विंडो में बैकग्राउंड डाटा Usage को बंद कैसे करे
अगर आपके विंडो भी बैकग्राउंड में आपका इंटरनेट का डाटा खा रही या इस्तेमाल कर रही है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते है , लेकिन इसे बंद कैसे करे आज इसके बारे में मैं आपको बताऊंगा .लेकिनसबसे पहले आपको एक चीज जरूर देखले की कंही आपने विंडो को ऑटोमेटिकली अपडेट तो सेट नहीं किया हुआ ,
सबसे बड़ा कारण यही होता है , जब विंडो बैकग्राउंड में इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करती है .
विंडो ऑटोमेटिकली अपडेट को कैसे बंद करे How to turn off Windows automatic updates in Hindi
- सबसे पहले कंट्रोल पैनल को खोले
- वंहा “Automatic Update ” सर्च करे
- अब “Turn Automatic Updating” पर क्लिक करे
- अब आपके सामने एक और बॉक्स खुलेगा
- अब यंहा आपको “Never Check For updates” पर क्लिक करके सेव करना है
अब आप अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करे और अब चेक करे की विंडो अभी भी बैकग्राउंड में डाटा का इस्तेमाल कर रही है या नहीं अगर नहीं तो बहुत बढ़िया और अगर हाँ , तो चलिए दूसरा Solution करते है .
विंडो में बैकग्राउंड डाटा यूसेज को बंद कैसे करे
How to turn off background data usage in windows in Hindi – अब आपको मैं एडवांस सलूशन बताऊँगा ये तरीका जरूर आपकी हेल्प करेगा , तो चलिए देखते है कैसे डाटा यूसेज को बंद करेंगे .
- सबसे पहले अपने कीबोर्ड से “ Ctrl +Alt+Delete“key दबाये
- अब टास्क मैनेजर पर क्लिक करे
- अब आपके सामने टास्क मैनेजर ओपन हो गया वंहा परफॉरमेंस की तब पर क्लिक करे
- अब निचे “Open Resource Monitor” पर क्लिक करे
- अब यंहा नेटवर्क की तब में आप देख सकते है आपकी विंडो में कोन कोन सी ऐप्प इंटरनेट का इस्तेमाल कर रही है
- यंहा क्रोम को छोड़ के जो 4 और प्रोसेस है ये विंडो की है और इसे बंद नहीं कर सकते है और इसे बंद नहीं कर सकते है ,लेकिन एक बार सभी पर “राइट क्लिक ” करके ट्री प्रोसेस को एन्ड करदे
- अगर इनके अलावा कोई और अप्प्स दिखा रहा है उसे भी बंद कर दी
- अगर अब अभी आपकी विंडो बैकग्राउंड में डाटा का इस्तेमाल कर रही है तो एक स्टेप और करे
- वापसी टास्क मैनेजर पर जाइए और सर्विस की tab में जाईये
- अब निचे ओपन सर्विसेज पर क्लिक करे
- अब नई बॉक्स खुलेगा वंहा “बैकग्राउंड टास्क इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस” को स्टॉप कर दे
मुझे उम्मीद है दी गई जानकारी आपके काम आयी होगी , अगर जानकारी पसंद आये तो ज़रूर शेयर कीजिये और कोई भी सवाल या सुझाव के लिए कमेंट जरुर करे
यह भी देखे
Window 10 को हिंदी में कैसे देखे
Window 10 फ्री डाउनलोड और इनस्टॉल कान्हा से करे
Gmail अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में
इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर
yeh don trick kaam nahi kar rhi hai