वेबसाइट में फेसबुक Follow का बटन कैसे लगाएं

वेबसाइट में फेसबुक Follow का बटन कैसे लगाएं

हर कोई ब्लॉग का author  ये चाहते है उसके वेबसाइट के विजिटर है वो उसको फेसबुक पर भी फॉलो करे, और उसके Facebook page को भी लाइक करे .इसके कई फायदे होते एक तो आपके विजिटर आपसे फेसबुक पर कांटेक्ट कर सकते है

जिसका रिप्लाई आप जल्दी कर सकते है.अगर आप कोई Future पोस्ट के बारे में अपने फोल्लोवेर को बताओगे तो वो पहले से ही उसका इंतजार करेंगे और जब आप पोस्ट करोगे तो उसे अच्छा रिस्पांस भी मिलेगा.

और इन सब फायदों के अलावा सबसे बड़ा जो फायदा है वह है हमारी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का अगर आपको ज्यादा फ्लावर फॉलो कर रहे हैं तो आप जब भी अपनी वेबसाइट का लिंक अपनी प्रोफाइल पर शेयर करोगे तो ज्यादा से ज्यादा विजिटर आपकी वेबसाइट पर आएंगे

जिससे आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ेगा और आपको और ज्यादा फायदा होगा तो आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि कैसे आप Facebook फॉलो का बटन अपनी वेबसाइट में लगा सकते हैं और अपने Facebook पर फ्लावर कैसे बढ़ा सकते हैं.

वेबसाइट में फेसबुक Follow का बटन कैसे लगाएं

How to add Facebook follow button on website in Hindi – सबसे पहले अपने फेसबुक एकाउंट में लॉगइन करे. अब अकाउंट की सेटिंग में जाए

अब लेफ्ट साइड में आपके “Public Post” के ऑप्शन पर क्लिक करे

वंहा पर आपको Follow Plugin का ऑप्शन दिखेगा वंहा पर जो कोड दिया है उसे कॉपी करे

अब आप अपनी वेबसाइट में लॉगइन करे

अब “Appearance > Widgets” की सेटिंग पर क्लिक करे

अब वंहा टेक्स्ट का विजेट ऐड करे और उस विजेट में ये कोड पेस्ट करके सेव करदे

अब अपनी वेबसाइट में विजिट करे आपको अपना फॉलो का ऑप्शन वंहा दिखेगा आपके विजिटर वंहा से आसानी से फॉलो कर सकते है .

अगर आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल करते है तो आप सिंपल फेसबुक फॉलो का प्लगइन इनस्टॉल करे और फिर वही Widgets में जाये और follower का विजेट को ऐड करे वंहा सिर्फ अपनी फेसबुक ID का URL डाल दे .आपका फॉलो का ऑप्शन आसानी से Widgets में लग जायेगा .

Blogger में फेसबुक Follow का बटन कैसे लगाएं

How to add Facebook follow button in blogger in Hindi – अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रेस की नहीं है तो आप कैसे अपनी वेबसाइट में Facebook फॉलोवर का बटन लगा सकते हैं इसकी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है यहां पर हम आपको ब्लागर में बताएंगे

तो अगर आपकी वेबसाइट किसी और Language में है तो आप यह Facebook फॉलोवर Code कॉपी करके अपनी वेबसाइट में लगा सकते हैं और जहां पर भी आप यह कोड लगाएंगे वहां पर Facebook फॉलो का ऑप्शन आ जाएगा.

सबसे पहले ब्लॉगर डॉट कॉम पर जाइए और अपने अकाउंट में लॉग-इन कर लीजिए और अपनी वेबसाइट के कंट्रोल पैनल में जाइए और

वहां पर आपको Layout का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कीजिए लेआउट में जाते ही आपको Add a Gadget के ऊपर क्लिक करना है. 

यहां पर आपको काफी सारे ऑप्शन दिए जाएंगे जिससे कि आप अपनी वेबसाइट में अलग-अलग तरह के गजट लगा सकते हैं लेकिन यह कोड सिर्फ HTML फॉर्मेट में काम करेगा तो यहां पर “HTML/Javascript”  पर क्लिक करें

HTML पर क्लिक करते ही आपके सामने बॉक्स ओपन हो जाएगा जैसे कि ऊपर वर्डप्रेस की वेबसाइट में दिखाया गया था तो यहां पर आपको सबसे पहले टाइटल डाल रहा है टाइटल में आप लिख सकते हैं .Follow Us और नीचे कंटेंट में आपको वो (Facebook फॉलो ) कोड Paste कर देना है और इसे सेव कर देना है

 तो इस तरह आप अपनी वेबसाइट पर Facebook खोलो का ऑप्शन लगा सकते हैं अगर आप अपने फेसबुक पेज का लाइक बटन अपनी वेबसाइट में लगाना चाहते हैं तो वर्ड प्रेस की वेबसाइट में हम आसानी से लगा सकते हैं

इसके लिए सिर्फ आपको एक प्लगइन इंस्टॉल करना पड़ेगा Facebook लाइक बॉक्स अगर आप ब्लॉगर में अपने फेसबुक पेज का लाइक बटन लगाना चाहते हैं तो पहले आपको https://developers.facebook.com/docs/plugins/like-button पर जाना है और यहां से आपको अपने Facebook का कोड लेना है.

Code लेने के बाद में आपको इसे भी वैसे ही लगाना है जैसे कि हमने Facebook फॉलो का लिंक लगाया था तो इस तरह आप अपनी वेबसाइट में Facebook लाइक का बटन लगाकर अपने फेसबुक पेज पर लाइक बढ़ा सकते हैं अगर इसके बारे में और कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरुर बताएं.

1 thought on “वेबसाइट में फेसबुक Follow का बटन कैसे लगाएं”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top