Youtube पर से Caption Subtitle कैसे हटाये

Youtube पर से Caption Subtitle कैसे हटाये

Youtube पर बहुत सारी विडियो है आपको हर प्रकार की वीडियो यूट्यूब पर मिल जाएगी . चाहे फिर वो सांग हो मूवी हो tutorials हो या कुछ और एजुकेशन की विडियो, लेकिन हमें मूवी और educational tutorial में कैप्शन ज्यादा मिलते है.

Online Youtube Videoका Screenshot कैसे लगाये

इनका बहुत फायदा है , अगर आपने विडियो इंग्लिश में बनायीं है और कैप्शन हिंदी में लिख दिए है तो उस वीडियो को दोनों language  आ गई और इसे अब इंग्लिश और हिंदी दोनों टाइप के लोग देख सकते है .लेकिन कई बार विडियो में ऊपर कैप्शन और  Subtile सही नहीं लगते तो उन्हें हटा देना चाहिए , वो आप कैसे करेंगे ये आज मैं बताऊंगा.

Youtube Videoसे पैसे कैसे कमाए

  • जैसा की आपको ऊपर फोटो में दिखया गया है
  • जब आप कोई कैप्शन वाली वीडियो प्ले करोगे तो आप सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • फिर Subtitles / CC पर क्लिक करे
  • फिर आपको Subtitle और  Caption के ऑप्शन दिखाई देंगे
  • यंहा से आप Subtitles बंद कर सकते है .

यह भी देखे

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top