सीने में जलन के कारण, लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा acid reflux homeopathic medicine,homeopathic medicine for gastritis
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमेशा काफी सारी ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. जो कि हमारी दैनिक गतिविधियों के साथ जुड़ी हुई हैं. क्योंकि इस भाग दौड़ भरे जीवन में हम अपने शरीर के लिए समय नहीं निकाल पाते और कुछ ऐसी गलत चीजों का सेवन कर लेते हैं.
जिनके कारण हमें काफी सारी अलग-अलग तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं. ऐसी ही एक समस्या सीने में जलन होना भी हैं. आज के समय में यह समस्या लगभग हर दूसरे इंसान में उत्पन्न हो चुकी हैं. तो आज इस ब्लॉग में हम आपको सीने में जलन के कारण, लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में बताने वाले हैं.
साइटिका के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा
सीने में जलन What is Heartburn in Hindi
जब भी हम भोजन खाते हैं. तब हमारा भोजन पूरे प्रोसेस के साथ हमारे शरीर से भोजन नली के द्वारा तक जाता हैं. और फिर यह मल द्वार तक चला जाता हैं. लेकिन हमारे पेट में भोजन नली की मांसपेशियों के द्वार पर रिंग होती हैं. जो कि हमारे भोजन को वापस आने से रोकती हैं.
लेकिन कई बार इन मांसपेशियों में परेशानी आ जाती हैं. जिसकी वजह से हमारे पेट का एसिड हमारी भोजन नली में आने लगता हैं. और इसी वजह से हमारे सीने में जलन की समस्या होने लगती है.
इस स्थिति को एसिड रिफ्लक्स कहा जाता हैं. और अक्सर यह समस्या खाना खाने खाना खाने के बाद और लेटने के बाद ज्यादा बढ़ जाती हैं. अगर आपको भी बार-बार सीने में जलन की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तब आपको इसको बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए इस समस्या के उत्पन्न होने पर ,
आपको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए या आप कुछ होम्योपैथिक दवाओं के जरिए भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. काफी सारी ऐसी होम्योपैथिक दवाई आती हैं. जो कि आपकी सीने की जलन की समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद करती है
सीने में जलन के कारण Heartburn causes in Hindi
आजकल तेजी से बदलते हुए खानपान और दैनिक दिनचर्या के कारण हमें सीने में जलन की समस्या का सामना करना पड़ता हैं. क्योंकि हम अपने दैनिक जीवन में काफी सारी ऐसी गलतियां करते हैं. जो कि हमारे सीने में जलन का कारण बनते हैं. जैसे
- पूरा दिन एक जगह पर बैठे बैठे काम करना
- समय पर भोजन न करना
- लंबे समय तक खाली पेट रहना
- एक साथ अधिक भोजन का सेवन करना
- ज्यादा मिर्च मसालेदार भोजन का सेवन करना
- ज्यादा एलोपैथिक दवाओं का सेवन करना
- रोगी का ज्यादा शराब बीड़ी सिगरेट तंबाकू जैसी चीजों का सेवन करना
- ज्यादा तले भुने हुए भोजन का सेवन करना
- व्यायाम, योग और जिम जैसी चीजों से दूरी बनाना
- गंदे पानी व दूषित भोजन का सेवन करना
- रोगी का शारीरिक रूप से कमजोर होना
- ज्यादा मीठी चीजों का सेवन करना
- ज्यादा लंबे समय तक तनाव की स्थिति में रहना
- रोगी का शारीरिक रूप से कमजोर
- रोगी के शरीर में मोटापा आना
- ज्यादा पेय पदार्थ जैसे कॉफी और चाय आदि का सेवन करना
इसके अलावा भी सीने में जलन की समस्या होने के पीछे काफी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं
सीने में जलन के लक्षण Heartburn symptoms in Hindi
वैसे तो जब भी किसी रोगी को सीने में जलन की समस्या होती हैं. तब उसके सीने में जलन व हल्का दर्द होता हैं. और कई बार उसको बेचैनी भी होने लगती हैं. लेकिन इसके अलावा भी इस समस्या में रोगी के अंदर काफी सारे और लक्षण दिखाई दे सकते हैं. जैसे
- रोगी को खाना खाने के तुरंत बाद सीने में जलन होना
- रोगी को छाती में जलन के साथ-साथ हल्का दर्द होना
- सोने और लेटने के बाद सीने में दर्द की समस्या बढ़ना
- रोगी को खट्टी डकार आना
- रोगी को बेचैनी में घबराहट रहना
- रोगी को बार बार उल्टी आना
- रोगी को लंबे समय तक कब्ज़ की समस्या रहना
- रोगी को सिर दर्द की समस्या होना
- रोगी को थकान और कमजोरी होना
- रोगी का मानसिक संतुलन बिगड़ना
- रोगी का अपनी समस्या को लेकर चिंता में रहना
- रोगी को पेट से संबंधित बीमारियां होना
- रोगी का किसी खास खाद्य पदार्थ को खाने के बाद सीने में जलन अधिक होना
- रोगी को पेट में गैस की समस्या रहना
- रोगी की डकार और पाद आना बंद होना
- रोगी को मुंह में खट्टा पानी आना
इसके अलावा भी अगर आपको बार-बार सीने में जलन की समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तब आपके अंदर काफी सारे और अलग-अलग लक्षण दिखाई दे सकते हैं. क्योंकि जैसे-जैसे समस्या बढ़ती जाती हैं. वैसे ही रोगी के शरीर में काफी बदलाव आते हैं
सीने में जलन की होम्योपैथिक दवा Heartburn Homeopathic Medicine
जब भी आपको सीने में जलन की समस्या उत्पन्न होती हैं. तो यह शुरुआत में आपको हफ्ते में एक या दो बार ही होती हैं. लेकिन धीरे-धीरे समय निकलने के बाद में यह समस्या आपको हर रोज होने लगती हैं.
कई बार यह समस्या आपके शरीर में दूसरी बीमारियां भी पैदा करने लगती हैं. इसलिए आपको इस समस्या के शुरुआत में ही कुछ होम्योपैथिक दवाओं का इस्तेमाल करना चाहिए जो कि आप को इस समस्या से जड़ से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. जैसे
1.नक्स वोमिका (Nux vomica)
नक्स वोमिका (Nux vomica) होम्योपैथिक की एक ऐसी दवा हैं. जो कि आपको काफी सारी अलग-अलग तरह की परेशानियों से छुटकारा दिलाने का काम करती हैं. अगर आप ज्यादा कॉफी चाय शराब और मसालेदार भोजन का सेवन करते हैं.
तब आपको इस दवाई का इस्तेमाल करना चाहिए यह दवा आपको काफी सारी अलग-अलग तरह की समस्या जैसे पेट फूलना, गैस बनना, पेट में दर्द होना , तनाव रहना और भूख कम लगना जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाती है.
2.पल्सेटिला (pulsatilla)
अगर आपको सीने में दर्द, मुंह में सूखापन, मुंह में बदबू आना, बार-बार प्यास लगना, पेट फूलना,, पेट में दर्द होना, खट्टी डकार आना जैसी समस्या उत्पन्न हो रही हैं.
तब आपको होम्योपैथिक दवा पल्सेटिला (pulsatilla) का इस्तेमाल करना चाहिए यह दवा आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.
3. फॉस्फोरस (phosphorus)
फॉस्फोरस (phosphorus) दवाई का इस्तेमाल ज्यादातर उन रोगियों को करना चाहिए जो ज्यादा शराब बीड़ी सिगरेट कोल्ड ड्रिंक जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं. यह दवा आपको बेचैनी, पेट में सूजन पेट, दर्द सीने में दर्द और गैस जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.
4. कार्बो वेजीटेबिलिस (carbo vegetabilis)
बहुत सारे लोगों में सीने में जलन की समस्या होने पर खट्टी डकार आना, छाती में दर्द होना, बार बार उल्टी दस्त की समस्या होना, पेट में गैस बनना और सिरदर्द जैसी समस्याएं होने लगती हैं.
ऐसे रोगियों को होम्योपैथिक दवा कार्बो वेजीटेबिलिस (carbo vegetabilis) का इस्तेमाल करना चाहिए यह दवा आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाती है.
5. आर्सेनिकम एल्बम (arsenicum album)
आर्सेनिकम एल्बम (arsenicum album) होम्योपैथिक की एक ऐसी दवा हैं. जो कि आपको काफी सारी अलग-अलग समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. अगर आपको सीने में जलन, सिर दर्द, पेट दर्द ,थकान, कमजोरी, बेचैनी जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. तब आपको इस दवा का इस्तेमाल करना चाहिए.
इनके अलावा भी काफी सारी और होम्योपैथिक दवाएं आती हैं. जो कि आपको सीने की जलन की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. लेकिन इनमें से किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई सीने में जलन के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.
homeopathic medicine for gerd,acidity homeopathic medicine,homeopathic medicine for acidity,homeopathic medicine for acidity and gas,