फोटोशॉप से बंद आँखे कैसे खोले

फोटोशॉप से बंद आँखे कैसे खोले

जब हम फोटो खींचते है तो कई बार हमारे साथ ऐसा ह जाता कि हमारी आँखे बंद रह जाती है , और अगर दुबारा फोटो खींचो तो उतनी बढ़िया फोटो नहीं आती ऐसे में हमारी फोटो खराब हो जाती है लेकिन अब आप फोटोशॉप की मदद से अपनी आँखे बड़ी ही आसानी से खोल सकते है .

इसके लिए कुछ requirement है जैसे कि जिस फोटो में आपकी आँखे बंद है आपके पास ऐसी फोटो होनी चाहये जिस में आँखे खुली और वो उसी तरफ देख रही है, जिस तरफ बंद आँखे या आपका बंद आखों वाला फेस है . दोनों फेस की डायरेक्शन एक जैसी होनी चाहिए . देखिये कैसे करते है

फोटोशॉप से बंद आँखे कैसे खोले

How to open closed eyes with photoshop in Hindi – सबसे पहले अपनी फोटो फोटोशॉप में ओपन करे . अगर आपकी फोटो में कोई और भी है जो आपके फेस की डायरेक्शन में देख रहा है मतलब आप दोनों एक तरफ ही देख रहे होतो आप उसकी आँखे भी अपने फेस पर लगा सकते है.

इस फोटो में जो दोनों लड़कियां है वो एक ही तरफ देख रही है तो मैं दूसरी लड़की की आंखे कॉपी करके पहली वाली पर लगाउंगा .

  • सबसे पहले Polygonal Lasso टूल लेंगे और दूसरी लड़की की सिर्फ आँखे सेलेक्ट करेंगे आँखे सेलेक्ट करके “Ctrl+J”दबा कर लेयर की कॉपी करेंगे अब नई लेयर में आपके पास सिर्फ इसकी आँखे आ गई .
  • अब इन आँखों को उतार पहली लड़की की आंको पर सेट करे
  • Ctrl+T दाब आप आँखों को छोटा बड़ा या घुमा सकते है .
  • अब आँखों वाली लेयर पर Layer section में से Mask लगा दीजिए
  • अब Brush Tool लीजिये और साइज को छोटा कीजिये और Opacity 20% के करीब करिये .
  • आपको आंको वाली लेयर फोटो के ऊपर अलग सी लग रही होगी इसके लिए इसकी आउटलाइन पर brush घुमाइए और आँखों वाली लेयर अपने आप नीचे वाली लेयर के साथ मिक्स हो जाएगी .

Photoshop Se Face Ko Fair Aur Saaf Kaise Kare

ऐसे आप बड़ी ही आसानी से किसी भी फोटो में आँखे खोल सकते है . अगर फोटोशॉप के बारे में कोई भी सवाल या सुझाव होतो कमेंट करना न भूले और पोस्ट को शेयर जरुर करे .

.यह भी देखे

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर

5 thoughts on “फोटोशॉप से बंद आँखे कैसे खोले”

  1. photoshop me jb do photo ko ak krte he modling photo bnane k liye to kese dono pphoto ka color same kre plz hhelp me

  2. मानसिह

    भाई मै चहता हू की 4+6की फोटो मे जो चहरे मे दाग धबा दिखाई देता है तो उसे कैसे साफ करे और फोटो मे फिर कैसे दे इस के साथ बाल काले कैसे करे और सेब कैसे करे और चहरे एकदम चमक भी बतान

  3. मानसिह

    भाई मै चहता हू की 4+6की फोटो मे जो चहरे मे दाग धबा दिखाई देता है तो उसे कैसे साफ करे और फोटो मे फिर कैसे दे इस के साथ बाल काले कैसे करे और सेब कैसे करे और चहरे एकदम चमक भी बतान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top