स्मार्टफोन के कैमरा फ्लैश लाइट से हार्ट रेट कैसे चेक करे
आज स्मार्ट फोन की दुनिया में स्मार्टफोन कंपनी आज कस्टमर के आकर्षण के लिए इतने फीचर स्मार्टफोन के अंदर दे रही है और आज कंपनी कस्टमर के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा फीचर दे रही है आपने फिटनेस ट्रेकर के बारे में तो सुना ही होगा इसके अंदर हार्ट ट्रेकर सेंसर लगा हुआ
जो आपकी हार्ट रेट को मापने का काम करता है इ सको आप हाथ पर बांध कर अपनी हर्ट रेट चेक कर सकते हैं इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके यही हार्ट ट्रेकर सेंसर स्मार्टफोन के अंदर देने लगी है
लेकिन आज केवल कुछ महंगे फोन के अंदर ही यह फीचर मिलता जैसे ; Samsung Galaxy S7 के अंदर यह फीचर दिया जिस से आप अपनी हार्ट रेट चेक कर सकते है लेकिन इसके अंदर आपको अपनी फिंगर का इस्तेमाल करके अपनी हार्ट रेट चैक कर सकते है और इसके अंदर आप अपने शरीर का तापमान भी चेक भी कर सकते है
और ज्यादातर स्मार्टफोन के अंदर यह सेंसर पीछे दिया होता है और जो हार्ट ट्रेकर बैंड के अंदर यह निचे की तरफ दिया हुआ होता है ताकि हर टाइम वह आपकी हार्ट रेट बता सके |
लेकिन आज आपको बता दू की आपको अपनी हार्ट रेट चेक करने के लिए किसी महंगे स्मार्टफोन की अवश्यकता नही आप किसी भी स्मार्ट फोन के अंदर जिसमे कैमरा फ्लेश हो आप अपनी हार्ट चेक कर सकते है आज बहुत सी ऐसी एंड्राइड अप्लिकेशन आई हुई है
जिसको आप अपने स्मार्ट फोन के अंदर इनस्टॉल करके आप अपनी हार्ट चेक कर सकते है तो आज हम आपको बतायेंगे की आप कैसे कैमरा फ्लैश लाइट से हार्ट रेट चैक कर सकते है तो देखिये |
स्मार्टफोन के कैमरा फ्लैश लाइट से हार्ट रेट कैसे चेक करे
How to check heart rate with smartphone camera flash light in Hindi – आप अपने फोन के प्ले स्टोर से Instant Heart Rate अप्लिकेशन इनस्टॉल करे और इसका इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन कैमरा फ्लेश से अपनी हार्ट रेट चेक कर सकते है इस अप्लिकेशन को ओपन करने पर आप अपनी ऊँगली को फ्लेश के उपर लगाने
पर यह आपको आपकी हार्ट रेट की पोजीशन के बारे में ग्राफिकल तरीके से बताती है यह एक दम तो सही नही होती लेकिन लगभग सही मिलती जुलती ही होती है थोडा बहुत फर्क होता है और काम चल जाता है |
क्योकि हार्ट के मरीज को हर टाइम आपकी हार्ट रेट चेक करनी पडती है तो इस से काम चला सकते है इस से आपको न तो किसी हार्ट ट्रैकर बैंड की जरूरत नही पडती है और आप एक सिम्पल स्मार्टफोन के अंदर अपनी हार्ट रेट भी चैक कर सकते है
और यदि आपके फोन में यह अप्लिकेशन काम न करे तो आप प्ले स्टोर से और भी बहुत सी अप्लिकेशन है जिस से हार्ट रेट माप सकते है उन्हें इन्सटाल कर सकते है |