विटामिन की खोज किसने की

विटामिन की खोज किसने की

विटामिन हमारे शरीर के लिए बहुत उपयोगी है और ये बात हम सब जानते है और विटामिन के कमी से हमारे शरीर में अनेक रोग हो सकते है और विटामिन की खोज के स्वास्थ्य और रोग के बारे में हमारी समझ में एक प्रमुख वैज्ञानिक उपलब्धि थी 1912 में,Casimir Funk ने की थी विटामिन हमारे शरीर को रोगों से लड़ने की ताकत देते है सभी विटामिन का अपना अपना कम होता है

क्योकि विटामिन कोई एक प्रकार के नही होते होते कई प्रकार के होते है और सभी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है विटामिन  जीवन सत्व भोजन के अवयव हैं जिनकी सभी जीवों को अल्प मात्रा में आवश्यकता होती है।

रासायनिक रूप से ये कार्बनिक यौगिक होते हैं। उस यौगिक को विटामिन कहा जाता है जो शरीर द्वारा पर्याप्त मात्रा में स्वयं उत्पन्न नहीं किया जा सकता बल्कि भोजन के रूप में लेना आवश्यक हो और इनको विभिन्न नाम जैसे विटामिन A,विटामिन B, विटामिन C, विटामिन D, विटामिन E, आदि इन सभी के हमारे सरीर में अपने अपने कम होते है जैसे|

विटामिनA

विटामिन A आंखों की रोशनी के लिये अत्यंत आवश्यक होता है यह विटामिन शरीर में अनेक अंगों को सामान्य रूप में बनाये रखने में मदद करता है जैसे कि स्किन, बाल, नाखून, ग्रंथि, आदि के लिए बहुत जरूरी है और यह सबसे ज्यादा साग, गाजर, हरी सब्जियाँ, शकरकंद, मकई के दाने, अंडे, मक्खन, दूध, टमाटर, मछली, कक्कू, ब्रोकली आदि में विटामिन ए प्रचुर मात्रा में पायी जाती है

और इसकी कमी से  वह है अंधेरा में कम दिखाई देना बच्चों में विटामिन ए के अभाव में विकास भी धीरे हो जाता है, जिससे कि उनके कद पर असर कर सकता है स्किन और बालों में भी सूखापन हो जाता है और उनमें से चमक चली जाती है संक्रमित बीमारी होने की संभावना बढ जाती है

विटामिन B

विटामिन बी शरीर के लिए बहुत ही जरूरी है और विटामिन बी शरीर को जीवन शक्ति देने के लिए अति आवश्यक होता है विटामिन बी शरीर को अनेक रोगों से बचाता है

विटामिन बी  के स्रोतों में टमाटर, भूसी दार गेहु का आटा, अण्डे की जर्दी, हरी पत्तियो के साग, बादाम, अखरोट, बिना पालिश किया चावल, पौधो के बीज, सुपारी, नारंगी, अंगूर, दूध, ताजे सेम, ताजे मटर, दाल, जिगर, वनस्पति साग सब्जी, आलू, मेवा,आदि है

और इसकी कमी से  हाथ पैरो के जोड़ अकड़ना शरीर का वजन घट जाना नींद कम आना मुत्राशय मसाने मे दोष आना महामारी की खराबी होना शरीर पर लाल चकती निकलना दिल कमजोर होना शरीर मे सूजन आना सिर चकराना नजर कम हो जाना पाचन क्रिया की खराबी होना आदि रोग हो सकते है |

विटामिन C

विटामिन C शरीर के विभिन्न अंग को आकार बनाने में मदद करता है और  यह शरीर के  खून के नसों को मजबूत बनाता है  यह सामान्य सर्दी-जुकाम में दवा का काम कर सकता है और ये सबसे ज्यादा  नारंगी जैसे फल या सिटरस फ्रूट्स, खरबूजा आदि में पाया जाता है और इसकी कमी से मसूडों से खून बहता है, दांत दर्द हो सकता है,

दांद ढीले हो सकते हैं या निकल सकते हैं। स्किन या चर्म में भी चोट लगने पर अधिक खून बह सकता है, रुखरा हो सकता है आपको भूख कम लगेगा। बहुत अधिक विटामिन के अभाव से स्कर्वी हो सकता है|

विटामिन D

विटामिन डी हमारे शरीर के लिए उतना ही उपयोगी है जितने और विटामिन होते है क्योकि विटामिन डी यह शरीर में केलसियम के स्तर को नियंत्रित रखता है जिस से यह शरीर के हड्डीयों को बनाने और संभाल कर रखने में मदद करता है। और यह दुग्धशाला उत्पाद। बदन में धूप सेकने से कुछ एक विटामिन त्वचा में भी पैदा हो सकते है

और इसकी कमी से  बल्ड प्रेशर या रक्तचाप बढ सकता है, खून में कोलेसटेरोल अधिक हो सकता है और दिल पर असर पर सकता है। साथ ही चक्कर आना, कमजोरी लगना और सिरदर्द हो सकता है। पेट खराब होने से दस्त भी हो सकता है |

विटामिन E

विटामिन इ हमारे खून में रेड बल्ड सेल या लाल रक्त कोशिका को बनाने के काम आता है और ये विटामिन शरीर में अनेक अंगों को सामान्य रूप में बनाये रखने में मदद करता है

और ये वनस्पति तेल और अनेक दूसरे खाघ पदार्थ आदि में पाया जाता है और इनकी कमी से  खून की कमी हो जाती है इनकी कमी में खून बहना या बीमारी होना मुमकिन है।

विटामिन की खोज तारीख और उनके स्रोत

खोज का साल विटामिन  मुख्य  स्रोत
1913 विटामिन A कॉड लिवर तेल
1910 विटामिन B1 चावल की भूसी
1920 विटामिन C साइट्रस, सबसे ताजा खाद्य पदार्थ
1920 विटामिन D कॉड लिवर तेल
1920 विटामिन B2 मांस, डेयरी उत्पाद, अंडे
1922 विटामिन E गेहूं के बीज का तेल,
अपरिष्कृत वनस्पति तेलों
1929 विटामिन K1 पत्तीदार सब्जियां
1931 विटामिन B5 मांस, साबुत अनाज,
कई खाद्य पदार्थों में
1931 विटामिन B7 मांस, डेयरी उत्पाद, अंडे
1934 विटामिन B6 मांस, डेयरी उत्पाद
1936 विटामिन B3 मांस, अनाज
1941 विटामिन B9 पत्तीदार सब्जियां
1948 विटामिन B12 लिवर, अंडे, पशु उत्पादों

यह भी देखे

इस पोस्ट में आपको विटामिन की खोज कब और किसने की विटामिन की खोज किसने की थी और कब विटामिन की खोजकर्ता विटामिन के की खोज किसने की विटामिन k की खोज किसने की विटामिन इ की खोज किसने की विटामिन की परिभाषा विटामिन e की खोज किसने की से संबंधित जानकारी दी गई है

अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

25 thoughts on “विटामिन की खोज किसने की”

  1. बिटामिन b11 खोज कब हुआ था ये तो बतादिजिये

  2. बिटामिन b11 खोज कब हुआ था ये तो बतादिजिये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top