गर्मी के मौसम में त्वचा के ऊपर बने लाल तत्व के कारण, लक्षण, बचाव व उपचार
कई बीमारियां ऐसी होती है जो कि हमें किसी विशेष मौसम में ही लगती है इसलिए हमें उस मौसम में उस बीमारी से बचकर रहने के लिए पूरे बंदोबस्त करना बहुत जरूरी है इसी तरह से कई बार हमें तेज गर्मी व ल्यू चलते समय अपनी त्वचा के ऊपर लाल धब्बों की समस्या का सामना करना पड़ता है जो कि एक बहुत ही खतरनाक समस्या है क्योंकि जब यह समस्या उत्पन्न होती है
तब इससे रोगी की त्वचा के ऊपर कई प्रकार की अन्य समस्याएं उत्पन्न होने लगती है तो इस ब्लॉग में हम इसी समस्या के बारे में विस्तार से बातें करने वाले हैं इस ब्लॉग में हम त्वचा के ऊपर लाल धब्बे होने के कारण, लक्षण, बचाव इसके उपचार आदि के बारे में जानेंगे.
लाल चकत्ते क्यों होते है ?
Why do red rashes occur? in Hindi – आप सभी को पता हो कि तेज गर्मी के समय हमारे शरीर में कई प्रकार की अन्य बीमारियां उत्पन्न होती है जिसमें तेज बुखार, सिर दर्द, चक्कर आना, कमजोरी, बेहोशी जैसी बीमारियां होती है उसी तरह से जब गर्मी अपने चरम पर होती है
तब हमारी त्वचा के ऊपर शोथ हो जाने से हमारी त्वचा के ऊपर लाल रंग के चकते भी बनने लगते हैं यह एक तरह का चर्म रोग ही होता है जो कि गर्मी के मौसम में होता हैशुरू में तो इस समस्या के उत्पन्न होने पर रोगी की त्वचा के ऊपर बने चकत्तों में जलन, पीड़ा व खुजली नहीं होती
लेकिन धीरे-धीरे यह समस्या रोगी के पूरे शरीर पर फैलने लगती है जिससे बाद में इस समस्या से रोगी को कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है जिनमें खुजली पीड़ा व जलन भी शामिल होती है और लंबे समय तक यह समस्या ऐसी ही रहने पर रोगी की त्वचा खराब भी हो जाती है और अगर आप इस समस्या का समय रहते उपचार नहीं करवाते
तब यह चकते आपका पीछा कभी भी नहीं छोड़ते इसलिए आपको गर्मी के मौसम में अपनी त्वचा को ढक कर ही बाहर निकलना चाहिए और यह समस्या होने पर किसी अच्छे त्वचा के डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए जब रोगी की त्वचा के ऊपर यह चकते बन जाते हैं तब इसमें मवाद पिप व दूषित रक्त भर जाता है और रोगी के चकत्ते उभरे हुए नजर आते हैं
लाल चकत्ते होने के क्या कारण है ?
What are the causes of red rashes? in Hindi – जैसा कि हमने आपको पहले बताया इस समस्या के उत्पन्न होने के पीछे गर्मी के मौसम का ही हाथ होता है क्योंकि जब हम गर्मी के मौसम में अपनी त्वचा को बिना किसी कपड़े से ढके हुए बाहर निकलते हैं तब हमारी त्वचा के ऊपर गर्म हवा लगने से हमारी त्वचा के ऊपर लाल रंग के धब्बे बन जाते हैं
इसके अलावा अगर आप किसी ज्यादा गर्म क्षेत्र में काम करते हैं लगातार कई देर तक धूप में काम करते हैं या किसी ईट के भट्टे या आग वाली किसी फैक्ट्री आदि में काम करते हैं तब यह चटके आपकी त्वचा के ऊपर बने बन सकते हैं गर्मी के मौसम में गर्म पानी से स्नान करना,
धूल, मिट्टी आदि के संपर्क में आना या रोगी को किसी वजह से अन्य चर्म रोग उत्पन्न हो जाना, रोगी का अपनी त्वचा के ऊपर किसी केमिकल व क्रीम का इस्तेमाल करना आदि इसके कारण हो सकते हैं इसके अलावा भी इसके कई और कारण हो सकते हैं
लाल चकत्ते होने के क्या लक्षण है ?
What are the symptoms of red rashes? in Hindi – अगर इस समस्या के लक्षणों के बारे में बात की जाए तो जब किसी इंसान की त्वचा के ऊपर यह समस्या उत्पन्न होती है तब रोगी में कई प्रकार के अलग-अलग लक्षण दिखाई देने लगते हैं जैसे रोगी की त्वचा के ऊपर शुरू में हल्के धब्बे बन्ना बाद में धब्बों का रंग गहरा लाल होना, रोगी की त्वचा के ऊपर बने धब्बों में खुजली, जलन व दर्द होना,
रोगी को हल्का बुखार होना, रोगी को बेचैनी,आलस रहना, रोगी की त्वचा के ऊपर बने धब्बों में पीप, मवाद व दूषित रक्त भरना, रोगी के धब्बे ऊपर की तरफ उभरे हुए नजर आना, रोगी के हाथ पांव के जोड़ों में दर्द होना,
रोगी धब्बे एक बार ठीक बाद में फिर से उत्पन्न होना आदि इस समस्या के कुछ लक्षण होते हैं इसके अलावा अलग-अलग रोगियों में इस समस्या के अलग-अलग लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं
बचाव
अगर आप इस समस्या से बचाना चाहती है तब आपको गर्मी के मौसम में कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो कि आप को इस समस्या से बचा सकती है जैसे
- आपको गर्मी के मौसम में अपनी त्वचा को बिना ढके हुए बाहर नहीं जाना चाहिए
- आपको एकदम से हवा में अपने कपड़े नहीं निकालने चाहिए
- आपको हमेशा अंदर ही स्नान करना चाहिए
- आपको किसी गर्म हवा वाले इंजन, मशीन या फैक्ट्री आदि के संपर्क में नहीं आना चाहिए
- आपको गर्मी के मौसम में गर्म पानी से स्नान नहीं करना चाहिए
- आपको गर्मी के मौसम में धूप के कारण गरम हुए पानी से स्नान बिल्कुल भी नहीं करना चाहेंगे
- आपको लंबे समय तक तेज धूप में कार्य नहीं करने चाहिए
- आपको गर्मी के मौसम में अपनी त्वचा को धूल मिट्टी व धुएं आदि से बचा कर रखना चाहिए
- आपको अपनी त्वचा के ऊपर चकते होने पर उनको नाखूनों से नहीं खुजाना चाहिए क्योंकि नाखूनों से खजाने पर इनमें संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है
- आपको अपनी त्वचा की नियमित रूप से साफ सफाई व देखभाल करनी चाहिए
- आपको लाल चकत्ते बनने पर तुरंत किसी अच्छे त्वचा के डॉक्टर के पास जाना चाहिए
- आपको अपनी त्वचा को दूषित हवा व दूषित पानी के पानी के संपर्क में आने से बचाना चाहिए
- आपको गर्मी के मौसम में दोनों टाइम स्नान करना चाहिए
लाल चकत्ते का उपचार कैसे करे
How to treat red rashes in Hindi – अगर आपकी त्वचा के ऊपर यह लाल धब्बे बन जाते हैं तब आपको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए क्योंकि अगर आप इन चकतों को शुरू में नियंत्रण में नहीं करते हैं तब यह आपके पूरे शरीर के ऊपर फैल सकते हैं और बाद में इनको नियंत्रण में करना बहुत कठिन हो जाता है
इसलिए आपको किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाकर अपनी त्वचा के टेस्ट आदि करवा कर अच्छे से नियमित रूप से दवाइयां लेनी चाहिए आप इन से कुछ ही दिनों में छुटकारा पा सकते हैं
इसके अलावा आपको बहुत सारी ऐसी आयुर्वेदिक औषधियां वह आयुर्वेदिक प्रोडक्ट मिल जाएंगी जिनसे आप इन समस्या को तुरंत नियंत्रण में कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले किसी अच्छे डॉक्टर से जानकारी लेना बहुत जरूरी है
गर्मी के मौसम में त्वचा के ऊपर बने लाल तत्व के कारण, लक्षण, बचाव व उपचार चेहरे से लाल धब्बे दूर करने के लिए कैसे त्वचा पर लाल धब्बे के कारण हाथ और पैर में खुजली होने का कारण दाने वाली खुजली की दवा चेहरे पर जलन के लक्षण क्या-क्या है लिखिए शरीर में लाल धब्बे का इलाज चेहरे पर लाली को हटाने के लिए कैसे चेहरा लाल होने के कारण