Paytm क्या है कैसे इस्तेमाल करे की पूरी जानकारी
500 और 1000 के नॉट बंद होने के बाद में कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन पेटम का इस्तेमाल किया जाने लगा पेटम एप्प की मदद से आप किसी को भी बड़ी आसानी से पैसे भेज सकते हैं और किसी से पैसे ले सकते हैं इसके लिए सिर्फ आपको एक अपने मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है
आपको पेटम पर अपने मोबाइल नंबर से एकाउंट बनाना पड़ेगा और उस अकाउंट पर आपको अपना बैंक अकाउंट जोड़ना पड़ेगा और अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड जोड़ना पड़ेगा तो जब भी आप पेमेंट करोगे तो आपके डेबिट और क्रेडिट कार्ड से सीधे पेमेंट हो जाएगी और जब आप किसी से पेमेंट लोगे तो सीधे ही आपके बैंक में पेमेंट हो चली जाएगी.
अपने बैंक में पेमेंट लेने के लिए या बैंक से पेमेंट करने के लिए आपको किसी तरह की बैंकिंग जानकारी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी सिर्फ आप इस ऐप की मदद से और अपने मोबाइल नंबर की मदद से पेमेंट ले पाओगे और किसी के पास पेमेंट भेज पाओगे
जिसके पास भेजोगे उसकी भी आपको बैंकिंग डिटेल लेने की कोई जरूरत नहीं है और सिर्फ एक फोन नंबर से आप अपना पूरा काम कर सकते हैं
Paytm क्या है
What is Paytm? in Hindi – पेटम ऑनलाइन 11 कॉमर्स वेबसाइट है जहां से आप ऑनलाइन कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और भेज भी सकते हैं और इसके साथ साथ paytm आपको ऑनलाइन रिचार्ज करने का ऑप्शन भी देती है जिससे आप ऑनलाइन मोबाइल का रिचार्ज कर सकते हैं अपने dth का रिचार्ज कर सकते हैं
और दूसरे कोई भी इलेक्ट्रिक भी नहीं किया फोन का बिल बड़ी आसानी से भर सकते हैं और हाल ही में कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए पेटम ने पैसों का लेन देन शुरू कर दिया है जिससे जिससे आप बड़ी आसानी से पैसे का लेनदेन कर सकते हैं.
लेकिन उससे पहले आपको पेटम पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा उसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है कि कैसे आप पेटम पर बड़ी ही आसानी से अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं.
Paytm पर account कैसे बनाये
How to create an account on Paytm in Hindi – आज हम आपको बताएँगे की कैसे Paytm पर फ्री account बना सकते है .इसके लिए आपके पास 2 तरीके है आप ऑनलाइन वेबसाइट से इस account बनाये या अपने smartphone में Paytm app से account बनाये .app से account बनाना आसन है तो मैं यंहा आपको ऑनलाइन वेबसाइट से account कैसे बनाये ये बताऊंगा .
अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप गूगल प्ले स्टोर से paytm app को इनस्टॉल करे और अपना account बनाये .और ऑनलाइन वेबसाइट से account बनाने के लिए सबसे पहले आपको paytm.com वेबसाइट पर जाना है .
- Paytm की वेबसाइट पर आपको Login/Sign Up के आप्शन पर क्लिक करना है .
- आपके सामने Pop-Up विंडो ओपन होगी वंहा आप Sign Up टैब पर क्लिक करे .
- अब आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर भरना है फिर ईमेल ID अगर आप भरना चाहो तो और फिर अप्नेऑकौन्त केलिए पासवर्ड भरे
- और फिर Create your Paytm Wallet पर क्लिक करे .क्लिक करते ही आपसे OTP मांगेगा
- Create your Paytm Wallet पर क्लिक करते ही जो फ़ोन नंबर आपने यंहा भरा है उस पर OTP कोड आएगा उसे भरे और अपना नाम भरे और Create your Paytm Wallet क्लिक करे आपका account बना जायेगा .
अब आपका अकाउंट बन गया है इस अकाउंट को आप कंप्यूटर पर लॉग इन कर सकते हैं या अपने फोन की ऐप में लॉग इन कर सकते हैं अभी आपको पेट हमसे क्या करना है उसी हिसाब से इसको सेट अप कर लीजिए जैसे कि अगर आपको पेटम की मदद से पैसे लेने हैं तो आप इसमें अपना बैंक का अकाउंट डालिए
और अपनी बैंक की सारी डिटेल भर दीजिए और अगर आप इसे पेमेंट करना चाहते हो तो आपको इसमें अपने कार्ड की डिटेल करनी पड़ेगी या आप इंटरनेट बैंकिंग यह मदद सर्विस में पेमेंट कर सकते हैं.
Paytm Wallet में पैसे कैसे Add करे
How to add money to Paytm Wallet in Hindi – पेटम मैं आपको पेटम वॉलेट का फीचर मिलता है जिसमें आप बैंक की तरह पहले ही पैसे जमा करके रख सकते हैं और जब भी कोई आपको ट्रांजैक्शन करनी हो या पैसे भेजने हो तो आप उस वॉलेट में से पैसे भेज सकते हैं आपको बैंक में से भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी
अगर मान लीजिए आपका इंटरनेट धीरे चलता है और आप बैंक से पेमेंट नहीं कर पाते हो तो इसकी बजाय आप पेटम वॉलेट से payment करदे इसके लिए आपको paytm में पहले ही पैसे जमा करके रखने होंगे और जब भी आपको पेमेंट करनी हो तो आप सिर्फ एक क्लिक से और Paytm Wallet से पेमेंट कर पाओगे तो पेटम वॉलेट में पैसे कैसे ऐड करते हैं यह स्टेप आपको नीचे बताए गए हैं.
सबसे पहले paytm account में लोग इन करे .और Paytm.com/paytmwallet पर जाये या ऊपर Add money पर क्लिक करे .
- Add Money पर क्लिक करे
- जितने पैसे आपको add करने है वो भरे (Exp. 100 , 200 , 500 )
- अगर आपके पास Promo Code है तो भरे नहीं तो इसे खली छोड़ दे
- Add money To Wallet पर क्लिक करे .
यह 4 स्टेप पूरे होते हैं आपको पेमेंट करनी होगी पेमेंट के लिए आपको बात से 6 ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से किसी एक को आप को सेलेक्ट करना है और पेमेंट करनी है अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो डेबिट कार्ड से अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है तो इंटरनेट बैंकिंग से अगर आपके पास है UPI ID तो उससे भी आप पेमेंट कर सकते हैं.
इनमें से कोई भी एक ऑप्शन आप को सेलेक्ट करना है जैसे मैंने डेबिट कार्ड दिखाया हुआ है तो अगर आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हो तो यहां पर आपको अपने ATM की डिटेल डालनी है ATM के ऊपर जो 16 अंको का नंबर होता है वह सबसे पहले भरना है .
फिर आपको उसकी एक्सपायरी डेट को सेलेक्ट करना है फिर आपको CVV नंबर भरना है जो उसके पीछे की साइड में दिखेगा आपको और Pay Now पर आपको क्लिक कर देना है .
उसके बाद में यह आपको आपके बैंक की वेबसाइट पर लेकर जाएंगे और वहां से आपको ट्रांजैक्शन करनी है ट्रांजैक्शन के लिए आपसे OTP पूछा जाएगा वह आपके मोबाइल पर आएगा जो मोबाइल नंबर आप ने बैंक के साथ में अटैच किया है और वह टाइप करके सबमिट करने पर आप की पेमेंट है वह हो जाएगी
और आपके सिस्टम में कैसे ऐड हो जाएंगे और जब भी आप किसी को पेमेंट करोगे तो आप paytm वॉलेट से सीधे एक क्लिक में पेमेंट कर पाओगे इसके लिए आपको बैंक की डिटेल भी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी
यह भी देखे
- 8 कारण Chinese Smartphones सस्ते क्यों होते है
- किसी भी wifi का पासवर्ड कैसे पता करे
- Top 5 Android HD Movie Video Player 2016
इस पोस्ट में हमने आपको Paytm के बारे में पूरी जानकारी बताई है.और यह जानकारी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकती है इसलिए इसको ध्यानपूर्वक पड़े और आगे भी शेयर करे और यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल या सूजाव हो तो निचे कमेंट करके हमें जरुर बताए.
KT
Very nice
KT
Very nice
ohh thanks
ohh thanks