Yubico Key क्या है और यह कैसे काम करती है?
Yubico Key को फरवरी 2017 में रिलीज किया गया था. इसका काम एक एक्स्ट्रा protection के लिए किया जाता है जिससे आपके अकाउंट को ज्यादा सिक्योर रखा जा सके. आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे के Yubico Key क्या है? Yubico Key कैसे काम करती है? Yubico Key के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है? (What is Yubico Key hindi? )
Yubico Key क्या है?
Yubico Key एक हार्डवेयर ऑथेंटिकेशन डिवाइस है जो कि Yubico कंपनी ने बनाया है. इसको आप वन टाइम पासवर्ड की तरह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. जब भी आप अपने किसी अकाउंट को सिक्योर करना चाहते हैं तो इसकी मदद से आप अपना पिन कोड इसमें स्टोर करके रख सकते हैं.
जब आप अपने अकाउंट को लॉगइन करेंगे तो आपसे यह key मांगी जाएगी और इसमें आप को Yubico पेन ड्राइव को लगा कर अपने अकाउंट को लॉगइन करना होगा. इसके बिना आप लॉगिन नहीं कर सकते हैं.
इसकी मदद से आप के अकाउंट को एक एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन मिलती है जैसे आप टू स्टेप वेरिफिकेशन करके अपने अकाउंट को सिक्योर करते हैं उसी तरह से आपको इसमें भी टू स्टेप वेरिफिकेशन के ऑप्शन में इस Yubico Key का आप्शन दिया जाता है. What is Yubico Key hindi?
Yubico Key का इतिहास
History of Yubico Key in Hindi – इसके डिजाइन को सबसे पहले फरवरी 2017 में रिलीज किया गया था .यह एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया गया जिसमें USB कनेक्शन C टाइप का था इसकी मदद से वन टाइम पासवर्ड feature एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में सपोर्ट करता था
जोकि universal 2nd factor पर डिपेंड होता है. Yubico कंपनी को 2007 में Stina Ehrensvärd ने बनाया था और इसके बाद में यह इसी चीज पर काम कर रहे हैं और अभी तक इसके 4 वर्जन तक आ चुके हैं जिसमें आपको एक नैनो और एक नॉर्मल Yubico Key मिलती है.
Yubico Key कैसे काम करता है?
How Yubico Key work Hindi? – जब भी आप अपने किसी भी अकाउंट को सिक्योर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन में कुछ बदलाव करने होंगे. इसके लिए हमने एक पहले भी आर्टिकल लिखा था जिसमें हमने मोबाइल से आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन enable करने के बारे में बताया था.
उसी में यह ऑप्शन ऐड किया गया है अभी तक यह ऑप्शन कुछ वेबसाइट और सोशल वेबसाइट पर अपडेट किया गया है जिसके list हम आपको नीचे दे देंगे.
जब आप Yubico Key को सेटअप कर लेंगे तो उसके बाद में जब भी आप अपने अकाउंट को लॉगइन करेंगे तो आपसे अपने पासवर्ड के बाद में टू स्टेप वेरिफिकेशन के तौर पर आपसे Yubico Key का आप्शन पूछा जाएगा जिसमें कि आपको जो पेन ड्राइव मिलती है उसमें आपका 2nd वेरिफिकेशन पासवर्ड स्टोर होता है
और जब आप Yubico Key अपने मोबाइल या अपने कंप्यूटर में लगाते हैं और उसके बाद में Yubico Key के ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करते हैं तो आपका अकाउंट ऑटोमैटिक 2nd स्टेप verify हो जाता है.
Supported website/platforms की लिस्ट
- Bitbucket
- Compose
- Dashlane
- Digidentity/GOV.UK Verify
- Dropbox
- Facebook (सिर्फ Chrome और Opera)
- Fastmail
- Google (सिर्फ Chrome में)
- GitLab
- GitHub (सिर्फ Chrome और Opera)
- Kraken (bitcoin exchange)
- LastPass
- macOS 10.12 Sierra (और इसके बाद के वर्शन)
- Mailbox.org
- Micro Focus
- Nextcloud
- Okta
- Password Safe
- Salesforce
- Sentry
- Thexyz
- Vanguard
- Pluggable Authentication Modules (PAM)
- Posteo
- Microsoft Windows Server 2008 R2 और इसके बाद के servers, और Microsoft Windows 7 और इसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम.
- KeePass
- KeePassXC
Facebook पर Yubico Key कैसे सेट अप करें?
How to set up Yubico Key on Facebook? in Hindi – अपने Facebook अकाउंट पर Yubico Key सेट करने के लिए आपके पास chrome या opera ब्राउजर होना चाहिए तभी आप अपने Facebook अकाउंट पर यूपी के सेट कर सकते हैं.
फेसबुक पर Yubico Key सेट अप करना बहुत आसान है. आप नीचे बताए गए टिप्स से आसानी से Yubico Key सेट कर सकते हैं.
How to setup Yubico Key on fb hindi?
- सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कर लीजिए.
- लोगिन करने के बाद में आपको Help के ऑप्शन के पास में दिखाए गए Down Arrow पर क्लिक करना है.
- जब आप Down Arrow पर क्लिक करेंगे तो वहां पर आपको लॉगआउट से ऊपर सेटिंग का ऑप्शन दिखाया जाएगा.
- आपको सेटिंग की ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- जब सेटिंग की ऑप्शन पर क्लिक कर लेंगे तो आपको वहां पर Security And Login का ऑप्शन मिलेगा आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिए.
- जब आप इस पर क्लिक कर लेंगे तो आप को नीचे टू स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिया जाएगा आब आप इसके सामने दिए गए Edit बटन पर क्लिक कर ले.
- जब आप Edit बटन पर क्लिक करेंगे तो नीचे की तरफ आपको कुछ ऑप्शन दिखाया जाएंगे जहां पर आपको Security Key के नाम से एक ऑप्शन दिखाया जाएगा. वहां पर आपको आगे Add Key पर क्लिक करना है.
- Add Key पर क्लिक करने के बाद में आपको वहां पर दो ऑप्शन दिखाए जाएंगे जहां पर आपको दोबारा Add Key पर क्लिक करना है.
- जब Add Key पर क्लिक करेंगे तो आपको कहा जाएगा कि आप अपने USB Port में Yubico Key लगाएं और Yubico Key लगाने के बाद में आपको जो Yubico Key के ऊपर एक लाइट है उसको क्लिक करना है.
- लाइट पर क्लिक करने के बाद में आपको एक पासवर्ड पूछा जाएगा जिसमें आप कोई भी पासवर्ड दे सकते हैं और उसके बाद आपको अपना Yubico Key सेट कर देना है और उसके बाद आप लॉगिन कर के देख सकते हैं.
- जब आप लॉगिन करेंगे तो आपसे दोबारा Yubico Key मांगा जाएगा और आप अपना Yubico Key लगाकर अपने अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं.
- लॉगिन करने के लिए आपको यही प्रोसेस इस्तेमाल करना है.
- आपको सबसे पहले अपना अकाउंट का पासवर्ड डालना है.
- उसके बाद में आपसे Yubico Key मांगा जाएगा जिससे आपको अपनी USB port में Yubico Key लगाकर गोल्ड प्लेटेड पर touch करना है और आपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा.
Gmail पर Yubico Key कैसे सेट करें?
How to setup Yubico Keyon google hindi?
- अपने जीमेल अकाउंट को Yubico Key से सिक्योर करने के लिए सबसे पहले आपको जीमेल की आईडी ओपन करनी होगी.
- ओपन करने के बाद में आपको जहां पर आपके जीमेल पर profile का आइकॉन दिखा रहा है उस पर क्लिक करना होगा.
- उस पर क्लिक करने के बाद में आपको My Account का ऑप्शन दिया जाएगा आप My Account के ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिए.
- जब My Account के ऑप्शन पर क्लिक कर लेंगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाया जाएगा.
- जहां सबसे पहले आपको लेफ्ट साइड में Sign In And Security tab दिखाया जाएगा.
- वहां पर आपको sign in Google पर क्लिक करना है.
- जब आप इस पर क्लिक कर लेंगे तो आपके सामने एक बॉक्स ओपन हो जाएगा जहां पर आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन और पासवर्ड का ऑप्शन दिखाया जाएगा.
- आपको सिर्फ टू स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक करना है.
- जब आप टू स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक करेंगे तो आप के पासवर्ड पूछा जाएगा.
- आप अपने अकाउंट का पासवर्ड भर कर next पर क्लिक करें.
- अगर आपने पहले भी टू स्टेप वेरिफिकेशन मोबाइल नंबर से एक्टिवेट की हुई है तो आपको वहां पर एक OTP भी भेजा जाएगा जिसको लोगिन करने से पहले आपको डालना होगा.
- जब आप इसको लोगिन कर लेंगे तो आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखाए जाएंगे जहां पर टू स्टेप वेरिफिकेशन के कई आप्शन दिखाये जाएगे.
- वहां पर आप टू स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन कर लीजिए. (अगर On नही है तो)
- On करने के बाद में आपको नीचे एक Security Key के नाम से आप्शन दिखाया जाएगा जो कि लास्ट में एक ऑप्शन है.
- वहां पर आपको Add Security Key के ऊपर क्लिक करना है.
- उसके बाद में आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास Security Key है या नहीं? अगर आपके पास Security Key है तो आप next पर क्लिक कर लीजिए.
- उसके बाद में आपको यह कहा जाएगा कि आप अपने कंप्यूटर पर या अपने मोबाइल में USB पोर्ट/N के द्वारा अपने Security Key लगाएं.
- Security Key लगाने के बाद में जब पेन drive के ऊपर लाइट blink करती है तो आपको उसको टच करना है.
- टच करने के बाद में आपसे पासवर्ड पूछा जाएगा वहां आपको पासवर्ड सेट करना है और उसके बाद आपको next करके सेव कर देना है.
- जब आप यह save कर देंगे तो उसके बाद आप लॉगिन कर के देख सकते हैं.
- जब आप login करेंगे तो आपसे दोबारा Yubico Key USB port में लगाने के लिए कहा जाएगा उसके बाद ही आप अपने अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं.
Yubico Key के फायदे
( Benefit Yubico Key hindi )Yubico Key के कई फायदे है जिनमें से कुछ हम आपको नीचे बता रहे हैं.
- Yubico Key की मदद से आप अपने किसी भी अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं.
- अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप अपने ब्लॉग को भी सिक्योर कर सकते हैं जिसमें आप इसकी मदद से अपनी वेबसाइट को सिक्योर करने में मदद मिलेगी.
- यह मोबाइल में भी सपोर्ट करता है.
- इसकी मदद से आप के अकाउंट को एक्स्ट्रा लेयर प्रोटेक्शन में मदद मिलती है जिससे आपका अकाउंट हो ज्यादा सिक्योर हो जाता है.
- इससे हैकर आपके अकाउंट को जल्दी हैक नहीं कर सकते हैं और हैक होने के चांसेस बहुत कम हो जाते हैं.
Yubico Key के नुकसान
Disadvantage of Yubico Key hindi
- Yubico Key के इस्तेमाल के लिए आपको हर वक्त इसको साथ रखना होगा. मान लो अगर आप किसी दूसरे का दूसरे डिवाइस में लॉगइन करना चाहते हैं तो आपको Yubico Key की जरूरत पड़ेगी.
- अगर Yubico Key गिर जाती है तो उसके बाद में आपके अकाउंट को लॉगइन करना मुश्किल हो जाएगा अगर आपका Yubico Key कहीं खो जाए तो फिर आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करने में बहुत परेशानी होगी और हो सकता है आप अपने अकाउंट को दोबारा लॉगिन ना कर पाए.
- अगर आपके पासवर्ड का किसी दूसरे को पता है और उनके हाथ अगर आप की Yubico Key लग जाती है तो भी वह आपके अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं.
- यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है अगर मान लो यह इसमें कोई टूट फूट होती है तो यह जल्दी खराब हो जाएगा.
- इसका दाम भी बहुत ज्यादा है जो कि आम आदमी की पहुंच से बाहर है. इतने में आप एक दूसरा मोबाइल भी खरीद सकते हैं.
Yubico Key कहां से खरीदें
Where to buy Yubico Key in Hindi – Yubico Key आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. अभी तक ऑफलाइन स्टोर पर यह अवेलेबल नहीं हुई है. कुछ बड़े शहरों में हो सकता है यह अवेलेबल हो गई हो लेकिन छोटे शहरों में अभी तक इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है, ना ही लोगों को इसके बारे में पता है. तो अगर आपको Yubico Key की बहुत ज्यादा जरूरत है
तो आप इसको ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. इसका दाम लगभग ₹5000 के करीब रखा गया है. जो कि आम आदमी की पहुंच से बाहर है. तो हम आपको नीचे लिंक दे रहे हैं जिससे आप Yubico Key को खरीद सकते हैं.
Wireless Yubico Key- Rs. 5000
USB Yubico Key- Rs. 2450
निष्कर्ष
यह एक बहुत ही अच्छा डिवाइस लॉन्च किया है जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट में एक एक्स्ट्रा लेयर प्रोटेक्शन add कर सकते हैं. यह universal 2nd factor (U2F) फीचर पर काम करता है जिसकी मदद से आपको आपके अकाउंट को सिक्योर करने में मदद मिलती है.
तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Yubico Key क्या चीज है? Yubico Key कैसे काम करता है? Yubico Key के क्या-क्या फायदे हैं? और Yubico Key क्या क्या नुकसान है? Yubico Key आपको कहां से खरीदना है
और कैसे आप अपने सोशल अकाउंट और दूसरे अकाउंट पर Yubico Key सेट अप कर सकते हैं? अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं. (What is Yubico Key hindi?, How Yubico Key work Hindi?, Benefit Yubico Key hindi, Disadvantage of Yubico Key hindi, How to setup Yubico Key hindi? )