजी दवाओं का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते यदि आप एलर्जी की होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल करते हैं. तो यह दवाई आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है.
1. दिव्य स्वशासी गोल्ड कैप्सूल
बहुत बार हमें दमा खांसी सर्दी जुखाम और फेफड़ों से संबंधित है. अलग-अलग प्रकार की एलर्जी हो जाती है. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आपको दिव्य स्वशासी गोल्ड कैप्सूल का सेवन करना चाहिए यह कैप्सूल काफी सारी अलग-अलग चीज हो के मिश्रण से तैयार किए गए हैं.
इन कैप्सूल का आपको हर रोज सुबह शाम सेवन करना होता है. और नियमित रूप से इसका सेवन करने पर यह आपकी इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाते हैं.
2.संजीवनी वटी
संजीवनी वटी काफी फायदेमंद दवाई है. यह आपकी काफी सारी अलग-अलग तरह की एलर्जी से संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है. इसके अलावा भी यह हमारे शरीर में बुखार जैसी बीमारियों मि काफी फायदेमंद मानी जाती है.
इस दवाई का आपको सुबह-शाम दो-दो गोली भोजन के बाद सेवन करना होता है. नियमित रूप से इसके सेवन से यह आपकी एलर्जी की काफी सारी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है.
3. पतंजलि तेजस तैलम
अगर आपको त्वचा से संबंधित किसी भी प्रकार की एलर्जी है. तब आप पतंजलि तेजस तैलम का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह काफी सारे अलग-अलग तेल के साथ बनाई गई दवा है. जिसे यह आपके आपकी त्वचा की एलर्जी को दूर करने में मदद करती है.
4.पतंजलि दिव्य कायाकल्प तेल
पतंजलि दिव्य कायाकल्प तेल भी त्वचा की एलर्जी के लिए काफी फायदेमंद माना गया है. यह भी आपकी त्वचा के ऊपर होने वाली अलग-अलग प्रकार की छोटी-बड़ी एलर्जी को ठीक करने में मदद करता है. इस तेल को काफी सारी अलग-अलग चीजों के मिश्रण से बनाया गया है.
जिससे यह आपकी त्वचा के ऊपर होने वाले अलग-अलग प्रकार की खुजली, जलन, लालिमा जैसी चीजों से छुटकारा दिलाने में मदद करती है. नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने पर यह आपको कुछ ही दिनों में अच्छा रिजल्ट दिखा देती है.
5. पतंजलि दिव्य खरीदारीष्ठ
कई लोगों को ब्लड में एलर्जी होती है. जिससे हमारी तोता के ऊपर काफी सारी अलग-अलग तरह की फुंसियां पिंपल्स जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है. ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आपको पतंजलि दिव्य खरीदारीष्ठ दवाई का सेवन करना चाहिए यह दवाई हमारे ब्लड को साफ करने में मदद करती है.
इस दवाई को काफी सारी अलग-अलग चीजों के मिश्रण से बनाया गया है. इस दवाई का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता नियमित रूप से इस दवाई का सेवन करने पर यह हमारी ब्लड से संबंधित अलग-अलग प्रकार की एलर्जी को ठीक कर सकती है.
इसके अलावा भी पतंजलि की काफी सारी ऐसी और दवाई, कैप्सूल और गोलियां आती है. जो कि आप की एलर्जी को ठीक करने में मदद कर सकती है.
लेकिन इनमें से किसी भी प्रकार की दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई एलर्जी की पतंजलि दवाई के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.
patanjali ayurvedic medicines,how to cure skin allergy,ayurvedic medicine for fatty liver patanjali,patanjali ayurvedic products,how ger rid of skin allergy ,skin allergy itching treatment,