Eicher ट्रैक्टर एजेंसी कैसे खोले Tractor Ki Agency Kaise Khole
हमारे देश में ऐसी बहुत सारी पुरानी Vehicles कंपनियां हैं जो कि अपनी मजबूती और अपने अच्छी क्वालिटी के Vehicles के लिए जानी जाती है लेकिन जब बात आती है ट्रैक्टर कंपनियों के बारे में तो हमारे देश में कुछ ऐसी पुरानी ट्रैक्टर कंपनियां है जो कि अपने शानदार और मजबूत ट्रैक्टर बनाने के लिए जानी जाती है.
इन्हीं में से आइसर कंपनी भी एक ऐसी ही कंपनी है जो कि किसानों को अच्छी क्वालिटी के और बढ़िया ट्रैक्टर बना कर देती है इसीलिए हमारे देश के लाखों किसान आइसर कंपनी के ट्रैक्टरों के ऊपर भरोसा करते हैं और यह कंपनी लगातार अपने बिजनेस को बड़ा करती जा रही है.
जिसके लिए कंपनी समय-समय पर डीलरशिप देती रहती है तो यदि आप भी अपने क्षेत्र में आइसर कंपनी की एजेंसी खोलना चाहते हैं तो इस ब्लॉग में हम आपको आइसर कंपनी की एजेंसी खोलने से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं.
आइसर कंपनी
आइसर ट्रैक्टर कंपनी इंडियन कमर्शियल व्हीकल कंपनी है और यह दुनिया में सबसे पुराने ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनियों में आती है इस कंपनी के ट्रैक्टर भारतीय किसान बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. क्योंकि आइसर कंपनी के ट्रैक्टर बहुत ताकतवर होते हैं और यह ट्रैक्टर किसानों के भरोसे पर हर समय खरा उतरते हैं.
इसीलिए हमारे देश में लगातार आइसर कंपनी के ट्रैक्टर की मांग रहती है आइसर कंपनी की शुरुआत 1959 में हुई आइसर कंपनी के संस्थापक जोसेफ और एल्बर्ट आयशर है हमारे देश में आइसर कंपनी की कुछ मॉडल बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है जिनको किसान सबसे पहले खरीदना पसंद करते हैं.
जिनमें आइसर 241, 242 और आइसर 485 जैसी मॉडल शामिल है इसीलिए आइसर कंपनी लगातार अपनी एजेंसियां खुलवा रही है ताकि जिन क्षेत्रों में आइसर कंपनी की एजेंसी नहीं है.
उन क्षेत्रों में कंपनी पहुंच सके और किसानों तक अपने ट्रैक्टर पहुंचा सके तो यदि आप भी आइसर कंपनी की एजेंसी खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता पड़ती है जोकि निम्नलिखित है.
एजेंसी क्या होती है
सबसे पहले आपके लिए यह जाना बहुत जरूरी है कि आखिरकार एजेंसी फ्रेंचाइजी या डीलरशिप क्या होती है दुनिया में जितनी भी कंपनियां हैं वे कंपनियां अपने प्रोडक्ट को सीधा कस्टमर को नहीं बेचती बल्कि कंपनियां अपने प्रोडक्ट व व्हीकल आदि को बेचने के लिए अलग-अलग जगह पर अपनी एजेंसी खुलवाती है.
एजेंसियों को हमारे जैसे ही लोग खोलते हैं और इन एजेंसियों में कंपनियां अपने प्रोडक्ट को सप्लाई करती है और वहीं से कस्टमर कंपनी के प्रोडक्ट खरीदतें हैं इसी तरह से आइसर कंपनी भी अलग-अलग जगहों पर अपनी एजेंसियां खुलवा चुकी है जहां से आप कंपनी के ट्रैक्टर खरीद सकते हैं.
आइसर कंपनी की एजेंसी कैसे खोलें
किसी भी कंपनी की एजेंसी खोलने के लिए आपको बहुत सारी अलग-अलग चीजों की आवश्यकता पड़ती है इसी तरह से आइसर कंपनी की भी एजेंसी खोलने के लिए आपको कई बातों के ऊपर ध्यान देना होता है जैसे
ट्रैक्टर एजेंसी के लिए लोकेशन
जब भी आप किसी कंपनी की एजेंसी खोलना चाहते हैं या फ्रेंचाइजी लेना चाहते है तब सबसे पहले आपको लोकेशन का चुनाव करना होता है क्योंकि दुनिया में ऐसी कोई भी कंपनी नहीं है जहां पर उसका पहले से ही शोरूम या ब्रांच हो और वह दोबारा से वहीं पर इन चीजों को खुलवाएं.
इसीलिए अगर आप आइसर कंपनी की एजेंसी खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने आसपास के क्षेत्र में देखना होगा कि पहले से कंपनी की कोई एजेंसी है या नहीं अगर आप के आस पास पहले से कंपनी की कोई एजेंसी नहीं है तो आप आसानी से एजेंसी खोल सकते हैं.
ट्रैक्टर एजेंसी के लिए जगह व बिल्डिंग
जगह का चुनाव करने के बाद में आपको जमीन खरीदनी पड़ती है जिसके ऊपर आपको कंपनी की एजेंसी, वर्कशॉप, ऑफिस और शोरूम आदि बनवाने होते हैं. लेकिन आपको जमीन किसी बड़े नगर या शहर के आस-पास ही खरीदनी होगी यदि आपके पास खुद की जमीन है.
तब आप उसके ऊपर भी इन सभी चीजों को बनवा सकते हैं या आप प्लीज पर भी जमीन ले सकते हैं आइसर कंपनी की एजेंसी के लिए आपको लगभग 8000 से 10,000 से Square Feet जगह की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि इस एजेंसी में आपको एक बड़ा ऑफिस,पार्किंग,वर्किंग एरिया, वर्कशॉप आदि बनवाने होते हैं.
जिनके लिए आपको इतनी जगह की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि आइसर कंपनी सारे अलग-अलग मॉडल बनाती है जिन को स्टोर करने के लिए आपको इतनी जगह की जरूरत पड़ती है इसके अलावा आपको कस्टमर के लिए भी कुछ सुविधाएं देनी होती है.
ट्रैक्टर एजेंसी के लिए जरूरी दस्तावेज
किसी भी कंपनी की एजेंसी खोलने के लिए आपको कई अलग-अलग प्रकार के जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है इसी तरह से आइसर कंपनी की एजेंसी के लिए भी आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है जैसे
- आईडी प्रूफ के तौर पर आपको पैन कार्ड आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है
- एड्रेस प्रूफ के तौर पर आप राशन कार्ड बिजली व पानी का बिल पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस आदि सकते हैं
- आपके पास एक ईमेल आईडी फोन नंबर पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए
- आपको जमीन बिल्डिंग से संबंधित दस्तावेजों को तैयार करना होता है
- आपको सभी फाइनेंशियल डोकोमेंट भी बनाने पड़ते हैं
- आपको एजुकेशन क्वालीफिकेशन डॉक्यूमेंट दिखाने होते हैं
- आपके पास एक बैंक अकाउंट पासबुक भी होनी चाहिए
- आपको एक जीएसटी नंबर भी लेना पड़ता है
- आपको फायर एवं पॉल्यूशन विभाग से एनओसी पड़ती है
- आपको नगर पालिका नगर निगम अनुमति लेनी होती है
- इसके अलावा भी कंपनी आपसे कुछ और जरूरी दस्तावेज मांग सकती है यह कंपनी के ऊपर निर्भर करता है
ट्रैक्टर एजेंसी के लिए आवेदन कैसे करें
आइसर कंपनी की एजेंसी खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप फॉलो करने होंगे जैसे
- सबसे पहले आपको आइसर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर जाना है
- वहां पर आपको कॉन्टैक्ट का ऑप्शन दिखाई देता है जिसकी ऊपर आपको क्लिक करना है
- जैसे ही आप इसके ऊपर करते हैं आपके सामने एक फार्म ओपन हो जाता है
- जिसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरना होता है
- फिर आपको सेंड मैसेज के ऊपर क्लिक कर देना है जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करते हैं
- आपकी सारी जानकारी सबमिट हो जाती है और कंपनी के पास चली जाती है
- फिर कंपनी के अधिकारी अपने आप आपसे संपर्क कर लेते हैं
लागत व कमाई
किसी भी कंपनी की एजेंसी खोलने के लिए आपको काफी पैसा इन्वेस्ट करना होता है इसी तरह से आइसर कंपनी की एजेंसी खोलने के लिए आपको शुरू में 70 लाख से 1 करोड़ रुपए तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है. यदि आप इतना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं तो आप इस एजेंसी को खोल सकते हैं.
क्योंकि इस एजेंसी को खोलने के लिए आपको जमीन खरीदनी पड़ती है उसके ऊपर ऑफिस, शोरूम, वर्किंग एरिया, पार्किंग आदि बनानी होती है आपको कंपनी को 10 से 15 लाख रुपए सिक्योरिटी फीस भी देनी होती है इसके अलावा आपको दूसरे कई चार्जेज भी देने होते हैं.
लेकिन इतना पैसा लगाने के बाद में आप इस कंपनी से हर महीने 3 से 5 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं क्योंकि कंपनी आपको पर ट्रैक्टर के ऊपर कमीशन देती है आप हर महीने जितने भी ट्रैक्टर बेचते हैं उसके ऊपर आपको कमीशन मिलता है.
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई आइसर कंपनी की एजेंसी खोलने के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.
tractor dealership,mahindra tractor dealership,kubota tractor dealership kaise le,tractor,swaraj tractors dealership,swaraj tractor dealership cost,tractor dealership business hindi,dealership,tractors,tractor dealership cost,tafe tractor dealership,messy tractor dealership,for farmers tractor dealership,sonalika tractor dealership kaise le,sonalika tractor dealership,tractor dealership business plan,messy ferguson tractor dealership
Sir please confirm open a dealership requirment documents proseces