रेलवे की परीक्षा में आने वाले सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
सभी सरकारी नौकरियों की भर्तियों की परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन हर एक उम्मीदवार को सामान्य ज्ञान के सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं पता होते. क्योंकि पढ़ते समय उन्हें सही सामग्री नहीं मिल पाती इसीलिए. आज इस पोस्ट में हम रेलवे परीक्षा से संबंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक लाइन में दे रहे हैं .
अगर आपको यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उनको भी इसका फायदा मिल सके और इसी प्रकार के और भी सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर हमारी वेबसाइट पर दिए गए हैं जिसके लिए आप हमारी सामान्य ज्ञान कि कैटेगरी को देखें.
1. खंभात की खाड़ी भावनगर एवं सूरत के बीच स्थित है.
2. सर अस्थिमज्जा के ल्यूकेमिया को प्रभावित करता है.
3. विक्रमशिला शिक्षा केंद्र का संस्थापक धर्मपाल था.
4. बुध ग्रह सूर्य की परिक्रमा में 88 दिन लगाता है.
5.अंग्रेजों को पुर्तगाली राजकुमारी कैथरीन से विवाह करने पर मुंबई 1661 में दहेज में मिला था.
6. एक मील पत्थर 1707 यार्ड के बराबर होता है.
7. सीरिया की राजधानी दशमिक है.
8. वोलोविया की राजधानी लापाज है.
9. वर्जिन एयर लाइंस ब्रिटेन देश का है.
10. प्रो. सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र आंध्र प्रदेश में है.
11.भारतीय सेना का सर्वोच्च पद जनरल है.
12. नेशनल टेनिस एकेडमी गुडगांव में स्थित है.
13. कावेरी जल विवाद किन निपटारे के लिए कावेरी जल न्यायाधिकरण का गठन 2 जून 1990 को किया गया था.
14. कल्पना चावला की मृत्यु 1 फरवरी 2003 को कोलंबिया यान के दुर्घटना से हुई थी.
15. हेपेटाइटिस में शरीर का यकृत प्रभावित होता है.
16. भारतीय पेट्रोलियम संस्थान देहरादून में है.
17. नमक की एक इकाई को जल में घोलने पर जमाव – बिंदु घटेगा.
18. प्रथम विद्युत रेलवे 1925 में चली थी.
19.‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स; रिटर्न ऑफ द किंग’ कुल 11आक्सर जीता था.
20. भारत में योजना अवकाश 1966 के सूखा के बाद हुआ.
21. सोमपैन्स निकोबार के निवासी है.
22. श्रीनगर झेलम नदी के किनारे स्थित है.
23. बाल्टिक सागर को उत्तरी सागर से कील नहर मिलती है.
24. जिम्बाबे को पहले दक्षिण रोडेशिया के नाम से जाना जाता है.
25. एसिटगमोटिज्म आंखों की एक बीमारी है.
26. पोस्ट ऑफिस के लेखक रविंद्र नाथ टैगोर है.
27. अंग जनपद की राजधानी चम्पा थी.
28. राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत 1930 ई.में हेमिल्टन (कनाडा) में हुई थी.
29. गोलक की गतिज ऊर्जा मध्य बिंदु पर महत्तम होती है.
30. इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम विशाखापट्टनम में है.
31. दचीग्राम अभ्यारण भारत के जम्मू कश्मीर राज्य में अवस्थित है.
32. विषुवत वृत्त वार्षिक औसत तापमान 26 डिग्री सेल्सियस होता है.
33. जीव विज्ञान शब्द को सर्वप्रथम लमार्क ने समझाया.
34. भारत का सबसे पुराना आधुनिक कोलकाता विश्वविद्यालय की स्थापना 1857 में हुआ था.
35. हेनरी प्रेरकत्व इकाई है.
36. बैडमिंटन कोर्ट (मैदान) की लंबाई 13.40 मीटर होती है.
37. नाजीवाद के मुख्य संस्थापक एडोल्फ हिटलर था.
38. हिमालय की तराई में सदाबहार वन पाए जाते हैं.
39. व्यापार संतुलन प्रतिकूल होता है जब आयात निर्यात से अधिक हो.
40. अत्यधिक प्रशंसनीय ग्रंथ ‘परिशारदा कथा’ के लेखक बरगूर रामचंद्रप्पा थे.
41. फाउटेनपेन केशिकत्व क्रियाशील पर कार्य करता है.
42. सबसे दुर्बल क्षार अमोनिया है.
43. कीट, सरीसृप ,पक्षी तथा एम्फीबिया में सर्वप्रथम एम्फीबिया विकसित हुआ.
44. फ्यूजतार का प्रतिरोध उच्च तथा गलनांक निम्न होता है.
45. चीन में लाल क्रांति 1949 ई. में हुई थी.
46. मानव शरीर में दीघतम अंत : स्त्रावी ग्रंथि थायरायड है.
47. पूरापाषाण युग की सबसे बड़ी उपलब्धि अग्नि का प्रयोग था.
48. पुलकेशिन-II ने हर्षवर्धन को नर्मदा नदी के तट पर पराजित किया था.
49. कनिष्क की राजधानी पुरुषपुर (पेशावर ) थी.
50. चालुक्यों की राजधानी वातापी थी.
51. 1955 में इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण के बाद उसका नाम भारतीय स्टेट बैंक दिया गया था.
52. किसी देश की आर्थिक वृद्धि का उत्तम मापांकन जीडीपी होता है.
53. नेफा (NEFA) अरुणाचल प्रदेश का पुराना नाम है.
54. समुंद्र तल पर बैरोमीटर में पारे का 76 मिमी. होता है.
55. उत्तोलक (लीवर) के सिद्धांत के आविष्कारक मैक्स प्लैक थे.
56. बैटरियों में सामान्यत: सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल का प्रयोग होता है.
57. भू-पटल की मोटाई 2-3 किलोमीटर होती है.
58. एशिया स्वेज नहर द्वारा अफ़्रीका से पृथक होता है.
59. प्रधान मध्याह्न रेखा इंग्लैंड से गुजरती है.
60. सुमात्रा की जनजाति का नाम सेमांग है.
61. पश्चिमी घाट पर्वत का ही दूसरा नाम सहाद्री है.
62. झूलती घाटी का निर्माण हिमानी द्वारा होता है.
63. देश में सर्वप्रथम 1854 में सूती वस्त्र मिल की स्थापना हुई थी.
64. एशिया महादेश उत्तरी गोलार्ध में स्थित है.
65. डच हालैंड के निवासी थे.
66. भारत ने 30 अक्टूबर 1945 को संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्यता ग्रहण की.
67. यूनेस्को (UNESCO) की स्थापना 4 नवंबर 1946 को हुई.
68. प्रथम एशियाई खेलों में 11 देश सम्मिलित हुए.
69. लोहा का सबसे शुद्धतम रूप पिटवां लोहा (Wrounght Iron) है.
70. शिवाजी को कैद कर जयपुर भवन में रखा गया था.
71. नर्मदा नदी को गुजरात की जीवन रेखा कहा जाता है.
72. भारतीय राज्य हरियाणा में प्रभावित होने वाली एकमात्र नदी घग्घर है.
73. अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का निमाण गुरु अर्जुनदेव ने 1557 ई. में करवाया था.
74. ‘त्योहारों का नगर’ के रूप में मदुरै (तमिलनाडु) को जान जाता है.
ऊपर आपको इस पोस्ट में Railway Group D Current Gk Railway Group D Gk Download Railway Group D Gk In Hindi Download Group D Exam Gk Railway Group D Exam Gk In Hindi Railway Group D Exam Gk Question से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है
अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.