Youtube पर से Caption Subtitle कैसे हटाये
Youtube पर बहुत सारी विडियो है आपको हर प्रकार की वीडियो यूट्यूब पर मिल जाएगी . चाहे फिर वो सांग हो मूवी हो tutorials हो या कुछ और एजुकेशन की विडियो, लेकिन हमें मूवी और educational tutorial में कैप्शन ज्यादा मिलते है.
Online Youtube Videoका Screenshot कैसे लगाये
इनका बहुत फायदा है , अगर आपने विडियो इंग्लिश में बनायीं है और कैप्शन हिंदी में लिख दिए है तो उस वीडियो को दोनों language आ गई और इसे अब इंग्लिश और हिंदी दोनों टाइप के लोग देख सकते है .लेकिन कई बार विडियो में ऊपर कैप्शन और Subtile सही नहीं लगते तो उन्हें हटा देना चाहिए , वो आप कैसे करेंगे ये आज मैं बताऊंगा.
Youtube Videoसे पैसे कैसे कमाए
- जैसा की आपको ऊपर फोटो में दिखया गया है
- जब आप कोई कैप्शन वाली वीडियो प्ले करोगे तो आप सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे
- फिर Subtitles / CC पर क्लिक करे
- फिर आपको Subtitle और Caption के ऑप्शन दिखाई देंगे
- यंहा से आप Subtitles बंद कर सकते है .
यह भी देखे
- Online Youtube विडियो का Screenshot कैसे ले
- WordPress की वेबसाइट में Plugin कैसे इनस्टॉल करते है
- WordPress वेबसाइट में Whatsapp शेयर बटन कैसे लगाएं
इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर