Window 8 को Window 10 कैसे बनाये
Window 8 में Or Window 10 में काफी कुछ बदल दिया है, Window 8 में काफी दिक्कत आती जैसे की कई ऑप्शन नहीं मिलता , कुछ आप्शन सिर्फ सर्च करने पर ही दिखते है ,
तो उन दिक्कत से परेशां न हो इसी लिए विंडो 10 में काफी बदलाव किया गया है .जैसा मैं बाटूंगा उस से आपकी विंडो 8 Ugrade हो जायेगी , आपने जो सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किये हुआ है जो सेटिंग है वो वैसी ही रहेगी ,
कंप्यूटर में एक से ज्यादा Window कैसे install करे
- अगर आप विंडो 8 को विंडो 10 बनाना चाहते है तो आपके पास विंडो 10 की DVD या Pen Drive में विंडो 10 होनी चाहिए .
- अगर आपके पास DVD या Pen Drive नहीं तो आप DVD खरीद सकते है या इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते है . अगर आपके पास इस फ़ाइल है तो उसे Pen Drive में डालिये ,और Pen Drive कंप्यूटर या लैपटॉप में लगाइए .
- अगर आपकी पेन ड्राइव Bootable है तो जैसा फोटो में दिखाया गया वैसा आइकॉन आपकी पेन ड्राइव का दिखेगा .
- अब इसे ओपन करे और अंदर स्टेप की फाइल है उस पर डबल क्लिक करे.
- अब इसे इनस्टॉल होने की Permission दे यस पर क्लिक करे.
- Ab aapki Window 10 Install hone Ke Liye Tyar Hogi.
- Ab Aapko Ye update Ka Option Dikhayega, TO not Now Par Click karke , Next Par Click kare .
- इसके बाद इसका लाइसेंस का फॉर्म आएगा इसे Accept पर क्लिक करे
- अब आपको कुछ नहीं करना बस इनस्टॉल पर क्लिक करके छोड़ दे ये अपने आप विंडो 10 इनस्टॉल हो जाएगी ,
- आपकी विंडो 10 अपने आप थोड़े देर में इनस्टॉल हो जाएगी , इसके बाद कम्पलीट इनस्टॉल होने के बाद आपके अपने हिसाब से सेटिंग करनी है ,
- जैसे ही आपकी विंडो 100% इनस्टॉल होने के बाद शुरू होगी तो सेटिंग मांगेगी तो आप उसे एक्सप्रेस सेटिंग पर क्लिक ना करे वंहा कस्टम सेटिंग पर क्लिक करके जो विंडोज की अपडेट के लिए सेटिंग है उसे ऑफ करदे ,नहीं आपकी विंडो इंटरनेट कनेक्ट होते ही अपडेट होनी शुरू होजायेगी और आपके इंटरनेट की स्पीडस्लो हो जाएगी और आपका डाटा भी खत्म हो जायेगा.
ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके बताइए , शेयर भी करे.
यह भी देखे
Window 10 को हिंदी में कैसे देखे
Window 10 फ्री डाउनलोड और इनस्टॉल कान्हा से करे
Gmail अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर
Sir windows 10 ki ISO File kis website se download kare , maine do ya teen website se download karke dekha hai instal karne ke baad -your windows not active batata hai , please mujhe Email karke bataye mera email hai – netammadhav@gmail.com